Skip to content
TechySeizer
  • Make Money
  • Technology
  • Computer
  • Economy
  • Information
    • Full Form
    • Story Archives
    • Reviews
  • About Us
डीमैट अकाउंट कैसे खोलें | डीमैट अकाउंट खोलने की संपूर्ण जानकारी।

डीमैट अकाउंट कैसे खोलें | डीमैट अकाउंट खोलने की संपूर्ण जानकारी।

by Rahul Verma

Home » Economy » डीमैट अकाउंट कैसे खोलें | डीमैट अकाउंट खोलने की संपूर्ण जानकारी।

दोस्तों इस पोस्ट में आपको Demat Account kaise kholen और डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कितने पैसे चाहिए इसकी जानकारी मिलेगी और अगर आपको शेयर मार्केट के द्वारा पैसा कमाना हैं तो सबसे पहले आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना बहुत जरूरी हैं।

शेयर मार्केट क्या हैं इसकी आपको थोड़ी बहुत जानकारी भी होना चाहिए क्योंकि बिना सही जानकारी के आपके पैसों का नुकसान हो सकता हैं।

डीमैट अकाउंट खुल जाने के बाद आप शेयर को खरीद और बेच सकते हैं यह इसके लिए आज कई सारे प्लेटफार्म इंटरनेट पर मौजूद हैं जिनके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास PAN CARD का होना बेहद जरूरी हैं बिना इसके आप डीमैट अकाउंट नहीं खोल सकते हैं।

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों की संख्या भारत में बीते कुछ सालों में बड़ी हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह हैं की पहले शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए ज्यादा साधन नहीं थे तथा शेयर खरीदने के बाद भी कई सारे दस्तावेज़ कंपनी के द्वारा बनाए जाते थे और शेयर खरीदने वाले के घर भेजने पड़ते थे जो इस बात का साबित होते थे की शेयर खरीदे गए हैं।

लेकिन आज के समय में ऐसा बिल्कुल नहीं होता अब ऑनलाइन ही सारा काम हो जाता हैं और दस्तावेज भी ऑनलाइन ही बन जाते और अब शेयर खरीदना और बेचना काफी सुविधा जनक जो हुआ हैं इसलिए शेयर खरीदने वालों की संख्या बढ़ रही हैं।

Page Contents

  • डीमैट अकाउंट क्या हैं – Demat Account In Hindi
  • डीमैट अकाउंट खोलने के लिए डॉक्यूमेंट – Which Documents are needed to open a Demat account?
  • Zerodha में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?
  • डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कितने रुपए लगते हैं?
  • डीमैट अकाउंट से जुड़े महत्वपूर्ण FAQs
  • 1. डीमैट अकाउंट के लिए Pan Card होना जरूरी हैं?
  • 2. डीमैट अकाउंट खोलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
  • 3. आप एक साथ कितने डीमैट अकाउंट रख सकते हैं?
  • 4. क्या आप डीमैट अकाउंट किसी और के नाम कर सकते हैं?
  • 5. डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कितने रुपए लगते हैं?
  • निष्कर्ष?

डीमैट अकाउंट क्या हैं – Demat Account In Hindi

दोस्तों डीमैट अकाउंट एक वो जरिया हैं जिसके द्वारा आप किसी भी कंपनी के शेयरों को खरीद और बेच सकते हैं बिना डीमैट अकाउंट के आप शेयर खरीद व बेच नहीं सकते है।

जैसे बैंक में पैसा रखने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट का होना जरूरी हैं ठीक उसी प्रकार शेयर को खरीदने या बेचने के लिया डीमैट अकाउंट होना जरूरी हैं इसके द्वारा ही आप किसी भी कंपनी के शेयरों को खरीद व बेच सकते हैं।

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए 300Rs से 900Rs तक लग सकते हैं कई बार अकाउंट खोलते समय ब्रोकर आपसे hidden charge के बदले और भी ज्यादा पैसे ले लेते हैं।

डीमैट अकाउंट में रखे शेयर एक डिजिटल करेंसी की तरह होते हैं जिन्हे आप digitally किसी भी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर भी कर सकते हैं, जैसे बैंक अकाउंट में रखा हुआ पैसा तब तक डिजिटल होता हैं जब तक आप उसे अकाउंट से निकाल न ले।

