किसी भी गाने का नाम कैसे जाने?

दोस्तो आज के समय में गाने सुनना किसको पसंद नहीं है लेकिन इसमें दिक्कत तब हो जाती है जब आपको
कोई गाना पसंद आए लेकिन आपको उस गाने का नाम ही पता ना हो इसलिए आज हम इस पोस्ट के
माध्यम से आपको बताने वाले है कि किसी भी गाने का नाम कैसे जाने?

दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि हम कहीं बज रहे गाने को सुनते है लेकिन हम उसके शब्दों को
उतनी आसानी से समझ नहीं पाते इसलिए उस गाने का नाम भी नहीं ढूंढ पाते लेकिन आपको बिलकुल भी चिंता
करने कि जरूरत नहीं है क्यूंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि किसी भी गाने
का नाम कैसे जाने?

कभी कभी ऐसा भी होता है कि सिर्फ उस सोंग का मियुजिक ही सुन पाते है अब क्यूंकि आपको गाने
का नाम नहीं पता इसलिए आपको कुछ समझ नहीं आता है क्यूंकि किसी किसी सोंग में सिर्फ मियुज़िक होता है
और उसको पहचानना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

गाने का नाम ढूंढने में समस्याएं

दोस्तों गाने हमारे लिए और हमारे समाज के लिए बहुत जरूरी होते है कई बार हम अपने दिल की बात नहीं बता पाते लेकिन कई गाने ऐसे मामलों में आपकी बहुत मदद करते है।

किसी भी सोंग या किसी भी मियुज़िक को ढूंढने के बहुत सारे तरीके होते है जैसे आप किसी से उस गाने का नाम पूछ सकते हो या फिर आप उसको ऑनलाइन सर्च कर सकते हो और इसके साथ में कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे पास कोई गाना होता है,

लेकिन हमे उस सोंग के आर्टिस्ट या उस सोंग के लुरिक्स के क्या है यह पता करना चाहते है वैसे यह करना बेहद आसान है लेकिन बहुत से लोग अभी भी ऐसे है जिनसे यह नहीं होता इसलिए आज हम इस पोस्ट में आपको सब कुछ बताएंगे।

हमारा मन और दिमाग इसी तरह काम करता है जो आप सुनते हो उसको बार बार रिपीट करता है लेकिन कई बार जो हम चाहते है रिपीट हो वह हम भूल जाते है गाने में भी ऐसा होता है एक दो शब्द समझ में आते है लेकिन कई सारे पुराने गानों में वह कहीं खो जाता है।

दूसरी भाषाओं के गाने

दोस्तों हम लोग अपने देश के गानों के साथ साथ बाहर देश के गाने भी खूब पसंद करते है तथा उन्हे सुनते है किसी सोंग का मियूजिक बहुत अच्छा लगता है तो किसी के लिरिक्स, समस्या तो तब आती है जब कोई एंग्लिश गाना बज रहा है और आपको कोई बोल दे की इस गाने का नाम क्या है ?

हमारे देश मे तथा विदेशो मे हज़ारों तरह कि भाषाएं बोली जाती है और हम सब तरह के गाने तथा वीडियो देखते रहते है लेकिन हमे बहुत सारी भाषाएं आए यह तो संभव नहीं है लेकिन हमे सोंग तो पसंद होते है इसलिए इस पोस्ट में आपको पूरा तरीका मिलेगा कैसे किसी सोंग के नाम को पता करें।

किसी भी गाने का नाम कैसे जाने?

इस पोस्ट में आपको सीखने को मिलेगा की कैसे आसानी से किसी भी गाने का नाम निकाले, चलिए जानते है।

1. गूगल नाव

यह एप्लीकेशन एंड्रॉयड यूजर के लिए बना एक बहुत ही खास एप्लिकेशन है जिसे अपने फोन में लोड करके आप किसी भी गाने का नाम बहुत ही आसानी से पता कर सकते है।

2. शाजम

यह अब तक का सबसे प्रसिद्ध एप्लिकेशन है अगर आपको किसी भी गाने का नाम निकलना है तो इसे अपने फोन में लोड कर लीजिए, चलिए जानते है कि इस एप्लिकेशन को कैसे इस्तेमाल करना है।

1. इसे अपने फोन में लोड कीजिए

2. जहां सोंग बज रहा है वहां जाकर इस एप्लिकेशन को ओपन कर लीजिए

3. इस एप्लिकेशन को खोलते ही आपको इसका बड़ा सा लोगो दिखेगा उसको टेप कीजिए

4. टेप करते ही यह एप्लिकेशन उस सोंग का नाम और उसका आर्टिस्ट कौन है यह सब जानकारी आपको दे देगी।

3. कोरटाना

यह एप्लीकेशन विंडोज़ फोन में तथा विंडोज़ के कंप्यूटर में पहले से आता है अगर आपके पास विंडोज़ का फोन है तो इस एप्लिकेशन को ओपन कीजिए और जहां सोंग बज रहा है वह ओपन करके इसके आइकन पर क्लिक करें जिससे यह आपको बता देगा की उस सोंग का नाम क्या है और इसका आर्टिस्ट कौन है।

ऑडियो डिवाइस

अगर आपके पास ऐसा डिवाइस है जिससे आप बात कर सकते हो तो यह काम आपका और ज्यादा आसान हो जाता है क्यूंकि इससे आपको एप्लिकेशन तक लोड करने कि जरूरत नहीं पड़ती,

बस आपको इससे पूछ लेना है कि यह सोंग का नाम क्या है तथा इसे किसने लिखा वह डिवाइस आपको सब आसानी से बता देगा मार्केट में अब बहुत से ऐसे डिवाइस आने लगे है जिनसे अब बात करना संभव हो गया है यह डिवाइस हमारे सवालों के जवाब देने के साथ साथ कई सारे काम कर सकते है जैसे –

अगर आपको अलार्म लगाना है तो उस डिवाइस को बोल दीजिए यह डिवाइस आपको समय पर जगा देगा या फिर आपको किसी को फोन करना है तो यह भी आप कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आज की मेरी यह पोस्ट किसी भी गाने का नाम कैसे जाने आपको जरूर पसंद आई होगी मेरा पूरा विश्वास है अगर आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा होगा तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी और आप किसी भी गाने का नाम कैसे पता करें यह सवाल कभी नहीं करोगे।

यह पोस्ट उन सब लोगो के काम की है जिन्हे गाने सुनना तथा उसको लोगो तक शेयर करना पसंद है क्यूंकि कहीं न कहीं गानों में इमोशन छुपे होते है इसलिए आप यह पोस्ट उनको जरूर शेयर करें जिन्हे गाने सुनना बेहद पसंद है।

अगर आपको इस पोस्ट से आज कुछ नया सीखने को मिला तो हमे जरूर बताए या फिर इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हमें दिल से खुशी होगी आपके सवालों के जवाब देने में, बाकी अंत तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

अन्य पोस्ट पढ़े:-

Mirabai Chanu Biography in Hindi | मीराबाई चानू का जीवन परिचय?

1 thought on “किसी भी गाने का नाम कैसे जाने?”

Comments are closed.

" target="_blank" rel="nofollow">