ECC Memory क्या होती है ? Computer Memory क्या होती है ?

Today’s Topic:- What is ECC Memory ?
ECC Memory Kya hoti hai ?

Friends क्या आपने कभी ये सोचा कि जो भी Photos या Videos हमने Facebook या Cloud Storage
पर Save किए हुए है वह कभी Delete क्यों नहीं होते उसकी कभी Size क्यों नहीं ख़राब होती, क्युकी आपने
देखा होगा अगर आपने कोई Photo Facebook पर 5 साल पहले Upload की थी तो वो आज भी वैसी ही रहती है
जैसी पहले थी तो खराब क्यों नहीं होती।

क्या आपने कभी ये सोचा कि Facebook, Google इनके Server में कौन सी मेमोरी लगती है जिससे कोई भी Data
कभी भी खराब नहीं होता, और अगर आपके पास कंप्यूटर है तो अपने अक्सर देखा होगा आप बहुत जरूरी
काम कर रहे हैं और अचानक आपका कंप्यूटर Reset हो जाए तो सब काम खराब हो जाएगा लेकिन Facebook,
Google और जो बड़ी बड़ी Cloud Storage होते है उनमें ये Problem क्यों नहीं आती।

Friends क्युकी वो लोग हमारी तरह नॉर्मल मेमोरी का इस्तेमाल नहीं करते उनके System में ऐसी मेमोरी लगी होती है
जो आपके Media को हमेशा वैसा हा ही रखती है। उनके सिस्टम में ECC Memory लगाई जाती है ताकि सिस्टम में
कोई प्रॉब्लम ना आए, ये ECC Memory क्या है कैसे काम करती है और इतनी महंगी क्यों होती है ये सब मैं आपको
इस पोस्ट में बताने वाला है उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आएगी।

Also Read:- Cache Memory Kya Hoti Hai

ECC Memory Kya hoti hai ?

इसका Full Form होता है “Error Correction Code” इसका मतलब कि जो भी Error होता है
ये उसको Correct करने का काम करती हैं यानी कि जिस सिस्टम के अंदर ये ECC RAM लगी हुई है
और आप कोई भी Data Process कर रहे है तो उसके ये check करते हुए अंदर भेजती है और जब
आप उस Data को लेते है तो उसी Form में Correct करती हुई आपके सामने लाती है जिससे अगर
किसी फाइल में कुछ Error होता है तो वह आप तक आने से पहले ही Solve कर लिया जाता है।
इसकी स्पीड इतना ज्यादा होती है कि आपको पता भी नहीं चलता इसके पिछे क्या हो रहा है।

ECC Memory Kaise Kaam krti hai ?

आपको पता ही होगा कि Computer में कोई भी Data Binary Form में Save होता है मतलब कि 0 1 01
के Form में, तो कभी कभी अचानक Reset या Boot वगेरह हो जाने की वजह से वह Binary Form Disturb
(Digit Delete हो जाते है) हो जाती है और आपको फोटो खराब दिखती है या फिर उसके कलर निकाल जाते है या
फिर वह ओपन ही नहीं होती

लेकिन अगर ECC Memory लगी है तो ये Automatic ही उस फाइल को Correct करके दिखाएगा और
बीच बीच में आपके पास जितना भी डेटा है ये उसको Check करता रहता है उसको Correct करता रहता है।
इसलिए को Server के Computer होते है उसमे इतनी ज्यादा अच्छे Specifications होने के बावजूद
कभी कभी Slow काम करते क्युकी उसका काम डबल हो जाता है उस मेमोरी को सारा डेटा भी Check
करना है और बीच में आप एक दम से उससे डेटा मांगते है तो उसको देना पड़ता है इसलिए ये कभी कभी स्लो हो जाते है।

ECC Memory महंगी क्यों होती हैं ?

अब बात करते है ये मैमोरी इतनी महंगी क्यों होती है अगर आप चाहते है कि मेरे कंप्यूटर का डेटा कभी खराब न हो तो
इसे आप अपने कंप्यूटर में भी लगा सकते है लेकिन उसके पहले आपको ये check करना होगा कि आपका Motherboard
ECC Memory को Support कर रहा है या नहीं। जहां से भी आपने कंप्यूटर या लैपटॉप लिया है वहां जाकर देखना अगर
वहां लिखा है ECC RAM Supported तो आप अपने कंप्यूटर में लगा सकते है। आप भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप
में लगवा सकते हो और हमेशा अपने डेटा को safe रख सकते है। चलिए अब इसकी Price देख लेते है।

  • 8GB DDR4 ECC RAM आपको 12,000 में पड़ेगी।
  • 16GB DDR4 ECC RAM आपको 15,000 में पड़ सकती है, बाकी आप ऑनलाइन Check कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों अगर आपको अपने डेटा को हमेशा के लिए Safe रखना है तो इसको आपको जरूर लगाना चाहिए।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा की ECC Memory Kya hoti hai।
अगर आपको हमारी पोस्ट से कुछ सीखने को मिला है तो कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए
और कुछ भी सवाल है तो Comment में पूछ सकते है।
पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ❤️😊

2 thoughts on “ECC Memory क्या होती है ? Computer Memory क्या होती है ?”

  1. ye jankari nayi nah hai…
    ho sake jo isme improvment huyi h

    un versions pr focous ho
    additional tor pr…

    to sara content ek hi jagha avaliable rhenge.

    • आपका बहुत बहुत धन्यवाद हम जरुर कोशिश करेंगे सुधार करने का. बस आप ऐसे ही पोस्ट को पढ़ते रहिये

Comments are closed.

" target="_blank" rel="nofollow">