Memory Card क्या है ? मैमोरी कार्ड कितने प्रकार की होती है ?

क्या आपको पता है Memory Card क्या है ? और
कितने प्रकार की होती है ? आप चाहे कोई भी camera use कर लो फोटो और वीडियो save करने के लिए आपको एक storage card की ज़रूरत पड़ती है।
Phone और टैबलेट में कुछ स्टोरेज पहले से आती है और आप उसको अपनी जरूरत से अनुसार memory card
या फिर external card लगाकर बढ़ा भी सकते है।

•Also Read – Webcam क्या होते है ? वेबकैम कितने प्रकार के होते है ?
•Also Read – JioMart क्या है and online order कैसे करें | Whatsapp online Booking service in India

अगर आप डिजिटल कैमरा use करते है तो आपको पता होगा उसमे कोई भी storage card नहीं आता आपको
उसमे अलग से मेमोरी कार्ड लगाना होता है। इसलिए एक सही Memory Card को लेना काफी परेशान करने वाला
काम है क्यूंकि मेमोरी कार्ड अलग अलग size और अलग अलग फीचर के साथ और अलग अलग price में आती है।

हमारे इस पोस्ट में हम detail में जानेंगे मेमोरी कार्ड
क्या है? कितने टाइप की स्टोरेज होती है इस आर्टिकल में सब कुछ पता चलेगा। इसमें आपको हर एक सवालों के जवाब बारीकी से मिलेंगे, तो आइए जानते है।

Memory Card क्या है ?

Memory Card क्या है

Memory Card एक electronic storage device हैं जिसे फोटो और वीडियो save करने के
लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह आम तौर पर मोबाइल
और डिजिटल कैमरा में ज्यादा use होती है, Memory Card अलग अलग format में आती है जैसे – SD,
microSD, XQD, और CompactFlash आदि सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है।

Memory Card कितने प्रकार की होती है?

Memory Card क्या है

1. SD

इसका फुल फॉर्म Secure Digital होता है। इसे सबसे पहले 1999 में लाया गया था, इस SD कार्ड को Sandisk, Panasonic, Toshiba इन तीन कंपनियों ने मिलकर बनाया था। इस SD कार्ड का dimension 24.0 (W) × 32.0 (L) × 2.1mm (H) होता है। इसे बनाने में लागत कम लगती है इसी वजह से बहुत ही कम समय में लोग इसे जानने लगे, लेकिन इसमें कई limitation है जैसे इसमें maximum सिर्फ़ 2GB तक ही डेटा स्टोर कर सकते है। इसलिए फिर SDHC मैमोरी कार्ड का आविष्कार किया गया।

2. SDHC

2GB memory sufficient नहीं थी इसलिए developer ने उससे ज्यादा capacity और उससे ज्यादा स्पीड वाली मेमोरी कार्ड पर काम करना शुरू कर
दिया। साल 2006 जनवरी में एक ऐसी Memory Card को लाया गया जिसकी capacity भी ज्यादा थी और उसकी performance भी कहीं ज्यादा थी
इसका नाम था SDHC ( Secure Digital High Capacity) जिसकी maximum size 32GB थी।

लेकिन जो पहले SD कार्ड रीडर थे वह SDHC कार्ड को
read नहीं कर पा रहे थे इसलिए एक ऐसा कार्ड रीडर बनाया गया जो दोनों format की मेमोरी कार्ड को आसानी से read कर पाए। लेकिन इसकी capacity
भी लिमिटेड थी इसलिए फिर SDXC मेमोरी कार्ड को बनाया गया।

3. SDXC

पुरानी SDHC मैमोरी में यह परेशानी थी कि अगर ज्यादा bitrate वाले वीडियो रिकॉर्ड करते थे तो बहुत ज्यादा डेटा
लेता था। इसलिए अब समय था सबसे improve और सबसे बेस्ट मेमोरी कार्ड को switch करने का, इसलिए
आविष्कार हुआ SDXC (Secure Digital Extended Capacity) Memory Card का, इसका maximum size 2TB (2048 GB) हैं।

बता दें जो नई SDXC कार्ड आते है उनका स्टैंडर्ड पहले से
अच्छा है और अब ये कार्ड 624 Mb/sec की फाइल transfer की स्पीड देते है।

4. MicroSD

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है MicroSD ये साइज में बहुत छोटे होते है, आम तौर पर ये फोन और टैबलेट के लिए आते है। पहले जो SD कार्ड आते थे उनका साइज बड़ा था इसलिए फोन में इस्तेमाल नहीं किए जा सकते थे। इसलिए फिर MicroSD का निर्माण किया गया।

5. MicroSDHC

microSD का सबसे latest version MicroSDHC है। जिसे पहली बार 2007 में लाया गया था, इसकी Maximum Capacity 32GB तक होती है इस इसमें 10Mb/sec की ट्रांसफर स्पीड होती है। microSDHC cards backwards compatible नहीं होती है, इसका मतलब की ये older microSD devices में compatible नहीं होता है.

6. microSDXC

MicroSD और MicroSDHC की तरह ये भी मोबाइल और टैबलेट के लिए बनाई गई मेमोरी कार्ड है। जिसकी Maximum Capacity 32GB से 2TB तक होती है, इस कार्ड की ट्रांसफर स्पीड 624Mb/sec तक हो
सकती है। यह कार्ड उन्हीं device के साथ compatible होते है जिसमे microSDXC-compatible slot उपलब्ध होते हैं।

7. Compact Flash Card

Compact Flash Card यह मेमोरी कार्ड साइज में बड़ी होती है और इसमें कई सारे अलग अलग connection भी होते है। इनका इस्तेमाल sd card के मुकाबले थोड़ा कम होता है, लेकिन यह बहुत ही बड़ी capacity में आते है। और इसकी ट्रांसफर स्पीड भी कहीं ज्यादा होती है इसे आम तौर पर professional photographers इस्तेमाल करते है।

8. SmartMedia

SmartMedia एक प्रकार की flash memory ही है, SmartMedia सबसे पहली मेमोरी कार्ड है जो digital Camera और electronic device में इस्तेमाल होती थी। SmartMedia मेमोरी कार्ड में बहुत कम capacity होती है 2Mb से 128Mb होती है बस, अगर इसके Physical Dimension की बात करें तो 45mm× 37mm × .76mm होता है। जो फोटो आप देख यह है वह 8Mb SmartMedia मेमोरी कार्ड है।

9. XQD

XQD Memory Card अब तक की सबसे अलग मेमोरी कार्ड थी इसको 2010 में SanDisk, Sony और Nikon द्वारा बनाया गया था। यह मेमोरी कार्ड कहीं ज्यादा बेहतर है Compact Flash Card से क्यूंकि इसका साइज छोटा है और इसकी स्पीड कहीं ज्यादा है। इसका Dimension 38.5 (W) × 29.8 (L) × 3.8mm(H) होता है। इसकी Capacity भी ज्यादा होती है और इसे आम तौर पर कैमरे के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

अगर कैमरा कि बात करें तो Nikon ने ही सबसे पहले इस कार्ड को अपने कैमरे D4, D4S, D5, D850,
D500, Z7 और Z6 में इस्तेमाल किया था। उस कैमरे में XQD Memory Card के लिए सिंगल और डबल स्लॉट
होते थे सबसे पहले N-series XQD कार्ड में बहुत लिमिटेड ही फीचर थे जैसे 125Mb/sec से read करने
की क्षमता और 80mb/sec से write करने की क्षमता।

अगर हम इसके last Generation G-Series की बात करें तो वह 440mb/sec से read और 400mb/sec
की स्पीड से write कर सकता है। लेकिन अगर इसके 2.0 Version की बात करे तो स्पीड 1Gb/sec तक पहुंच
गई है को अभी तक की सबसे ज्यादा स्पीड वाली मेमोरी कार्ड है।

