[2021] PCS Full Form | PCS अधिकारी कैसे बनें | PCS syllabus

आज की पोस्ट के हम जानेंगे की PCS full form तथा PCS अधिकारी कैसे बनें? दोस्तों हमारे भारत
में PCS अधिकारी को बहुत सी सम्मानिय पद माना जाता है अब क्योंकि PCS से आप राज्य के
विभिन्न बड़े पदों पर नियुक्त हो सकते हो जैसे एसडीएम, डीएसपी, जिला खाद्य वितरण अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर, एआरटीओ इसलिए यह परीक्षा कठिन होती है।

राज्य सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में हर साल हजारों लोग शामिल
होते है क्योंकि सब चाहते है की उन्हे सरकारी नौकरी मिले इसलिए विद्यार्थी जमकर मेहनत करते है।

चाहे PCS की परीक्षा हो या किसी अन्य क्षेत्र में लक्ष्य को पाना अगर आपको सही मार्गदर्शन नहीं
मिलता तो लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल हो जाता हैं इसी सोच के साथ हमने इस आर्टिकल को लिखा
जिसमें आप जानेंगे कि PCS kya hota hai और PCS ki taiyari kaise kare?

PCS full form?

इसका फुल फॉर्म “Provincial Civil Service” होता है।

PCS क्या है?

पीसीएस “राज्य सेवा आयोग” द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा है जिसकी मदद से राज्य के विभिन्न पदों की नियुक्ति की जाती है, इसका पूरा कंट्रोल राज्य सरकार के पास होता है। एक बार PCS में भर्ती होने के बाद दूसरे राज्य में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है।

राज्य में बहुत से बड़े पदों की भर्ती PCS की सहायता से की जाती है इसमें एसडीएम, डीएसपी, जिला खाद्य वितरण अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर, एआरटीओ जैसे बड़े पद शामिल होते है। चाहिए अब PCS के लिए योग्यता कितनी होती चाहिए इसकी बात करते है?

PCS के लिए योग्यता?

PCS का फॉर्म या किसी भी कॉम्पेटिटेव एग्जाम की कुछ उम्र लिमिट होती है जिसके अंदर ही आपको आवेदन देना होता है, इसके लिए आपकी क्वालिफिकेशन भी बहुत बड़ा रोल निभाती है चलिए अब PCS ke liye Yogyata के बारे में बात करते है।

1. PCS ke liye Qualification in Hindi?

आवेदन देने के लिए परीक्षार्थी के पास किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री होना आवश्यक है।

ब्लैक फंगस क्या है? ब्लैक फंगस कैसे होता है?

2. PCS ke liye age?

PCS की तरह ही लगभग सभी परीक्षाओं में उम्र की कुछ लिमिट होती है ताकि उसी दायरे में आवदेन
प्राप्त हो। PCS ke liye Age इसमें सबसे न्यूनतम उम्र 21 है और अधिकतम उम्र 40 हैं, हालांकि कुछ
आरक्षित वर्ग के लिए उम्र में छूट भी निर्धारित की गई है।

PCS अधिकारी कैसे बनें?

जैसा हमने आपको पहले बताया कि PCS की परीक्षा राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है तथा आपको पीसीएस अधिकारी बनने के लिए यह परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी हैं। यह परीक्षा 3 स्तर पर आयोजित की जाती है प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और आखिर में इंटरव्यू।

तीनों परीक्षाओं का सिलेबस निर्धारित होता है जिसे आपको पढ़कर उत्तीर्ण करना होता है। ध्यान रखें यह परीक्षा में लाखों लोग बैठते है लेकिन महज कुछ ही आगे निकल पाते है इसलिए तैयारी इतने अच्छे से करें की आप उत्तीर्ण हो सकें।

PCS का सिलेबस

चलिए अब बात करते है की PCS syllabus in Hindi। आप सिलेबस या अन्य जानकारी के लिए राज्य सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है।

1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

PCS की प्रारंभिक परीक्षा में राज्य सरकार ने कुछ संशोधन किए हैं इसमें अभी तक सामान्य आध्यान
के 200-200 अंक के पेपर होते थे लेकिन अब 200-200 अंक के 4 पेपर होते है मतलब कुल 800 नंबर के पेपर।

जबकि इसमें हिंदी और निबंध के प्रश्न पत्रों में किसी भी तरह का संशोधन नही किया गया है, यह पहले
की तरह 150-150 अंकों का ही रहेगा। Objective Subject के अंतर्गत अभी तक दोनों Subjects के 200-200 अंकों के दो-दो
प्रश्न पत्र होते थे,

ATM Full Form In Hindi | एटीएम का फुल फॉर्म क्या है?