एक बार अकाउंट से कैश निकलने के बाद वो डिजिटल से फिजिकल हो जाता हैं, अगर आसान शब्दों में कहें तो शेयरों को digitally यानी इलेक्ट्रॉनिक रूप से रखने की सुविधा को ही डीमैट कहते हैं जिसे हम शेयर खरीदने या बेचने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

डीमैट का फुल फॉर्म “Dematerialize” होता हैं, पूरे शेयर को मैनेज करना एक बहुत मेहनत का काम हैं क्योंकि रोजाना हजारों लोग शेयर खरीदते और बेचते हैं इसलिए एक भी रुपए का फेर बदल बड़ा नुकसान कर देता हैं,

लेकिन दुनिया ने इतनी तरक्की कर ली हैं की अब इसके लिए भी कई प्लेटफार्म हैं जहां सब काम ऑनलाइन करना हो चुका हैं जिसकी वजह से हजारों लोग एक साथ शेयर खरीद और बेच सकते हैं और सभी को उनके डॉक्यूमेंट ऑनलाइन प्राप्त हो जाते हैं।

जैसे ही आप किसी भी प्लेटफार्म या ब्रोकर से डीमैट अकाउंट खुलवाते हो तो आपको login ID और password दिया जाता हैं जिससे आप डीमैट अकाउंट में लॉगिन करते हैं और शेयर खरीदना शुरू करते हैं।

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए डॉक्यूमेंट – Which Documents are needed to open a Demat account?

दोस्तों इस आर्टिकल में हम डीमैट अकाउंट Zerodha की मदद से ओपन करना सिखाएंगे तथा यह बताएंगे की आपको Zerodha में अकाउंट खोलने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।

Zerodha एक इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग app हैं जो आपको शेयर खरीदने तथा बेचने की सुविधा प्रदान करता हैं इसके अलावा भी मार्केट में कई सारे app हैं जिनका इस्तेमाल आप डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कर सकते हैं।

जैसा मैंने आपको बताया की इसके लिए आपके पास PAN CARD का होना बेहद जरूरी हैं।

  • Pan Card
  • Aadhar card
  • Cancelled Cheque
  • Signature

Zerodha में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी ये जानने के लिए अब जानते हैं की Zerodha में अकाउंट कैसे खोलें?

Step 1:- सबसे पहले Zerodha की वेबसाइट पर जाइए और “Open an account” पर क्लिक कीजिए

Zerodha Create An Account

अब अपना फोन नम्बर डालिए और “Continue” पर क्लिक कीजिए और OTP आने के बाद वेरिफाई कीजिए।

अब आपको अपना नाम और Email ID डालनी हैं याद रखें की इसमें वही Email ID डालिए जिसका पासवर्ड आपको याद हो क्योंकि वेरिफाई करने के लिए इसमें ईमेल पर एक OTP आता हैं जिसे आपको इसमें डालना होता हैं।

OTP डालने के बाद अब continue पर क्लिक कर दीजिए।

अब आपको अपना PAN CARD डिटेल डालना हैं और नीचे DOB (DATE OF BIRTH) डालना हैं और Continue पर क्लिक कर देना हैं।

Step 2:- अब आपको “Pay account opening fee” दिखेगा मतलब की अकाउंट खोलने के लिए आपको 200₹ पेमेंट करना होगा। आपको जैसे भी ट्रेडिंग करना हैं आप उसी ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए।

ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आप UPI या नेटबैंकिंग किसी से भी बड़ी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं, पेमेंट मैथड सिलेक्ट करने के बाद “Pay & Continue” पर क्लिक कर दीजिए।

Payment करने के बाद अब आपको “Aadhaar KYC” करना हैं इसके लिए आपको “Continue with DigiLocker” पर क्लिक करना हैं और अब आधार नंबर डालना हैं और next पर क्लिक कर देना हैं।

Step 3:- अब बारी हैं पर्सनल डिटेल भरने की जिसमे आपको अपने Father का नाम mother का नाम आदि भर देना हैं।

इसी स्टेप में पर्सनल डिटेल भरने के बाद “Background” का ऑप्शन आएगा जिसमे आपकी सालाना कमाई पूछी जाती है।

इसके बाद “Funds and Securities settlement preference” में यह पूछा गया हैं की आपको फंड्स की रिपोर्ट कब चाहिए, जिसमे पहला ऑप्शन हैं की आपको रिपोर्ट 3 महीने में चाहिए और दूसरा ऑप्शन हैं आपको रिपोर्ट 1 महीने में चाहिए इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार यह ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं।

