USB क्या हैं ? और कितने प्रकार कि होती है ?

दोस्तों क्या आपको पता है USB क्या हैं ? और कितने प्रकार की होती है ? हम USB को लगभग रोज
इस्तेमाल करते है लेकिन हमें अच्छे से पता नहीं होता इसके
बारे में, मुझे लगता है आपको आज यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए इसमें हमने USB क्या से लेकर
USB Kitne prakar की होती है सब कुछ बहुत अच्छे से बताया है।

सबसे पहले मैं आपको बता दू USB एक universal Connector है अगर किसी device में USB port है
तो उसमे आराम से connect हो जाती है। USB को बस इसलिए बनाया गया कि Device(Computer, Phone,
speaker) आदि में connect होकर information आसानी से शेयर हो सके, बाद में इसका उपयोग बहुत बड़े level तक होने लगा।

USB क्या है ?

USB क्या है

USB एक Plug and play Device होते है यह कंप्यूटर को दूसरे device के साथ जुड़ने में और communicate करने में मदद करते हैं। USB का full form “Universal Serial Bus” होता है। USB बहुत सारे Device के साथ connect हो सकता है जैसे – keyboard, mouse, speaker, computer, laptop आदि।

आज कल USB को फोन चार्जिंग laptop charging आदि के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। USB Cable को इस तरह बनाया जाता है कि वह आपके किसी भी device में connect हो सके।

USB का इतिहास

USB क्या है

USB को सन 1994 में सबसे पहले 7 कंपनियों ने मिलकर बनाया था – Compaq, DEC, IBM, Intel,
Microsoft, NEC,और Nortel. इसे बनाने का सिर्फ यही मकसद था कि किसी भी कंप्यूटर से डाटा आसानी से
शेयर किया जा सके। जब इसे बनाया है था तब इसमें बहुत समस्याएं थी फिर इसको धीरे धीरे सही किया गया।

1994 :- USB का सबसे पहला version 0.8 1994 में ही रीलीज़ किया गया था लेकिन यह उस समय सबके लिए
available नहीं था।

1995 :- इसके बाद USB 0.9 version को अप्रैल और 0.99 version को अगस्त में release किया गया। यह
एक pre-release version था जो commercial available नहीं था।

1996 :- सबसे पहले USB के commercial version 1.0 को जनवरी 1996 में release किया गया। इसमें
डाटा transfer की स्पीड 12Mbps थीं।

1998 :- इसके बाद सन 1998 को अगस्त में USB के version 1.1 को release किया गया, यह मार्केट में
बहुत success हुआ। उसी साल Apple ने अपना Apple iMac G3 निकाला जिसमे USB port की सुविधा उपलब्ध थी।

2000 :- USB 2.0 को अप्रैल में सन 2000 में release किया गया जिसमें डाटा स्पीड 480 Mbps थीं।

2008 :- इसके बाद 12 नवंबर 2008 में USB 3.0 को release किया गया जिसमें transfer speed 5Gbps तक थी।

2013 :- USB 3.1 को जुलाई 2013 में release किया गया इसकी transfer speed 10 Gbps तक रिकॉर्ड कि गई थी।

2017 :- इसके बाद USB 3.2 को सितंबर 2017 में release किया गया basically यह एक C type Cable थी जिसकी maximum transfer speed 20Gbps तक है।

USB Port क्या होते है ?

USB port उन्हे कहा जाता है जिसमे हम अपनी USB cable को insert करते है कोई भी डाटा शेयर करने के लिए, आज कोई भी मॉडर्न कंप्यूटर में कम से कम 1 USB port तो होता ही है।

Desktop Computer

Desktop Computer में 2 से 4 पोर्ट सामने कि तरफ होते है और 2 से 8 पोर्ट कंप्यूटर के पिछे दिए जाते है।

Laptop Computer

USB क्या है

Laptop Computer में थोड़े लिमिटेड पोर्ट दिए जाते है इसमें 4 पोर्ट तक दिए जाते है जो laptop के right
और लेफ्ट साइड में होते है।

Tablet Computer

इसमें charging Port में ही USB port को भी दिया जाता है। आज कल microUSB और USB – C Type cable इसमें सपोर्ट करती है। बहुत से टैबलेट में एक से अधिक पोर्ट भी हो सकते हैं।

Smartphone

इसमें भी चार्जिंग और USB port एक ही पोर्ट में दिए जाते हैं। उसी cable से चार्जिंग और डाटा एक साथ हो जाता है। आजकल latest Phone में USB – C Type cable आती है।

USB device क्या है ?

आज कल लगभग सभी USB device computer या फोन से आसानी से कनेक्ट हो जाता है, नीचे मैने कुछ USB Device के नाम बताए है।

1. Digital Camera
2. External drive
3. iPod और MP3 device
4. Keyboard
5. Keypad
6. Microphone
7. Mouse
8. Printer
9. Joystick
10. Jump drive aka Thumb drive
11. Scanner
12. Smartphone
13. Tablet
14. Webcam

Webcam क्या होते है ? वेबकैम कितने प्रकार के होते है

USB connector कितने प्रकार के होते है ?