School Full Form In Hindi | स्कूल फुल फॉर्म इन हिंदी?

[2021] News Full Form In Hindi | न्यूज़ फुल फॉर्म इन हिंदी?

संशोधन के बाद इसमें एक ही Objective Subject होगा। Objective Subject में
200-200 अंकों के दो ही प्रश्न पत्र रह जायेंगे, Objective Subject में चिकित्सा विज्ञान को सम्मिलित किया गया है।

पेपर 1st

सामान्य अध्ययन

राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं
प्राचीन भारत
मध्यकालीन भारत
आधुनिक भारत
भारतीय धार्मिक आन्दोलन
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
भारत और विश्व भूगोल
भारतीय राज व्यवस्था और प्रशासन संविधान

पेपर 2nd

सामान्य तर्कशक्ति अध्ययन

कम्युनिकेशन स्किल्स और इंटरपर्सनल स्किल्स
तर्कशक्ति और विश्लेषण क्षमता
निर्णय क्षमता और समस्या हल
सामान्य मानसिक योग्यता
10वी क्लास के स्तर तक की प्रारंभिक गणित, अंक-गणित, बीज-गणित, ज्यामिति और सांख्यिकी
10वी क्लास के स्तर तक की सामान्य अंग्रेजी

2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

मुख्य परीक्षा में संशोधन के बाद इस Pattern के आधार पर परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा।

हिंदी – 150 अंक
निबंध – 150 अंक
1 सामान्य अध्ययन 1 – 200 अंक
2 सामान्य अध्ययन 2 – 200 अंक
3 सामान्य अध्ययन 3 – 200 अंक
4 सामान्य अध्ययन 4 – 200 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर (Objective Subject) 1 – 200 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर 2 – 200 अंक

3. इंटरव्यू

PCS का इंटरव्यू पहले 200 अंकों का होता था जिसे घटाकर 100 अंक कर दिया गया हैं। इंटरव्यू में आपके नॉलेज और किसी भी विषय में आपकी कितनी पकड़ है तथा विपरीत परिस्थितियों में आपके निर्णय लेने के तरीकों को परखा जाता हैं जिसके आधार पर आपको अंक दिए जाते है।

किसी भी इंटरव्यू में सबसे बड़ा प्रश्न होता है की आप इस सर्विस में क्यों आना चाहते हो कई लोग यहां घबरा जाते है लेकिन आपको खुद पर विश्वास रखना चाहिए और शांत मन से जवाब देना चाहिए।

इंटरव्यू लेने वाले आपके बायोडेटा तथा सामान्य ज्ञान के अनुसार भी प्रश्न पूछते है जिसके लिए आपको खुद को तैयार रखना चाहिए हमेशा कोशिश करें की सवालों के सीधे सीधे जवाब दें।

PCS के लिए विषय?

PCS me puche gye question इन विषयों के आधार पर पूछे जाते हैं, हम आपको विषयों की पूरी सूची दे रहे है।

इतिहास
भूगोल
भौतिकी
रसायन विज्ञान
जीवविज्ञान
कृषि
अर्थशास्त्र
गणित
वनस्पति विज्ञान
कानून
पशुपालन और चिकित्सा विज्ञान
राजनीति विज्ञान और अन्तराष्ट्रीय संबंधित
वनस्पति विज्ञान
दर्शनशास्त्र
सामाजिक विज्ञान
प्रबंधन
संविधान

PCS अधिकारी की सैलरी कितनी होती है?

यह सवाल अक्सर लोग पूछते ही की PCS ki salary kitni hoti hai? एक PCS अधिकारी की महीने की तनख्वाह 15,600 से 67000 हज़ार रुपए होती है इसके साथ उसे रहने के लिए घर, गाड़ी, तथा उसकी आवश्यकता के अनुसार सुविधा प्रदान की जाती है।

PCS Post Detail

PCS की पोस्ट डिटेल इस प्रकार है,

Assistant Account Officer (Treasury)
Commercial Tax Officer
District Monitor Welfare Officer
District Food Marketing Officer
Assistant Commissioner (Commercial Tax)
Executive Officer (Panchayati Raj)
Nayab Tehsildar
Deputy Superintendent Of Police
Deputy Collector
Executive Officer (Nagar Vikas)
Block Development Officer (BDO)
Assistant Registrar (Corporate Office)

PCS की वैकेंसी कब आयेगी?

