Paytm से Stock market में इन्वेस्ट कैसे करें

दोस्तों क्या आपको पता है की आप भी घर बैठे स्टॉक market में पैसा इन्वेस्ट कर सकते है, इंडिया का
सबसे बड़ा पेमेंट app आपको ऐसा करने की शक्ति देता है. अगर आप Paytm से Stock market में इन्वेस्ट करना चाहते है
तो आपने Paytm Money के बारे में कहीं से सुना ही
होगा या फिर आप इसको इस्तेमाल भी कर रहे होंगे.

अगर आप स्टॉक market में पैसा इन्वेस्ट करने का सोच रहे है तो आपको ये भी जान लेना चाहिए की सबसे अच्छा और सुरक्षित app कौन सा है क्यूंकि आज कल market में बहुत सारे फ्रॉड app भी मौजूद है.

सबसे पहले अगर किसी को स्टॉक market के बारे में नही
पता है तो बहुत ही थोड़े में समझा देता हूँ.

शेयर मार्केट क्या है ? शेयर market क्यों जरुरी है?

Mutual Funds क्या है. और इसमें invest कैसे करें.

शेयर क्या होते है

Stock Market और Share Market या फिर Equity Market इन तीनो का एक ही मतलब होता है आप किसी कंपनी के शेयर खरीद सकते हो या बेच सकते हो. सरल भाषा में समझाऊ तो किसी कंपनी में कुछ परसेंट हिस्सेदारी खरीदना ही शेयर कहलाता है , और जो व्यक्ति किसी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदता है उसे शेयरहोल्डर या फिर स्टॉक होल्डर कहा जाता है. मान लो आपने रिलायंस कंपनी में 20% शेयर्स खरीदें, तो आप भी रिलायंस कंपनी के थोड़े से मालिक बन गये हो, अब रिलायंस कंपनी को जितना फायदा या नुकसान होगा वो आपको भी मिलेगा.

एक कंपनी के हर शेयर की कीमत बराबर होती है. अगर
कंपनी की वैल्यू एक लाख है तो एक रूपए के एक लाख शेयर भी बना सकती है या फिर 50 पैसे के दो लाख
शेयर भी बना सकती है लेकिन सब बराबर होंगे.

Paytm से Stock market में इन्वेस्ट कैसे करें

दोस्तों ये तो आपको भी पता है अब बहुत सारे app मौजूद
है लेकिन हम सभी app को छोड़कर paytm को इस्तेमाल क्यूँ करे, क्यूंकि अगर हम online कुछ कर रहे है
तो हमें सिक्योरिटी का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है इसलिए स्टॉक market में इन्वेस्ट करने से पहले आइये Paytm
Money के फीचर के बारे में बात कर लेते है.

Competitive Pricing

अगर आप इस app में कैश Delivery Trade करते है तो आपको कुछ भी पैसा नहीं देना होगा लेकिन अगर आप intraday trade या फिर day trading करते है तो इसके लिए 10 रूपए देंगे होंगे।

Simple and Smart Search

इसमें सबसे खास बात है कि दूसरे ऐप की तरह आपको इसमें ticker name याद रखने की जरूरत नहीं है आप कोई भी कंपनी डायरेक्ट उसके नाम से search कर सकते हो।

Hassle-free Account Opening

Stock मे इन्वेस्ट करने वालों की सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये होती है कि उन्हें अपना अकाउंट Verify करवाने में बहुत
दिक्कत होती है क्यूंकि आपको अपने documents भी भेजने होते है लेकिन Paytm money में ऐसा नहीं है
इसमें आपको Paperless Account open करने के ऑप्शन मिलता है।

One App For all Needs

अब आपको अलग अलग प्लान जैसे Long investment, stock Trading या फिर मार्केट रिसर्च के लिए अलग अलग ऐप रखने की कोई जरूरत नहीं है, इस app में ही सारे फीचर मिल जाते है।

Smart Notification

अगर आप स्टॉक में पैसा लगा रहे है तो आपको उस कंपनी के शेयर की वैल्यू टाइम के साथ पता होना चाहिए तभी आपको फायदा होगा, और बाकी ऐप में आपको बार बार ऐप खोलकर देखना होता है कि अभी शेयर कि value क्या है लेकिन Paytm money में स्मार्ट Notification का ऑप्शन मिल जाता है जिसमें 50 स्टॉक के बारे में जानकारी आसानी से मिल जाती है।

Stock Performance & Fundamental

पैसा इन्वेस्ट करने से पहले जरूरी है कि आप उस कंपनी की Financial Status के बारे में अच्छे से जान लें,
ऐसा ना हो कि आपको बहुत बड़ा नुकसान हो जाए।

Data Privacy

इस ऐप में आपको बैंक लेवल की सेक्योरी मिल जाती है जिससे आप बेफिक्र होकर पैसा लगा सकते है।

Paytm Money

सबसे पहली बात तो आप इस App को Play Store या वेब से डाउनलोड कर सकते हो, अगर आपने इससे पहले Paytm Wallet App का इस्तेमाल किया है तो आपको पता होगा कि Paytm Wallet app में आपको स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने का कोई भी ऑप्शन देखने को नहीं मिलता।

Paytm Money के लिए आपको कोई भी नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है आपके Paytm Wallet वाले
अकाउंट कि id password से ही आप लॉगिन कर सकते है। आपको बस इसके लिए Paytm KYC करवाना है और
आप इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते है, इसमें आपको सभी top Funds की जानकारी मिल जाती है। इसी ऐप की
मदद से आप Mutual Fund में भी इन्वेस्ट कर सकते हो।

नोट:- Paytm Money app में अकाउंट बनना बेहद आसान है और उसमे सभी फीचर मिल जाते है, बस आपको इसमें Filter की मदद से अपनी इन्वेस्टमेंट के हिसाब से कंपनी चेक करना है और सीधे पैसा लगाना है।

निष्कर्ष

दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है अब आप ये पोस्ट पढ़ने के बाद स्टॉक या फिर Mutual Fund में बड़े आसानी
के साथ इन्वेस्ट कर सकते है। बस आपको किसी भी कंपनी के शेयर देखना है और उसकी history देखना है।
अगर आपको शेयर मार्केट और Mutual fund अच्छे से समझना है तो आप नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़ सकते है।

अब आपको समझ में आ गया होगा की Paytm se Stock Market में कैसे इन्वेस्ट करे, अगर आपका कोई
सवाल है तो आप बेझिझक कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।