Step 4:- अब इस स्टेप में आपको अपना बैंक लिंक करना होता हैं।
Step 5:- अब इस स्टेप में आपको “Webcam verification (IPV) का ऑप्शन दिखेगा।

इसमें आपको स्क्रीन पर दिए नंबर को एक खाली पेज पर लिखकर कैमरा के सामने रखना होता हैं और वेरिफाई करना होता हैं। वेरिफाई करने के बाद Continue पर क्लिक कर दीजिए।

Step 6:- अब आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को यहां पर अपलोड करना हैं जैसे

Cancelled Cheque
Signature
Pan Card

इन सभी डॉक्यूमेंट की फोटो खींचकर अपलोड कर सकते हैं और एक व्हाइट पेज पर साइन कर दीजिए और उसको भी अपलोड कर दीजिए।

Step 7:- अब आखिरी स्टेप में आपको eSign करना हैं। इसके लिए आपको eSign वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं जहां आपसे आधार कार्ड नंबर पूछा जाएगा और नंबर पर OTP आएगा उसको भी डाल दीजिए।

इसके बाद आपके सामने आपके डॉक्यूमेंट तैयार होकर आ जायेंगे जिसे आप ध्यान से पढ़ लीजिए और उसमे भी नीचे “Sign Now” का ऑप्शन दिया हैं उसको क्लिक कर दीजिए इसमें फिर से आपको आधार कार्ड से वेरिफाई करना हैं और OTP डालने के बाद आपका अकाउंट successfully खुल जायेगा।

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कितने रुपए लगते हैं?

अगर आप सोच रहे है की Demat अकाउंट को खोलने में आपको काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे तो आप गलत है। आप मात्र 300 से 700 ₹ में बड़ी ही आसानी के साथ Demat Account खोल सकते है और शेयर्स में निवेश करना शुरू कर सकते है।

दोस्तों पहले के समय में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए लगभग सभी लोग ब्रोकर्स के पास जाते थे और वो डॉक्यूमेंट तैयार करते था जिसमे काफी समय और रुपए भी ज्यादा लग जाते थे और उसके बाद अप्रूवल भी लेना होता था।

हालांकि मार्केट में अभी भी शेयर हम बिना ब्रॉकर्स के नहीं खरीद सकते बस अब हमे पता नहीं चलता की शेयर हमने ब्रोकर्स से खरीदे हैं वो ऐसे की अब शेयर के खरीदा और बेचना सब कुछ ऑनलाइन हो गया हैं।

बस बदलवा ये हुआ हैं की पहले हम ब्रोकर के पास जाकर शेयर्स की बिक्री किया करते थे और अब ऑनलाइन करते हैं ब्रोकर से दूर बैठकर लेकिन खरीदते तो ब्रोकर्स से ही हैं इन ऐप की मदद से। क्योंकि अब ब्रोकर्स भी स्मार्ट हो गए हैं और उन्होंने खुद की ऐप बनाली हैं।

Demat account को खुलवाने के लिए आपको वेसे तो मात्र 300 या उससे कुछ ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ते है, पर demat अकाउंट को चलाने के लिए डीपी(DP) आप से कई तरह के फीस लेता है। हर चीज़ के लिए एक अलग फीस होती है। यह फीस अलग अलग कंपनी में अलग अलग हो सकती है।

इसमें सबसे पहले जो फीस चार्ज की जाती है वो होती है अकाउंट ओपनिंग फीस।

इसके बाद अकाउंट को मैनेज करने के लिए जो फीस ली जाती है वो होती है Annual Management फीस. यह फीस कंपनी शुरुआत में ही ले लेती है और साल भर खाते को मैनेज करके उसकी देख रेखा करती है।

Custodian फीस आपके शेयर के नंबर पर निर्भर होती है। या तो कंपनी इसे एक बार में ले लेती है या फिर महीने दर महीने वसूल करती है, फीस लेने की अवधी कंपनी पर निर्भर करती है।

Transaction fees से तात्पर्य है की जब भी कोई शेयर का दो डिमैट अकाउंट में आदान प्रदान किया जाता है तो उसके लिए कंपनी एक शुल्क चार्ज करती है, वो शुल्क शेयर के नंबर अनुसार या उनकी कीमत के अनुसार हो सकता है।

अगर आप बाजार में नए नए है तो आपको ये सलाह दी जायेगी की आप निवेश करने से पहले किसी ब्रोकर से अवश्य सहायता ले।

डीमैट अकाउंट से जुड़े महत्वपूर्ण FAQs

1. डीमैट अकाउंट के लिए Pan Card होना जरूरी हैं?

