Pizza Hut का अविष्कार किसने किया | Pizza Hut के मालिक कौन है?

दोस्तों आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसे बाहर का स्वादिष्ट खाना खाना पसंद न हो,
भारत में भी इसको लेकर पसंद बढ़ती जा रही है इसलिए हमने सोचा आज आपको Pizza Hut
का अविष्कार किसने किया | Pizza Hut के मालिक कौन है
इसके बारे में बताते हैं।

Who Invented Pizza in Hindi इस सवाल का जवाब आपको मिलेगा, दोस्तों आज के समय में लगभग हर देश में पिज्जा हट की फ्रेंचाइजी हैं।

इसी वजह से इनका व्यापार कई गुना बढ़ गया हैं, इसमें पिज्जा के अलावा कई तरह के डिश भी
मिलते हैं जैसे पास्ता, बफलो विंग, ब्रेडस्टिक और गार्लिक ब्रेड आदि।

Pizza Hut दुनिया की सबसे बड़ी रेस्टोरेंट कंपनी हैं जिसके 100 देशों में 34,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट
तथा डिलीवरी/कैरी आउट लोकेशन और कियोस्क हैं।

चलिए अब जानते हैं की Pizza Hut का अविष्कार किसने किया | Pizza Hut के
मालिक कौन है?
उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगी।

Pizza Hut का अविष्कार किसने किया?

पिज्जा Hut का अविष्कार दो भाइयों ने सन 1958 में अपने घर विशिटा, कंसास के पास ही किराए का छोटा घर लेकर उसमे किया था।

Pizza Hut का इतिहास?

सन 1958 में डैन और फ्रैंक कार्नी(दोनो भाई थे) के मन में पिज्जा पार्लर खोलने का विचार आया और उन्होंने सोचा की शायद यह आइडिया काम करेगा।

UNICEF Full Form In Hindi | UNICEF Details In Hindi?

इसलिए उन्होंने अपने घर विशिटा, कंसास के पास ही पिज्जा हट की शुरुवात कर दी। शुरुवात में पैसे न होने के कारण उन्हें अपनी मां से $600 उधार के तौर पर लेने पड़े।

दोनो भाइयों ने विशिटा के पास 503 साउथ ब्लफ में ही एक छोटा घर किराए पर लिया और पिज्जा
हट की शुरुवात कर दी, जब उनसे पूछा गया की आपने पिज्जा हट नाम क्यों रहा तो उन्होंने बताया
की “जो साइन हमने खरीदा था उसके केवल 9 शब्दो की जगह थी इसलिए यह नाम चुनना पड़ा”

इसके बाद 1959 में आस पास के इलाकों में और रेस्टोरेंट खोले गए, कुछ समय बाद दोनों भाइयों ने
इसे और बड़े स्तर पर करने का सोचा इसलिए उन्होंने रिचर्ड डी बर्फ से बात की ताकि उनके
रेस्टोरेंट को एक अलग रूप मिल सके।

सन 1964 तक इसकी एक अलग छवि बनी और फ्रेंचाइजी भी शुरू हो गई, 1972 तक देश भर के
फैले अपने 14 रेस्टोरेंट के साथ न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में “स्टॉक टिकर” चिन्ह के अंतर्गत खुद को रजिस्टर करवाया।

पिज्जा हट का विज्ञापन?

इनका विज्ञापन करने का तरीका काफी अनूठा था इसलिए लोगों को यह ज्यादा पसंद आए, पिज्जा हट का सबसे पहले विज्ञापन का नाम था “Putt Putt to Pizza Hut” (पुट पुट टू पिज़्ज़ा हट)।

इसकी शुरुवात एक आदमी से होती है जो अपनी Mustang JR को ड्राइव करता हु पिज्जा हट पर जाता है और कुछ लोग उसी पीछे पढ़ जाते हैं।

वह आदमी पिज्जा उठाकर अपने घर आ जाता है लेकिन वो लोग अब उस आदमी का पीछा छोड़कर उसके पिज्जा के पीछे पड़ जाते हैं और उसका पूरा पिज्जा खा जाते हैं।

इससे परेशान होकर वह आदमी पिज्जा हट पर फोन करता हैं। इस तरह इस विज्ञापन को बनाया गया था।

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको बताया की Pizza Hut का अविष्कार किसने किया | Pizza Hut के मालिक कौन है? मुझे पूरी उम्मीद है अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की पिज्जा हट का मालिक हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिला तो इसे बाकी लोगों को भी शेयर करें, तथा आपके पास इस आर्टिकल या फिर मेरे ब्लॉग के लिए अगर कोई सुझाव हैं तो आप हमसे जरूर शेयर करें।