Webcam क्या होते है ? वेबकैम कितने प्रकार के होते है ?

क्या आपने कभी ये सोचा कि Webcam क्या होते है ?
वेबकैम कितने प्रकार के होते है ? तो आज हम आपको webcam के बारे में बारीकी से बताने वाला है
आपको इसी पोस्ट में सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

दोस्तों इस समय सभी लोग अपने घर पर रहकर ही अपना
सारा काम कर रहे है, कोई ऑफिस का काम करता है या कोई students है। अगर आप student हैं तो आपको
online class भी attend करनी होती है लेकिन ज्यादा students की यही समस्या है कि उनके पास अच्छा
वेबकैम नहीं होता है या फिर वो लैपटॉप से क्लास Join करना चाहते है लेकिन उनको दिक्कत होती है webcam
को setup करना।

Also read – Fax Machine क्या है ? फैक्स कैसे करते है ?

वॉकी टॉकी क्या होता है ? What is Walkie Talkie in Hindi ?

दोस्तों webcam एक हार्डवेयर component होता है जिसे कंप्यूटर के monitor पर लगाया जाता है। मुझे पूरा
यकीन है आपने इसके बार में कहीं सुना होगा क्यूंकि आज के समय में इसकी आवश्यकता सबसे ज्यादा है। आपको
किसी को presentation दिखाना हो या किसी से वीडियो कॉल पर बात करनी हो, बहुत सारे काम है जो फोन
से नहीं होते आपको desktop या laptop का इस्तेमाल करना ही होता है। इसलिए आपको webcam क्या है
इसके बार में आज जान लेना चाहिए।

Webcam क्या होते है ?

Webcam क्या होते है

Webcam एक digital Camera है जो कंप्यूटर में real time डाटा Record करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह ज्यादातर video call, Live stream या फिर HD video record के लिए काम आता है। यह USB और wireless के माध्यम से कंप्यूटर में कनेक्ट किया जाता है। वैसे तो आज- कल लगभग सभी लैपटॉप में internal webcam लगा होता है जो स्क्रीन के सबसे top बार में बहुत ही छोटा सा dot के फॉर्म में दिखता है।

USB और wireless webcam को external webcam कहा जाता है, क्यूंकि इसे आप खुद लगाते है।
सबसे पहले जो webcam आप इस्तेमाल करने वालें है उसी कंपनी का software install करना होगा फिर वेबकैम को plug-in करना होगा। External webcam ज्यादा flexible होते है क्यूंकि आप इसे अपनी जरूरत के अनुसार कहीं भी लगा सकते है।

Webcam का इतिहास ?

सबसे पहला webcam सन 1991 में Quentin Stafford-Fraser और Paul Jardetzky द्वारा बनाया गया था। ये दोनों Cambridge University में कंप्यूटर operator का काम किए करते थे। इस webcam का नाम XCoffee रखा गया जिसे Trojan Room Coffee Pot भी कहते है। इस webcam को सन 1993 में Daniel Gordon और Martyn
Johnson की मदद से पहली बार इंटरनेट से Connect किया गया।

उस समय XCoffee वेबकैम को Trojan Room के बाहर रखे coffee pot को monitoring करने के लिए इस्तेमाल किया गया था। न्यूज़ में आने के बाद उस website पर करीब 150,000 लोग उस coffee pot को देखने आने लगे लेकिन इसके बाद 22 अगस्त 2001 को webcam Offline हो गया।

Webcam कितने प्रकार के होते है ?

Webcam क्या होते है

Webcam के कई प्रकार होते है और सभी का इस्तेमाल अलग अलग कामों में किया जाता है, कुछ वेबकैम घरों में उपयोग के किए जाने के लिए बने होते है तो कुछ ऑफिस या फिर meeting करने के लिए इस्तेमाल किए जाते है।

बता दें कि वेबकैम पर्सनल use करने के लिए सबसे अच्छे माने जाते है और इसका उपयोग security के लिए
भी किया जाता है, अलग – अलग feature के साथ इसके बहुत सारे प्रकार है आइए विस्तार से समझते है।

1. Standalone

इस webcam को personal use करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है क्यूंकि इसमें एक लेंस और स्टैंड होता है जिसे आप कहीं भी रख सकता है। ये USB की मदद से कंप्यूटर में आसानी से Connect हो जाते है इसमें कुछ वेबकैम 720 pixel तक की अच्छी quality होते है जिससे आपकी वीडियो call बहुत clear होती है।

इसको control करना बेहद आसान होता है इसके साथ आप इसमें Microphone या फिर headset को भी
आसानी से Connect कर सकते है।

2. Integrated

इस प्रकार के वेबकैम सबसे Portable माने जाते है क्यूंकि ये Notebook और laptop के साथ पहले से ही लगे आते है। लैपटॉप में सबसे उपर आपको यह आसानी से दिख जाएंगे। इसलिए इनको एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना बेहद आसान होता है।

कुछ Integrated webcam जो Notebook और laptop में लगे होते है उनमें 2 कैमरे दिए जाते है एक से
आप video call करते है और दूसरा उसी वक़्त आपकी same image capture करता रहता है। हालांकि इस
टाइप के वेबकैम में ज्यादा अच्छी quality देखने को नहीं मिलती लेकिन आप इससे एक काम चलाऊ वीडियो कॉल कर सकते है।