दोस्तों डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास Pan Card होना बेहद जरूरी हैं बिना इसके आप किसी भी ऐप से डीमैट अकाउंट नहीं खोल सकते।

2. डीमैट अकाउंट खोलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

दोस्तों डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास Pan Card, aadhar card, cancelled Cheque यह डॉक्यूमेंट होना चाहिए।

3. आप एक साथ कितने डीमैट अकाउंट रख सकते हैं?

बैंक अकाउंट की तरह इसके भी आप एक से ज्यादा अकाउंट खोल सकते हैं लेकिन एक कंपनी में आप अधिकतम 3 अकाउंट ही खोल सकते हैं।

4. क्या आप डीमैट अकाउंट किसी और के नाम कर सकते हैं?

नहीं, आप अपना डीमैट अकाउंट किसी को नहीं दे सकते लेकिन उस डीमैट अकाउंट में रखे शेयर आप जरूर किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं इसके बाद वह शेयर उस व्यक्ति के हो जाएंगे जिसको आपने ट्रांसफर किए हैं।

5. डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कितने रुपए लगते हैं?

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको 300₹ से 700₹ तक देने पड़ सकते हैं यह चार्ज कई बार अलग अलग ऐप में थोड़ा अलग होता हैं।

निष्कर्ष?

दोस्तों आज की यह पोस्ट उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं जिसे भी Demat Account kaise kholen | डीमैट अकाउंट खोलने की संपूर्ण जानकारी। इसकी जानकारी नहीं थीं। कई बार लोग डीमैट या शेयर खरीदने के चक्कर में पैसे गवां बैठते हैं इसलिए आज हमने इस पोस्ट में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें स्टेप बाय स्टेप गाइड में समझा दिया हैं।

मुझे पूरी उम्मीद हैं अब आपको बहुत अच्छे से समझ आ गया होगा की डीमैट अकाउंट कैसे खोलते हैं अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला तो आप इसे अपने दोस्तों को भी जरूर रेफर कीजिए।

अन्य पोस्ट पढ़िए –

Cryptocurrency क्या हैं | Cryptocurrency के कितने प्रकार होते हैं?

Mutual Funds क्या है. और इसमें invest कैसे करें.

Share Market kya hai ? शेयर market क्यों जरुरी है?

Paytm से Stock market में इन्वेस्ट कैसे करें

Categories Economy Tags demat account kaise khole, demat account kholne ki process, how to open a demat account
Chhath Puja Kyu Manaya Jata hain | छठ पर्व की शुरुवात कैसे हुई?
Black Friday क्या हैं | Black Friday क्यों मनाया जाता हैं? Black Friday sale 2021
Rahul Verma

Hello friends, I am "Rahul" Author & Founder of TechySeizer.in. If I Talking about my education I am in BSC 3rd year. I love knowing things related to technology and teaching others. Just keep supporting our content, we will keep giving you new information :)

...
Sharing Is Love:

Recent Posts

  • Stromonic Review In Hindi|Stromonic Hosting Price Plan in Hindi
  • Business Ideas 2022 In Hindi | घर से ही शुरू करें बिजनेस और कमाए लाखों
  • बैंक मित्र क्या हैं | बैंक मित्र बनकर कमाए हजारों रुपए | बैंक मित्र योग्यता
  • MSME Full Form In Hindi | MSME registration kaise kare?
  • ICSE Full Form In Hindi | ICSE Board kya hain?

TechySeizer.in एक हिंदी ब्लॉग हैं जहां आपको टेक्नोलॉजी और देश दुनिया की ऐसी पोस्ट पढने को मिलती है जिससे आपको बहुत फायदा होता है हमने अपने ब्लॉग की भाषा को इतना आसान रखा है की कोई भी आसानी से पढ़ कर समझ सके, More…

Instagram Youtube Linkedin Quora

Categories

  • Computer
  • Technology
  • Economy
  • Information
  • Full Form
  • Reviews

About

  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Sitemap

Hosting+Domain 70% OFF

  • HOSTINGER 70% OFF
  • bluehost 66% OFF

Copyright TechySeizer © 2020-2022

We Use Freepik