अभी कोरोना का माहौल है इसलिए सरकार ने लगभग सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है इसलिए अभी PCS परीक्षा की कोई तारीख नहीं आई है लेकिन इसकी तारीख या कोई नोटिफिकेशन जुलाई के पहले हफ्ताह में आ सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको मेरी इस पोस्ट PCS Full Form | PCS ki taiyari कैसे करें इससे जरूर कुछ सीखने को मिला होगा। अभी समय कोरोना का है इसलिए उम्मीद बेहद कम है की आने वाले समय में यह परीक्षा हो।

लेकिन जिन्हे उत्तीर्ण होना है उनके लिए यह खास अवसर है इसलिए इस फ्री टाइम को व्यर्थ मत कीजिए और खूब मेहनत कीजिए ताकि आप उत्तीर्ण हो जाएं।

मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर भेजें जिन्हे यह परीक्षा देना हो तथा अगर आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा हैं तो आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

PCS से जुड़े FAQ

PCS अधिकारी कई तरह के होते है तथा उनके पद के अनुसार उनका काम भी अलग अलग होता है लेकिन उन्हें law and order को बना कर रखना होता है।

  1. Assistant Employment Officer
  2. District Food Marketing officer
  3. Assistant Sugar Commissioner
  4. Deputy Secretary Madhyamik Shiksha
  5. Statistical Officer
  6. District Handicapped Welfare Officer
  7. District Youth Welfare and Pradesh Vikas Dal Officer
  8. District Backward Class Welfare Officer
  9. Commercial Tax Officer
  10. District Commandant Home guards
  11. Jail Superintendent
  12. Assistant Commissioner (Commercial Tax)
  13. Designated Officer
  14. Senior Lecturer Diet
  15. District Programme Officer
  16. Assistant Labor Commissioner
  17. Assistant Director Industries (Marketing)
  18. Assistant Controller (Legal Measurement) (Grade-1)
  19. District Audit Officer (Rev. Audit)
  20. District Administrative Officer
  21. District Cane Officer, U.P. Ag. Service Group “B” (Dev. Branch)
  22. District Horticulture Officer Grade-1/Supdt. Govt. Garden
  23. District Horticulture Officer Grade-2
  24. District Probation Officer
  25. Assistant Prosecuting Officer (Transport)
  26. Sub Registrar
  27. Regional Employment Officer
  28. Accounts Officer (Local Bodies)
  29. Executive Officer Grade-l/Assistant Nagar Ayukta
  30. Assistant Employment Officer
  31. District Handicapped Welfare Officer
  32. Manager (Marketing and Economic Survey) Small Industries
  33. Manager (Credit) Small Industries
  34. Superintendent Jail. Passenger/Goods Tax Officer
  35. Additional District Development Officer (Sw) ADDO
  36. Supply Officer Grade-2
  37. Accounts Officer (Nagar Vikas)
  38. Block Development Officer BDO
  39. Executive Officer (Nagar Vikas)
  40. Sugar Commissioner
  41. Cane Inspector and Assistant
  42. District Social welfare Officer DSWO
  43. Assistant Regional Transport Officer
  44. District Panchayat Raj Officer
  45. District Savings Officer
  46. Deputy Collector
  47. Deputy Superintendent of Police DSP
  48. District Commandant Home guards
  49. Naib Tehsildar
  50. District Backward Class Welfare Officer
  51. Area Rationing Officer
  52. Deputy Secretary (Housing and Urban Planning)
  53. EOPR
  54. Assistant Commissioner (Commercial Tax) ACCT
  55. District Food Marketing Officer
  56. Commercial Tax Officer
  57. Treasury officer/Account officer (Treasury)
  58. Accounts Officer (Treasury)

Yes PCS अधिकारी को रहने के लिए घर और गाड़ी दी जाती है तथा सुविधा के अनुसार कर्मचारी भी दिए जाते है

जी है!! PCS में इंटरव्यू होता है वहां पर आप कैसे निर्णय लेते है उस पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।

PSC अधिकारी बनने के लिए आपसे पास बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है बिना इसके आप PCS एग्जाम के लिए आवेदन नहीं दे सकते, इसमें 3 चरण होते है जिसे पास करके आप पीसीएस अधिकारी बन जाओगे।

1 thought on “[2021] PCS Full Form | PCS अधिकारी कैसे बनें | PCS syllabus”

Comments are closed.

" target="_blank" rel="nofollow">