Incognito Mode Kya hota hai ? क्या ये हमारी Privacy को बचाता है ?

Friends आप सब इन्टरनेट brower का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, लगभग सभी brower
में आप क्या सर्च करते है इसकी history होती है लेकिन कभी – कभी हम ऐसी वेबसाइट visit करते
है जिसकी history हम अपने फ़ोन में रखना नही चाहते इसलिए यहाँ काम आता है Incognito Mode लेकिन दोस्तों क्या आपको
पता है Incognito Mode Kya hota hai.

अगर आपको नही पता तो इस पोस्ट को पढते रहिये और incognito mode meaning in hindi
यह भी आपको बहुत आसान तरीके से पता चल जायेगा.

Basically Incognito Mode Kya hota hai और कैसे काम करता है और क्या इसको चलाने से सच में आपकी
History Save नहीं होती हम कितने Safe है ये सब मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं, तो चलिए जल्दी से
Topic को Start करते है।

Also Read :- RAM क्या होती है ?

HDD Or SSD क्या होता है ?

Incognito mode kya hota hai ?

Friends Incognito Mode का मतलब ही होता है किसी से छिपकर कुछ करना या मैं आपको सरल भाषा में
समझाऊं तो इसका मतलब बस इतना होता है कि आपको कुछ काम करना है और आप उसका सबूत भी नहीं छोड़ना चाहते जैसे,
अगर मुझे किसी ऐसी वेबसाइट पर जाना है जहां अगर मेरी History Save हुई तो मुझे Problem हो सकती है
तो इससे बचने के लिए हम Incognito Mode का Use किया जाता है।
अब हम बात करते है कि Incognito Mode को क्यों बनाया गया।

Incognito Mode क्या होता है

Incognito Mode Kyu Banaya Gya?

आप कोई भी Brower इस्तेमाल करो चाहे वो Chrome हो या फिर Firefox या फिर कोई और Brower
अब आपको सबमें Incognito Mode देखने को मिलता है ये Mode ये कहता है कि अगर आप कोई वेबसाइट सर्व
करते हो तो आपकी History आप क्या देख रहे हो क्या कर रहे हो कुछ भी Record नहीं रखता है, सबसे बड़ी बात
कि कोई भी वेबसाइट आपको Track नहीं कर पाएगी।

जी है वेबसाइट भी आपको Track कर सकती है आप क्या देख रहे हो अपने Brower में ये सब कुछ Website Track
करती है Website के पास बहुत सारी ऐसी Script होती है बहुत सारी Cookies होती है जिससे आपकी बहुत आसानी
से पहचान की जा सकती है। और ये Track करके आपको Dynamic Price दिखती है।

Also Read:- Motherboard क्या होता है ?
Intel Vs AMD Processor?

क्या आपको ये पता है जैसे कि अगर आप किसी Website पर गए और वहां कोई चीज 2000Rs
में दिख रही है और आप दूसरी Website पर जाते हो या फिर कुछ टाइम बाद फिर से वहीं Search करते हो तो
अब उस चीज की Price आपको शायद 1500 या और ज्यादा दिख सकती है क्युकी ये लोग आप क्या Search
कर रहे हो आपको क्या चाहिए इन सब पर बहुत बारीकी से नजर रखते है ताकि वही चीज आपको ज्यादा दाम में बेच सके।

इसी चीज़ को बचाने के लिए Incognito Mode बनाया गया इससे ये होता है कि आप पहले किस वेबसाइट पर थे
वह सब कोई भी वेबसाइट पता नहीं लगा सकती उनकी Cookies Or Cache Memory से लेकिन ये
Incognito Mode Full Proof नहीं है मतलब की इसमें आपकी पहचान पूरी तरह सुरक्षित नहीं है, क्युकी उस Website
के पास अब भी आपकी ip Address है तो वह अगर चाहे तो आपको ip address से पहचान सकते है।

Full Proof Browsing Kaise kare ?

Incognito Mode में एक बात और होती है उसमे Footprint होती है जिससे आपकी छोटी छोटी चीजे वेबसाइट
को पता चलती रहती है मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि ये Incognito Mode पूरी तरह से आपको पहचान नहीं
छुपा सकता इससे बस आपकी history छुपती है सिर्फ, इसके बावजूद भी आपके फोन की Screen की Size क्या है
और आपके Net की Speed कैसी है आप कौन से देश से है आपकी ip address क्या है है सब नहीं छुपता इसमें।
जिससे आप आराम से पकड़े जा सकते हो।

अगर आपको पूरी तरह से छुप कर कुछ करना है तो सबसे best है कि आप VPN का Use
करो इसमें आपको पूरी तरह से सुरक्षा मिल सकती है अगर VPN अच्छी कंपनी का है तो।

Conclusion:-

मैंने आपको बता दिया कि Incognito Mode Kya hota hai तथा incognito meaning in hindi
मुझे पूरी उम्मीद है कि अब आपको समझ आ गया होगा। ये पोस्ट को अपने Friends तक भी पहुंचाइए।