व्हाइट फंगस क्या है | White Fungus ke lakshan kya hai?

दोस्तों अभी कुछ दिनों पहले ही ब्लैक फंगस ने कई लोगों को चपेट में लिया था और लोग अभी उसी
से उभर नहीं पाए है और एक नए इन्फेक्शन ने दस्तक दे दी है इसका नाम white Fungus हैं
डॉक्टर्स ने इसे ब्लैक फंगस से भी ज्यादा खतरनाक बताया है इसलिए आज आपको व्हाइट फंगस क्या
है | White Fungus ke lakshan kya hai?
इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए तभी आप अपनी फैमिली को सुरक्षित कर पाएंगे।

व्हाइट फंगस कैसे फैलता है और शरीर को कैसे नुकसान पहुंचा सकता है हम आपको इसके बारे में
सब कुछ बताएंगे। कोरोना ने बीते 2 साल में सब कुछ बदल कर रख दिया है और इसी वजह से लोग
आजकल अपनी सेहत पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद हजारों लोगों की मौत हो
रही है। आइए इसके बारे में अब डिटेल में समझते है। पहले समझते है ब्लैक फंगस क्या होता है?

ब्लैक फंगस क्या है?

मानव शरीर अंदर से कितना पेचीदा है या हम सभी जानते है और हमारा शरीर में इतनी शक्ति होती है की किसी भी चोट या बीमारी से लड़ सकता है और उसे ठीक कर सकता है,

लेकिन समस्या तब होती है जब एक दम नया इन्फेक्शन शरीर में हमला करता है जिसके बारे में हमारी बॉडी को कुछ पता ही नहीं होता। फिर वही होता है जिसके लिए शरीर बना है जैसे ही कोरोना होता है हमारा शरीर उससे लड़ना शुरू कर देता है और उस वायरस को मारने की कोशिश करने लगता है।

बीमारी नई होने की वजह से शरीर ढंग से कोरोना को मार नहीं पता और खुद को ही नुकसान पहुंचाना
शुरू कर देता है जिसकी वजह से लोगों का हार्ट तक फेल हुआ है, इसी परेशानी को दूर करने के
लिए डॉक्टर ऐसे मरीज को स्टीरॉयड देते है जो बहुत सीरियस है स्टीरॉयड शरीर की लड़ने की शक्ति
कम कर देता है जिसकी वजह से उन्हें ऑक्सीजन देना पड़ता है और वेंटीलेटर पर रखना पड़ जाता है।

ऑक्सीजन जब दिया जाता है तो नाक के आसपास नमी हो जाती है और यही से ब्लैक फंगस पनपने
लगता है और यह नाक के द्वारा गले और आखों में फ़ैल जाता।

White Fungus क्या है?

व्हाइट फंगस को ब्लैक फंगस का नया वेरिएंट बताया जा रहा है और यह पटना के 4 मरीजों को संक्रमित कर चुका है। बताया जा रहा है की पटना के जिन 4 मरीजों को यह इन्फेक्शन हुआ उनकी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी इसके बावजूद उन्हें व्हाइट फंगस हुआ इसलिए डॉक्टर ने इस पर चिंता भी जताई है।

व्हाइट फंगस कौन सी बीमारी है?

यह एक इन्फेक्शन है जो ब्लैक फंगस का एक दम नया वेरिएंट है जो नमी वाली जगह पर पाया जाता है और शरीर में घुसने के बाद शरीर के अन्य हिस्सों में पहुंच जाता है।

White Fungus के लक्षण?

“Center of Disease Control and Prevention (CDC)” का कहना है की व्हाइट फंगस के लक्षण अलग अलग बॉडी में तथा इन्फेक्शन शरीर के किस हिस्से में पहुंचा है इसके मुताबिक अलग अलग लक्षण देता है लेकिन कुछ कॉमन लक्षण हैं जिससे आप व्हाइट फंगस होने की पहचान कर सकते हैं।

1. शरीर के किसी भी हिस्से में अचानक दर्द पैदा हो सकता है अगर आपको कोरोना हुआ है या
ठीक हो गए है तो आपको कुछ हफ्तों तक खास ध्यान देना चाहिए।
2. अगर यह इन्फेक्शन लंग्स में होता है इससे खासी, सांस में कमी, सीने में दर्द और बुखार आ सकता है।
3. सर दर्द होना, घुटनों में दर्द आदि इसके लक्षण हो सकते हैं।

व्हाइट फंगस कैसे फैलता है?

ब्लैक फंगस की ही तरह यह इन्फेक्शन भी शरीर में नमी के कारण फैलता है और कई हिस्सों में पहुंच
जाता है, जिन लोगो को डायबिटीज या HIV की समस्या है तो उन्हें इससे खास ध्यान रखना चाहिए।

क्या व्हाइट फंगस ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है?

डॉक्टर्स और एक्सपर्ट का यह कहना है की यह इन्फेक्शन ब्लैक फंगस से भी ज्यादा खतरनाक है क्योंकि ब्लैक फंगस में नाक से होकर गले और आंखो तक पहुंचता है और फिर दिमाग में पहुंच जाता हैं लेकिन व्हाइट फंगस में सिर्फ लंग्स नहीं वल्कि व्हाइट फंगस से नाखून, स्टोमक, स्किन, किडनी, ब्रेन, प्राइवेट पार्ट और मुंह में यह इन्फेक्शन हो सकता है।

White Fungus से किसको परेशानी होगी?

व्हाइट फंगस के लक्षण कोरोना जैसे ही है इसलिए नॉर्मल टेस्ट ने इसका पता नहीं चलता लेकिन यह
इन्फेक्शन HRCT टेस्ट से डिटेक्ट हो सकता हैं। व्हाइट फंगस का सबसे ज्यादा खतरा ऐसे मरीजों को हैं जिन्हे डायबिटीज, HIV जैसी
बीमारी है और जिनका शरीर कमजोर है।

व्हाइट फंगस का खतरा उन्हें भी है जिसे बहुत अधिक मात्रा में स्टीरॉयड दिया गया हो और जो
वेंटीलेटर पर हो।

व्हाइट फंगस से बचने के उपाय?

White Fungus से बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है की आप प्रोटेक्टिव क्लॉथ, मास्क, और शर्ट की आस्तीन को नीचे करके रखें क्योंकि यह इन्फेक्शन ज्यादातर पेड़ पैधो में पाया जाता है इसलिए किसी भी पेड़ को न छुएं और अगर आपको कहीं चोट लगी है या खून निकल रहा है तब तो आपको और भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।

अगर आपको थोड़ा भी सांस लेने में तकलीफ या किसी और तरह की दिक्कत हो रही है तो बिना
किसी देरी के डॉक्टर को दिखाएं।

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे उम्मीद हैं आपको इस पोस्ट से यह सीखने को मिला होगा की व्हाइट फंगस क्या है |
White Fungus ke lakshan kya hai?
किसी भी समस्या के समय सबसे जरूरी है की आप
शांत रहे और उस चीज की एक दम सही जानकारी रखें, कभी कभी लोगों को सिर्फ गलत जानकारी के
साथ गलत दवाई लेने की वजह से हुई है।

किसी को भी कुछ बताने से पहले खुद उस बारे में जानें इसलिए हमने आपके लिए यह पोस्ट बनाई
ताकि आपको गलत खबर न मिले और सही जानकारी मिल सके। इस पोस्ट को अपने फैमिली
मेंबर और दोस्तों को जरूर शेयर करें।