3. Dedicated Webcam Camera

Dedicated Webcam Camera की बात करे तो ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते है क्यूंकि ये थोड़े सस्ते होते है और इनको install Karna सबसे आसान काम है। बस आपको इस webcam को USB से कंप्यूटर में कनेक्ट करना है और ready to use हो जाते है।

यह ज्यादातर पर्सनल use करने के लिए ही आते है क्यूंकि इस webcam में इमेज और वीडियो कि quality बहुत
ज्यादा ख़ास देखने को नहीं मिलती लेकिन आप इससे वीडियो call आराम से कर सकते हो।

4. Camcorder

Camcorder एक प्रकार से digital Camera ही होता है क्यूंकि इसमें भी एक कार्ड लगा होता है जिसकी मदद से इमेज और वीडियो रिकॉर्ड होते है। यह Automatic Work नहीं करता है कहने का मतलब ये है कि, इसमें एक सॉफ्टवेयर लगा होता है जो वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद network की मदद से फाइल को कंप्यूटर में save कर देता है।

अगर आप photography करते है तो आपने देखा होगा कि डिजिटल कैमरों में ऑप्टिकल zooming का फीचर
होता है जिससे आप कुछ भी zoom in और zoom out कर सकते हो। Camcorder में 25× से 60× तक की
लेंस की सुविधा होती है जिससे आप वीडियो कॉल के दौरान है zoom कर सकते हो।

यह digital camera के मुकाबले काफी अच्छे माने जाते है क्यूंकि इसमें बहुत अच्छा sound card देखने को मिल
जाता है जिसमे ऑडियो कि quality काफ़ी अच्छी जाती है।

5. Digital Webcam

इसका इस्तेमाल High Quality Image को क्लिक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसमें आप live
video stream नहीं कर सकते यह सिर्फ इमेज क्लिक करने के लिए बने होते है। क्यूंकि इसमें FPS की संख्या
बहुत अधिक होती है जिससे इमेज बहुत High Quality में आती है।

अगर आप इमेज क्लिक करने का शौक रखते है तो आपको यह वेबकैम जरूर लेना चाहिए बस आपको USB की
मदद से इसको connect करना है।

6. Network Camera Webcam

Network Camera Webcam को wireless webcam भी कहां जाता है क्यूंकि ये Radio wave की मदद से काम करते है, इसमें कोई भी cable नहीं होती है।
Webcam की image quality बहुत अच्छी होती है इसलिए इस webcam को ज्यादातर security और video Conferencing के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इसकी सबसे अच्छी ख़ास बात है कि यह एक समय में एक
से ज्यादा कंप्यूटर में डाटा भेज सकता है। ये वेबकैम सभी webcam से काफी महंगे होते है क्यूंकि इसके बहुत सारे feature है।

अगर आपको Webcam का इस्तेमाल करना है तो आपको एक working Network connection की
जरूरत होगी क्यूंकि यह एक Specific range में ही काम करते है। यह ज्यादा वीडियो conferencing और
बड़े organisation द्वारा use किए जाते है।

Webcam का क्या purpose है?

Webcam आपके काम के अनुसार ही अलग – अलग तरह के आते है। इसमें ज्यादातर वेबकैम video stream और कोई ऑनलाइन मीटिंग Join करने में इस्तेमाल किए जाते है। कुछ वेबकैम video stream या वीडियो कॉल के साथ ही image भी capture कर सकते है।

जैसा हमने आपको बताया कि Network Camera Webcam सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते है क्यूंकि अब सारे वीडियो conferencing घर से ही हो रही है बाकी के वेबकैम लगभग पर्सनल use करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

Webcam कैसे काम करते है?

अगर आप डिजिटल कैमरा के साथ familiar है तो आपको एक general आइडिया होगा की Webcam कैसे काम करते है ? कोई डिजिटल कैमरा या फिर वेबकैम जो आपके कंप्यूटर से Connect हैं वह light को capture करके काम करता है। Webcam कैमरे के लेंस की मदद से इमेज कि लाइट को capture करते है इस लाइट को capture करने के बाद इसे pixels के form में divide किया जाता है ताकि इन pixel को digital information जैसे binary code में बदला जा सके।

फिर इन binary code को internet या फिर company के नेटवर्क के माध्यम से दूसरे कंप्यूटर तक
पहुंचाया जाता है। उसके बाद पूरी प्रोसेस को reverse किया जाता है। सबसे पहले उन binary code को
pixel में बदला जाता है फिर pixel की मदद से screen पर वीडियो या इमेज दिखती है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज मैंने आपको बताया कि Webcam क्या होते है ? वेबकैम कितने प्रकार के होते है ? हमारी हमेशा कि यही कोशिश करती है कि आपको एक ही पोस्ट में सारे सवालों के जवाब मिल जाए ताकि आपको कहीं और न जाना पड़े।

मुझे पूरी उम्मीद है आज आपको इस पोस्ट Webcam क्या है से कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको यह लेख पसंद आया तो आप इसे अपने family या फिर अपने दोस्तों को भी भेज सकते है क्यूंकि अभी lockdown है सबको इस webcam की जरूरत होती है।

सबको पता होना चाहिए की उनकी जरूरत के अनुसार कौन सा वेबकैम अच्छा है। अगर फिर भी आपका कोई
सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment box में जरूर बताएं हमे बेहद खुशी होगी अपने आपको सुधारने में,
अंत में यही कहूंगा कि पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद…