Photo Achhi kaise banaye | Best Photography tips in Hindi

दोस्तों आज कल शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसको फोटो खींचाने का शौक नहीं होगा, वैसे भी आज कल इतने महंगे फोन आते है जिसमे 108 एमपी तक कैमरे पहुंच चुके है जिससे वास्तव में काफी अच्छी फोटो आती है लेकिन हम थोड़ी सी और ज्यादा अपनी फोटो को अच्छा बनाने के बारे में सोचते रहते है। इसलिए आज की मेरी पोस्ट Photo Achhi kaise banaye | Best Photography tips in Hindi आपको जरूर पढ़नी चाहिए।

ज्यादातर हम जब भी फोटो खींचाते है यही सोचते है कि मेरी फोटो सबसे अच्छी आनी चाहिए तथा कभी कभी तो हम सिर्फ फोटो के लिए ही महंगा फोन ले लेते है लेकिन आपको कोई भी महंगा फोन लेने की जरूरत नहीं है

क्यूंकि इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको कुछ टिप्स दूंगा जिससे कई अपनी फोटो को बेहतर बना सकते है अगर आपके पास कोई फोन है तो उससे ही काम हो जायेगा, मार्केट में आजकल फिल्टर के लिए बहुत सारे ऐप मौजूद है बता दें की यह फिल्टर केवल फोटो को डिटेल को हाइड कर देते है,

डिटेल हाइड करने के बाद उस ऐप में ही कुछ ऐसे फिल्टर मौजूद होते है जिन्हे आप द्वारा खींची हुई फोटो के साथ जोड़ दिया जाता है और आप जब देखते जो तो फोटो थोड़ी बेहतर होती है क्यूंकि इसमें इतना ज्यादा डिटेल कैप्चर नहीं होती है, फोटो में फिल्टर इतनी ज्यादा स्पीड से जोड़ा जाता है की फोटो खींचने वालों को समझ ही नहीं आता की कब उसमे फिल्टर लग गया है।

वैसे ज्यादातर लोग सही फोटो खिचने को एक कला बोलते है क्यूंकि उसी कैमरे से हर कोई सही फोटो नहीं निकाल पाता है इसलिए आपने देखा होगा कि मार्केट में बहुत टाइप के कैमरे होते है लेकिन हर कोई फोटोग्राफर नहीं बन पाता है, यह पोस्ट Photo Achhi kaise banaye | Best Photography tips in Hindi आपको जितना पता होना चाहिए इस पोस्ट के जब जानने को मिलेगा।

अगर कैमरे है तो उसी को इस्तेमाल करें

जैसा मैंने आपको पहले बताया कैमरा अब उतना ज्यादा जरूरी नहीं बचा है क्यूंकि मार्केट में अब इतने सारे कैमरे और उसके एक्सेसरीज उपलब्ध है लेकिन अब बढ़िया फोटो के लिए सभी को नहीं खरीद सकते ।

कोई व्यक्ति नए और महंगे कैमरे से भी सही फोटो नहीं निकाल पाते और कोई कोई पुराने कैमरे का इस्तेमाल करके ही ऐसी फोटो निकालते है जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाता है, इसलिए फोटो कैसे निकालते है आपको इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके अंदर स्किल होनी बहुत ज्यादा जरूरी है बिना इसके आप किसी भी काम को ढंग से नहीं कर पाएंगे इसलिए आपको इसके बारे में भी सोचने की जरूरत है क्यूंकि अगर स्किल और किसी भी काम को करने कि लगन होगी तो सारे काम हो जाते है।

कंपोजिशन पर काम करें

बहुत से लोग फोटोग्राफी में फैल इसलिए भी हो जाते है क्यूंकि वो बस बिना सोचे समझे बेहतरीन फोटो निकालने लग जाते है अगर आप भी ऐसा करते हो तो आप ज्यादा दिनों तक मेहनत नहीं कर पाओगे, सबसे अच्छी फोटो निकालने के लिए खुद को ढंग से जानिए तथा यह सोचिए की क्या यह फोटो किसी को सच मे पसंद आएगी।

फोटो निकालते वक्त इस बात को भी ध्यान रखे की फोटो में इंपॉर्टेंट एजेस कट न हो तथा उसका हॉरिजॉन्टल लेवल भी बना कर रखें और कोशिश करें की फोटो निकालते समय किसी भी चीज से डिस्ट्रैक्ट न हो,

हो सकता है आपकी पहली फोटो खराब आए दूसरी फोटो खराब आए लेकिन एक्सपेरिमेंट करना बंद न करें एक ऐसा समय भी आयेगा जब आप एक ही शॉट में परफेक्ट फोटो निकालना सीख जाएंगे।

लाइट का विशेष ध्यान रखें

किसी भी फोटो में लाइट जान डालने का काम करती है लेकिन किसी किसी फोटो में लाइट की जरूरत नहीं होती,
फोटो निकालते वक्त अगर सही लाइट मिल जाए तो फोटो एक बार में ही परफेक्ट सा सकती है।

इसलिए हमेशा कोशिश करें की सही लाइट हो या फिर अगर आप स्टूडियो वगेरह में शूटिंग करते है वहां पर भी सही लाइट का इस्तेमाल करें।

सही से फोकस करें

फोन या फिर कैमरे में फोकस इसलिए दिया जाता है क्यूंकि फोकस के द्वारा हम कैमरे को यह समझने की कोशिश करते है की हमें किस ऑब्जेक्ट की फोटो निकलना है तथा किसी ब्लर करना है।

अगर आप सही से फोकस नहीं करेंगे तो न तो सही फोटो आएगी न ही उसमे कोई ऑब्जेक्ट सही से दिखेगा।

टाइम दीजिए

बहुत बार ऐसा भी होता है कि हमें बहुत जल्दी में किसी की फोटो निकालती होती है वहां हम ढंग से फोकस या कैमरे को सेट भी नहीं कर पाते, अलग आप भी अपनी आंखो से गोल गोल घूमकर देखने की कोशिश करेंगे तो आपको कोई भी ऑब्जेक्ट सही से नहीं दिखेगा।

उसी तरह कैमरे के लिए भी जरूरी है कि उसका फोकस तथा उसको सही से सेट किया जाए अगर आप फोन में फोटो निकालते है तो आप फिल्टर वाले ऐप को इस्तेमाल करने से बचें क्यूंकि ऐसे ऐप फोटो की डिटेल को हाइड तो करते ही है इसके ही साथ फोटो की साइज भी कम कर देते है।

जिससे यह होता है की 1-2 लोगो को फोन भेजने से ही फोटो एक दम रेड्डी तथा उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है, नॉर्मल ऐप का ही इस्तेमाल करें लेकिन एक सही लिए और कैमरे को अपने फेस के हिसाब से सही से सेट करें। फिर देखिए आपकी फोटो अच्छी कैसे नहीं आएगी।

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया की Photo Achhi kaise banaye | Best Photography tips in Hindi
वैसे मैं कोई प्रोफेशनल फोटोग्राफर तो बिल्कुल नहीं हूं लेकिन यह जो मैंने आपको इस पोस्ट में टिप्स बताई है वह बहुत कॉमन है तथा इसे करने से ही फोटो अच्छी आती है।

इस फोटो को अपने ऐसे दोस्तो को भेजिए जिन्हे फोटो लेने का बेहद शौक है अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमसे कॉमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर पूछे, शायद आपके कॉमेंट करने से आपके साथ साथ दूसरों की भी मदद हो सके तथा इस पोस्ट को एक दम अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

1 thought on “Photo Achhi kaise banaye | Best Photography tips in Hindi”

Comments are closed.