दोस्तों आज की यह पोस्ट बहुत खास होने वाली हैं क्योंकि इस पोस्ट की मदद से आप जानोगे की
IRDA Full Form in Hindi | IRDA kya hain?
देश में आज बहुत सी बीमा कंपनियां मौजूद हैं जो आपको पूरा भरोसा और आपके साथ होने का वादा
करती हैं लेकिन उनके से कम कंपनियां इस वादे को निभा नहीं पाती हैं,
कहने हैं मतलब हैं की आज कल अक्सर सुनने को मिलता हैं की बीमा कंपनी पैसा खा कर भाग गई
और लोगो के लाखो रुपए डूब गए, कोई भी व्यक्ति चाहता हैं की उसका एक सही बीमा हो ताकि
जरूरत पड़ने पर उसको मदद मिल सके।
लेकिन कुछ लोग इसमें भी फ्रॉड करना शुरू कर दिए हैं जिसकी वजह से गरीब लोगों को पैसा
गवाना पड़ता हैं इन्ही सब समस्याओं का निवारण करने के लिए भारत सरकार ने एक एजेंसी बनाई जिसका नाम हैं IRDA।
Page Contents
IRDA Full Form in Hindi
दोस्तों IRDA का फुल फॉर्म “Insurance Regulatory and Development Authority” होता हैं जिसे हिंदी में “बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण” कहते हैं।
इसके नाम से ही पता चल रहा हैं की यह बीमा से संबंधित सभी कार्यों को विस्तृत रूप से मैनेज करने वाली एक संस्था हैं।
IRDA kya hain?
आजकल बहुत सी बीमा कंपनियां हैं जो लोगों को हितों की रक्षा करने का वादा करती हैं और इनमें से
कई कंपनियां प्राइवेट हैं जिसके बारे में कई लोग जानते नहीं इसी वजह से ऐसी कंपनियां अपनी मन
मानी चलाती हैं।
दुर्घटना बीमा के नाम पर मजाक किया जाता हैं कई बार यह तक सुनने को मिलता हैं की मरीज का
बीमा होने के बाद भी कंपनियां मरीज को पैसा नहीं दे पाती और उसकी मौत तक हो जाती हैं।
दोस्तों IRDA भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक संस्था है जो बीमा कंपनियों की गतिविधियों पर
नजर रखने का काम करती हैं तथा बीमा से संबंधित सभी प्रकार की समस्या को हल करने का काम करती हैं।
इसे बनाने का लक्ष्य यही था की नागरिकों के हितों की रक्षा करना साथ ही बीमा से जुड़े सभी कार्यों प
र निगरानी रखना ताकि कोई भी कंपनी किसी व्यक्ति के साथ फ्रॉड न कर सके।
यह संस्था बीमा से संबंधित सभी कार्यों को कंट्रोल करती हैं और बीमा से जुड़े कार्यों पर नजर रखने का
काम करती हैं।
इसके अलावा IRDA उपभोक्ता के हितों की रक्षा और सुनिश्चित करने के लिए बीमा कंपनियों का
समय समय पर निरीक्षण भी करती हैं, IRDA अधिनियम 1999 की धारा 14(2) (ज) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अनुसार सभी कंपनियों का निरीक्षण
करती हैं।
IRDA ने निरीक्षण करने के लिए एक निरीक्षण विभाग की अलग से स्थापना की हैं निरीक्षण के दौरान IRDA परिचालन के तरीके और अभिशासन के मानदंडों सहित उनके संविधिक प्रावधानों और विनियामक निर्देशों के अनुपालन की सीमा का निरीक्षण करता हैं।
IRDA का इतिहास?
दोस्तों मुझे उम्मीद हैं IRDA Full Form in Hindi | IRDA kya hain? समझ में आ गया होगा अब आपको बताते हैं की IRDA का इतिहास क्या है?
IRDA की स्थापना भारत सरकार ने सन 1999 में की थी तथा इसका मुख्यालय हैदराबाद में हैं, बीमा उद्योग में सबसे पहले सिर्फ 26% विदेशी निवेश था जिसे बाद में बढ़ाकर 49% कर दिया गया।
आज के समय में विदेशी निवेश का प्रावधान 100% कर दिया गया हैं। 1991 में भारत सरकार
ने आर्थिक सुधार कार्यक्रम और वित्तीय क्षेत्र में सुधार शुरू किया।
आज के समय में IRDA काफी अच्छा काम कर रही हैं जिसकी वजह से कई लोगो को उनका पैसा
मिलने में बहुत ज्यादा मदद मिल रही हैं।
IRDA के बारे में कई लोग आज भी जानते हैं इसके बारे में लगभग सभी को जानकारी अवश्य होना चाहिए।
IRDA के कुछ नियम और कानून
दोस्तों IRDA Full Form in Hindi | IRDA kya hain? इसके बाद अब आपको बताते हैं की IRDA के नियम और कानून क्या हैं?
आईआरडीए ने पॉलिसीधारक हित संरक्षण विनियम 2001 को अधिसूचित किया है ताकि इन बातों की व्यवस्था की जा सके :- पॉलिसी प्रस्ताव दस्तावेज़ आसानी से समझी जाने वाली भाषा में हो;
जीवन और गैर जीवन दोनों से संबंधी दावा-प्रक्रिया; शिकायत निवारण तंत्र की स्थापना; दावों का शीघ्र निपटान; और पॉलिसीधारकों की सेवा आदि।
इन विनियमों में दावों के निपटान में होने वाली देश के लिए बीमाकर्ता द्वारा ब्याज की अदायगी का भी प्रावधान किया गया है।
बीमाकर्ताओं से शोधन-क्षमता मार्जिन रखने की अपेक्षा की जाती है ताकि वे दावों के भुगतान के
संबंध में पॉलिसीधारकों के प्रति अपने दायित्व को पूरा करने की स्थिति में हो।
बीमा कम्पनियों के लिए यह अनिवार्य है कि वे पॉलिसी के अंतर्गत लाभ, निबंधन एवं शर्तों का
खुलासा करें। बीमाकर्ता द्वारा निकाले गए विज्ञापनों से बीमा कराने वाली जनता भ्रमित नहीं होनी चाहिए।
सभी बीमाकर्ताओं को अपने मुख्य कार्यालयों में तथा अन्य कार्यालयों में उपयुक्त शिकायत निवारण तंत्र स्थापित करना चाहिए।
प्राधिकरण बीमाकर्ताओं द्वारा बीमा संविदा के तहत प्रदान की गई सेवाओं के संबंध में पॉलिसीधारकों से
प्राप्त किसी शिकायत का मामला बीमकर्ता के समक्ष रखता है।
निष्कर्ष?
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद हैं की अब आपको समझ आ गया होगा की IRDA Full Form in Hindi | IRDA kya hain?
लोग बीमा के बारे में जानते हैं लेकिन इससे जुड़े अधिनियम और कानून के बारे में जानकारी काम रखते हैं जिसका फायदा यह कंपनियां उठाती हैं और आपके साथ फ्रॉड हो जाता हैं।
मैं दावे के साथ कह सकता हूं की लगभग लोगों को IRDA के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी लोग बीमा करवाते हैं लेकिन IRDA और अपने हितों की जानकारी नहीं लेते हैं जिससे उनको पैसा लेने और कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं।
लेकिन मुझे उम्मीद हैं आपने यह पोस्ट ध्यान से पढ़ी होगी और आपको समझ आ गया होगा, IRDA Full Form in Hindi | IRDA kya hain?
अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हैं तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं, अगर
आपके कोई सवाल या सुझाव हैं तब भी आप कमेंट करके हमे सुझाव दे सकते हैं।