•Also Read – एक दिन में Confirm Train Ticket कैसे बुक करें। IRCTC And PNR full form in Hindi

Memory Card में कितनी storage होती है

Memory Card क्या है

मैमोरी कार्ड में कितनी स्टोरेज होती है यह Totally उस मेमोरी कार्ड कि capacity पर निर्भर करता है। आज सबसे ज्यादा 4GB से 128GB तक की Memory Card सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। बता दें कि अगर मैमोरी कार्ड 32Gb का है तो उसमें सिर्फ 28 या फिर 29GB Space ही आती है, जो बची 3-4GB होती है वह सिस्टम के लिए reserve रहती है। इसलिए जितनी capacity Memory Card पर लिखी होती है उससे 2-3GB कम देखने को मिलती है।

कौन सी मैमोरी कार्ड सही है ?

आज बहुत सी कंपनी है जो मैमोरी कार्ड बनती है। कुछ कंपनियां खुद सब कुछ बनती है, लेकिन कुछ कंपनियां बनी हुई मैमोरी कार्ड के OEM Parts जो जोड़कर और उसमे अपनी कंपनी के नाम चिपका देते है और मार्केट में बड़े ही आसानी से काम दामों में बेच देते है जिन्हे हम चाइनीज मैमोरी कार्ड भी कहते है जो बहुत जल्दी खराब हो जाती है।

सबसे ज्यादा इस्तेमाल और trusted Memory Card वाली कंपनी ये है – SanDisk, Lexar, Sony, Samsung, Transcend, Kingston, PNY –
Technologies, Toshiba, Delkin, ProGrade, Verbatim और ADATA. इन कंपनी कि मैमोरी कार्ड में पर्सनल डाटा एक दम सुरक्षित रहता है।

लेकिन मार्केट में सबसे सुरक्षित Memory Card SanDisk का है हालांकि ये थोड़ी महंगी पड़ती है लेकिन
इसमें कभी कोई दिक्कत नहीं होती अगर आप photography करते है तो आपको SanDisk या फिर
Samsung की मैमोरी कार्ड लेना चाहिए ये बहुत reliable है।

Memory Card की स्टोरेज कैसे बढ़ाएं ?

किसी भी Memory Card की स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता, अगर वह पूरी भर गई है तो जिस फाइल की जरूरत नहीं है आप उन्हे डिलीट कर सकते है या फिर आप इसका डेटा किसी दूसरी external Card में भी ट्रांसफर कर सकते है। लेकिन इसका सबसे अच्छा उपाय है कि आप उससे ज्यादा capacity वाली मेमोरी कार्ड ख़रीद ले ताकि आपको बाद में दिक्कत न हो।

Memory Card की care कैसे करें?

Memory Card को बहुत solid तरीके से बनाया जाता है ताकि अगर गलती से आपसे हाथ से गिर जाए तो
जल्दी खराब न हो, बता दें कि एक Memory Card करीब 10 लाख बार डाटा को read/write/erase
कर सकती है। लेकिन इनका सबसे weakest point होता है socket connector जिसका इस्तेमाल हम उस
कार्ड में डालने और निकालने में करते है जिससे कभी कभी मैमोरी कार्ड खराब भी हो जाती है।

यह एक electronic device है जिसकी proper care करनी पड़ती है वरना आपकी सारी फाइल
Currept हो सकती है, इसलिए आज हम आपको बताने वाले है की मैमोरी कार्ड कि care कैसे करें.

1. सबसे ज्यादा मैमोरी कार्ड खराब होती है उस पर pressure डालने से इसलिए कभी भी उसको किसी भी चीज से न दबाए।
2. कभी भी मैमोरी कार्ड को नीचे न गिराए न उसको हाथ से दबाए
3. अलग अलग device में different types की मैमोरी कार्ड use होती है इसलिए जो Memory Card उस device के साथ compatible है सिर्फ उसी को लगाए।
4. कभी भी मैमोरी कार्ड को insert या निकालते वक़्त उस पर force apply न करें।
5. कार्ड को हमेशा electrostatic sources से दूर रखे इससे उसको Physical damage हो सकता है।
6. कार्ड को कभी भी डायरेक्ट sun light में न रखें इससे memory card ko damage हो सकता है।
7. Memory Card को हमेशा ऐसी जगह रखे जहां moisture कम हो।

Memory Card से जुड़े कुछ FAQ ?

1. Memory Card कब खराब होती है ?

Memory Card कब तक चलती है यह बहुत से फैक्टर पर निर्भर करती है जैसे Memory Card कौन से कंपनी कि है, कितना इस्तेमाल किया है और उसकी कितनी care की गई है। लेकिन memory card ज्यादातर 5 या उससे ज्यादा साल भी चल सकती है अगर आप उसको अच्छे से रखते हो तो। लेकिन experts यही recommend करते है कि आपको हर साल मेमोरी कार्ड बदलना चाहिए अगर आपका बहुत Important डाटा है।

2. क्या फॉर्मेट करने से मैमोरी कार्ड से सब कुछ डिलीट हो जाता है?

अगर आप कंप्यूटर या फिर अपने कैमरे से मैमोरी कार्ड को format करते है तो सिर्फ user के लिए उसका डेटा डिलीट होता है बता दें कि वही पूरा डेटा मैमोरी कार्ड में तब तक रहता है जबतक उसी नाम से कोई और फाइल उस Memory Card में नहीं आ जाती। इसका मतलब है आप डिलीट की हुई फ़ाइल को recover कर सकते है बस आपको recover tool को कंप्यूटर में इंस्टॉल करना है और उस Memory Card को कंप्यूटर में लगाना है।

3. क्या सच में मैमोरी कार्ड को format करने की जरूरत पड़ती है ?

Memory Card पहले से ही फॉर्मेट हो कर आती है अगर आप इसे किसी कैमरे में या कंप्यूटर में use कर चुके है और कुछ काम नहीं है तो आपको उस फॉर्मेट करके रखना चाहिए इससे Memory Card Currept नहीं होती है।

4. डिलीट करने में और फॉर्मेट करने में क्या अंतर है

फॉर्मेट करने से पूरा डाटा एक साथ डिलीट हो जाता है और डिलीट करने से सिर्फ वही डिलीट होता है जिसे आप Choose करते हो।

5. अभी तक तक maximum capacity वाली Memory Card कौन सी है ?

यह बहुत सारे फैक्टर और उसके generation पर निर्भर करती है। बहुत सारे standards है जो 128TB तक permission देते है लेकिन अभी तक की सबसे maximum capacity वाली Memory Card 256GB और 1TB है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज मैंने आपको बताया कि Memory Card क्या है ? मैमोरी कार्ड कितने प्रकार की होती है ? अगर आप photography और डिजिटल कैमरा इस्तेमाल करते है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत अच्छा साबित हो सकता है।

मैंने इस पोस्ट में पूरी कोशिश की है कि आपके सारे सवालों के जवाब आसानी से मिल जाए, ताकि आपको कहीं और न जाना पड़े। मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर सच में आपको इस आर्टिकल (Memory Card क्या है ? मैमोरी कार्ड कितने प्रकार की होती है ?) से कुछ सीखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तो को भी शेयर कर सकते है।

वैसे तो हम हमारे daily use में Memory Card को इस्तेमाल करते ही है लेकिन काम यह नहीं सोचते कि ये काम कैसे करती है और इसके कितने प्रकार हो सकते है?
मुझे उम्मीद है आपको सारे सवालों के जब मिल गए होंगे।
पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद…

" target="_blank" rel="nofollow">