Robocalling क्या होती है ? और कैसे काम करती है?

Today’s Topic:- Robocalling क्या होती है ?

Friends, क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप बहुत जरूरी काम कर रहे हो या फिर किसी Meeting में बैठे हो
और अचानक आपका फोन बजता है आप फोन उठाते हो तो कोई Computer या फ़िर कोई व्यक्ति बोल रहा
होता है वह आपसे Loan या फिर Free Shopping या फिर मैं बैंक से बात कर रहा हूं ऐसा बोलता है,
लेकिन अगर आपको Robocalling के बारे में पता है तो आप इससे बच जाएंगे वरना बहुत से लोग इसी
चक्कर में Bank की Details दे देते है और उनके अकाउंट से पैसे निकल जाते है।

अगर आपको नहीं पता है की Robocalling Kya Hoti hai कैसे बच सकते है तो आप इस पोस्ट कि पढ़ते
रहिए इसमें आपको सब जवाब मिल जाएंगे।

also read:- ECC Memory क्या होती है?

Robocalling क्या होती है ?

Basically Robocalling का सीधा मतलब होता है Computer द्वारा किसी भी व्यक्ति को Call करना।
जैसे कि आपने कई बार देखा होगा अगर आपका Balance ख़त्म होने वाला होता है या फिर आप Customer
Care को फोन लगाते है तो उसमे सबसे पहले आपको बोला जाता है कि अगर Balance की जानकारी चाहिए
तो कृपया 1 दबाइए तो वहां आपसे Computer बात करता है, आप जो भी Option पर क्लिक करते हो
Computer उसको समझकर आपसे बात करता है या फिर आपकी बात Customer Care से करवाता है,
इसको ही Robocalling कहते है। लेकिन दोस्तो क्या आपने कभी सोचा कि ये Robocalling काम कैसे करता है?

Robocalling कैसे काम करता है ?

दोस्तों पहले इसका Use बहुत कम या फिर न के बराबर होता था लेकिन जैसे जैसे Users की संख्या बढ़ी है
कम्पनियों को Robocalling का सिस्टम रखना पड़ा क्युकी इसमें एक बार जो चीज Store कर दो ये वहीं
Repeat करता रहेगा और इसमें सिर्फ एक बार का खर्चा है और सबसे बड़ी बात कि जो बड़ी बड़ी Companies
होती है उनके यहां रोज के हजारों फोन आते है अब हजारों लोगो से एक साथ बात करना और उनकी Problem
को Solve करना ये तो Possible नहीं है, इसलिए वो लोग Robocalling की मदद लेते है इसका सबसे बड़ा
फायदा ये है कि इससे एक साथ हजारों लोगो से बात हो जाती है। जब आप Customer Care को फोन लगाते है
तो आपने कभी ये नहीं सुना होगा कि Number Busy है क्युकी वो लोग Robocalling का Use करते है।

Robocalling Computerized System

Robocalling एक पूरा Computerized System होता है इसका मतलब कि बस एक इसमें Information
स्टोर कर दो और Customer जब भी फोन करेगा उसको Wait नहीं करना पड़ेगा, अब इसमें क्या होता है
कि इनके पास छोटा या कहा जाए तो ऐसा Server होता है जिनमे आपके हमारे और कई लोगो के बहुत सारे
नंबर Save होते है अगर है Robocalling किसी कम्पनी के पास होता है तो उसका गलत उपयोग नहीं हो
पाता लेकिन क्युकी इसको लगवाना इतना ज्यादा महंगा नहीं है इसलिए जो गलत काम करने वाले होते है वो लोग
ये सब का Use करते है आपको Call करने के लिए और आपको Fraud वाले call आने लगते है।

क्युकी ये नंबर भी बाकी नंबर कि तरह ही होते है इसलिए हम पहचान नहीं पाते और हम कभी कभी इनके जाल में
फस जाते है और ये लोग कभी कभी दूसरे देश के नंबर से भी फोन करते है, इसलिए मेरी सलाह आपसे यही है कि
अगर आपके पास ऐसे Fraud Call आए तो उसको Report करा कीजिए, अब बहुत से ऐसे App है जो ऐसे
Spam Call को पहचान लेते है जैसे Truecaller आप सब इसके बारे में जानते ही होंगे, इसमें आपको
Spam का Alert मिल जाता है।

Robocalling Fraud से कैसे बचे ?

अगर सवाल Robocalling से बचने का है तो ये बहुत आसान है जैसे कि आपने देखा होगा आपके Mail Box
में उसमे एक पूरा फोल्डर होता है Spam का जो Automatic Spam वाले Mails Ko पकड़ लेते है और
आपको बचा लेते है अगर आपको और ज्यादा सुरक्षा चाहिए तो Customer Care को फोन करके DND
वाली सेवा चालू करवा सकते है जिससे आपको कोई भी फालतू के कॉल नहीं आएंगे।

Conclusion

बस दोस्तो यही होता है Robocalling, मुझे पूरी उम्मीद है अब आपको अच्छे से समझ आ गया कि Robocalling Kya hoti hai और Robocalling Kaam Kaise Krta Hai। ये पोस्ट सभी Friends को शेयर करो उन्हे ये पता होना चाहिए।
कुछ सवाल पूछना है तो नीचे कॉमेंट करें या फिर मुझसे बात करनी है तो मुझे Instagtam पर भी follow कर सकते हो या फिर थोड़ा इंतज़ार कीजिए मिलेंगे अगली पोस्ट में
और पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ❤️😊

" target="_blank" rel="nofollow">