USB Connector या फिर USB Cable अलग – अलग तरह की आती है बहुत सारे फोन में standard USB supported होता है लेकिन इसमें में हम USB के सारे Connector की बात करने वाले है जो आपको जरूर जानना चाहिए।

USB क्या है

Mini-USB

इसे हम mini-B भी कहते है। यह ज्यादातर डिजिटल कैमरे और कंप्यूटर के लिए उपयोग में लिए जाते है। लेकिन अब Mini-USB का चलन बहुत कम हो रहा है क्यूंकि इसके बदले मार्केट में बहुत सी नई प्रकार कि cable आ रही है।

Micro-USB

इसे 2007 में design किया गया था। वैसे Micro-USB
2 तरह की होती है Micro-A और Micro-B. इन दिनों USB का size 6.85×1.8 mm होता है। Micro-USB
अक्सर कंप्यूटर में वीडियो game और फोन में चार्जिंग जैसे कामों में ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। हालांकि आज USB – C Type cable का चलन ज्यादा बढ़ रहा है।

USB type C

USB type C सबसे ज्यादा latest cable है यह आज कल जो नए फोन आते है ज्यादातर उसमे देखने को
मिलती है। बता दें कि इसमें खराब होने का खतरा बहुत कम होता है क्यूंकि इसको ऐसे बनाया गया है
कि आप cable को उल्टा लगाओ या सीधा इससे फर्क नहीं पड़ता, आपका device connect हो जाता है।

USB में transfer स्पीड कितनी होती है ?

1. USB 1.X

यह एक external USB device है जिसकी transfer speed 12Mbps तक होती है। बता दें कि यह usb 127 अलग – अलग Peripheral device से connect हो सकती है।

Peripheral device :- Peripheral device वो होते है जिसकी जरूरत कंप्यूटर को नहीं पड़ती लेकिन उसकी जरूरत हमे पड़ती है कंप्यूटर को अपनी बात समझने के लिए या फिर उससे काम करवाने के लिए। कंप्यूटर को कोई भी Peripheral device की जरूरत कभी नहीं होती है उसके लिए software और hardware ही काफी है काम करने के लिए।

जैसे – मान लीजिए आप किसी फाइल को Copy कर रहे है और copy होते वक़्त आप keyboard और माउस को disconnect कर देते है तो क्या इससे copy होना बंद हो जाएगा ? बिल्कुल नहीं कंप्यूटर कॉपी करता जाएगा।
Copy करने या रोकने के लिए हमें keyboard और माउस कि जरूरी होती है जिससे हम कंप्यूटर को बताते है कि हमें यह copy करना है।

2. USB 2.0

USB 2.0 को hi-speed USB भी कहा जाता है जिसे Compaq, Hewlett-Packard, Intel, Lucent, Microsoft, NEC, Phillips ने साल 2001 में बनाया था। USB 2.0 में 60Mbps की speed से डाटा transfer हो सकता है।

3. USB 3.0

इस USB 3.0 को SuperSpeed USB भी कहते है इसे नवंबर 2009 में Buffalo Technology के द्वारा बनाया गया था। लेकिन इसको मार्केट में जनवरी 2010 में लाया गया था। यह USB Performance और Power Management में काफी अच्छी मानी जाती है USB 2.0 से। इसमें unidirectional डाटा path है कहने का मतलब है कि इसमें एक ही टाइम पर Receive और send किया जा सकता है। यह USB 5 GBps तक की स्पीड को सपोर्ट करती है। अगर इसकी स्पीड कि बात करे तो 640Mbps हैं।

4. USB 3.1

इस USB को SuperSpeed+ भी कहा जाता है इसका निर्माण 31 जुलाई सन 2013 को किया गया था। USB 3.1 का transfer rate 10Gbps है। आज कल बहुत से device में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

USB Cable की length कितनी होती हैं?

USB क्या है

वैसे तो आज मार्केट में अलग अलग प्रकार की USB Cable उपलब्ध है लेकिन हम इसमें से कुछ मुख्य cable की length बताने वाले हैं।

USB Cable का size 3 feet से लेकर 16 feet तक हो सकता है। High Speed Device के लिए USB Cable का size 16 feet तक हो सकता है बड़ी साइज होने के कारण डाटा transfer और डाटा loss पर भी असर पड़ता है। Low Speed Device के लिए ज्यादातर 9 feet तक की cable हो सकती है।

USB Port काम न करने पर क्या करना चाहिए

कंप्यूटर एक electronic Device है और इसमें जरूरी नहीं 24 घंटे हर device एक दम सही से work करे कभी कभी hardware या कोई software fail हो जाता है जिससे या परेशानी सामने सा सकती है। अगर आप कभी इसका सामना करो तो ये उपाय कर सकते है।

1. सबसे पहले अपने Computer को Restart कर लें।
2. या फिर आप Physically USB Port को inspect कर सकते हैं
3. इसके बाद आप अलग अलग USB Port में plug को डाल सकते हैं और check कर सकते हैं की ये ठीक से काम कर रहा है या नहीं।
4. या फिर किसी दुसरे USB Cable को इस्तमाल करके देख सकते हैं की आपका USB Cable सही है या नहीं।
5. अपने Device को किसी दुसरे के Computer में insert करके देख सकते हैं।
6. या फिर आप अपने System को Update भी कर सकते हैं क्यूंकि कई बार outdated drivers के कारण भी USB Port काम नहीं करता है।

USB के फायदे ?

इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि जब आप कंप्यूटर में USB पहली बार लगाते है यह अपने आप Driver को लोड करके इंस्टॉल कर लेता है उसके बाद बस आपको plug-in करना है और USB काम करने के लिए तैयार हो जाती है।

Auto Configuration

इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि जब आप कंप्यूटर में USB पहली बार लगाते है यह अपने आप Driver को लोड करके इंस्टॉल कर लेता है उसके बाद बस आपको plug-in करना है और USB काम करने के लिए तैयार हो जाती है।

इस्तेमाल करने में आसान है

USB आज बहुत important device बन चुका है हर जगह इसकी जरूरत पड़ती ही है। इसकी बनाया ही इस लिए गया था कि कंप्यूटर से कोई भी डाटा शेयर किया जा सके वह भी आसानी से इसलिए इसका अविष्कार हुआ था।

Multiple Device के लिए सिंगल interface

बता दें की USB को कनेक्ट करना सबसे आसान काम होता है। इसके Versatile Nature की वजह से किसी भी
Peripheral device में आसानी से कनेक्ट हो जाती है।

Compact साइज का होना

आज तो सभी USB port का साइज same होता है लेकिन पहले ऐसा नहीं था फिर बाद में इसको सभी device में connect करने के लिए इसका साइज छोटा और सबमें connect करने के लिए बनाया गया।

Expand करने में आसानी

अगर personal computer की बात करें तो इसमें आम तौर पर 3 से 4 पोर्ट दिए जाते है लेकिन अगर आप चाहे तो USB hub लगाकर बहुत सारी USB port लगाकर काम कर सकते है।

External Power की जरूरत नहीं होती

USB cable को किसी भी पॉवर की जरूरत नहीं पड़ती है। उन्हे इस प्रकार बनाया जाता है कि computer या
किसी और device me connect होकर work करने लगते है।

Speed

USB दुसरे Cables के तुलना में बहुत ही ज्यादा Speed और eficient होते हैं. ये लगभग 1.5Mbit/s से 5Gbit/s तब की data transfer rate की speed प्रदान करती हैं।

Reliability

ये USB protocol बड़े आराम से data transfer के दोरान error पकड़ सकते हैं जिससे ये notify कर देते हैं Transmitter को data retransmit करने के लिए। आमतोर से generic USB driver और specific driver software error-free data communication होने के लिए ensure करते हैं।

Low cost

इसके versatile nature और high demand होने के कारण ये बहुत ही सस्ते में manufacture किया जा सकता है।
इसके साथ इसके components की ज्यादा availability होने के कारण इसके manufacturing को आसानी से Scale किया जा सकता है।

USB के नुकसान

Speed

अगर USB के version 3.0 की बात करे तो इसमें डाटा transfer का रेट 5Gbits/sec तक हो सकता है लेकिन यह फिर भी Gigabit Ethernet से कम है।

Distance का न होना

जितनी भी मॉडर्न और पुरानी टाइप की USB होती है उनकी लंबाई ज्यादा से ज्यादा 5 मीटर तक की हो सकती है। अगर आपको इसके बावजूद भी कोई दिक्कत होती है तो आप USB Hub लगाकर इसको expand भी कर सकते हो।

Broadcasting

Universal Serial Bus में हम broadcasting नहीं कर सकते हैं, यहाँ केवल individual messages को
भी communicate किया जा सकता है host और peripheral के बिच। Host का मतलब यहां USB
device हैं जिसमे USB को connect किया जाता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज मैंने आपको बताया कि USB क्या हैं ? और कितने प्रकार कि होती है ? हमारी हमेशा से यहीं कोशिश रहती है कि आपको एक ही पोस्ट में सारे सवालों के जवाब मिल जाए ताकि आपको कहीं और जाने की जरूरत न हो।

मुझे पूरी उम्मीद है कि USB क्या हैं ? यह आपको अब अच्छे से समझ आ गया होगा अगर यह आर्टिकल आपको
पसंद आया तो आप अपने दोस्तों को भी send कर सकते हो। अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए इससे हमे बेहद मदद मिलेगी अपने पोस्ट को सुधारने का, अगर आपने यह पोस्ट पूरी पढ़ी है तो आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

" target="_blank" rel="nofollow">