Intel Vs AMD Or 32Bit Vs 64Bit. Processor Kya hota hai?

Today’s Topic – Intel Vs AMD. What is Process? Processor Kya Hota hai..

Introduction:-

दोस्तों अगर आप कोई कंप्यूटर या लैपटॉप लेने का सोच रहे हो और सब कुछ फाइनल हो चुका है
लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर Processor (प्रोसेसर) होता है, और कौन सा प्रोसेसर आपको लगवाना चाहिए,
क्युकी Processor
किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर में बहुत ज्यादा जरूरी हिस्सा होता है,
अगर आपने जल्द बाज़ी में कंप्यूटर ले लिया तो आपको Local Processor मिल जाता है
फिर आपको अपने कंप्यूटर को Upgrade करने लग जाते हो जिससे और ज्यादा पैसे लग जाते है।

और इसके साथ ही मैं आपको बताऊंगा की 32Bit
और 64bit के Processor
क्या होते है और कौन से आपके लिए सही रहेंगे।

*Processor क्या होता है ?
*32Bit और 64 bit Processor क्या होता है ?

आपको Processor
को जानने से पहले ये भी पता होना चाहिए कि RAM (रैम)
क्या होती है और कितने प्रकार कि RAM
होती है, आपके लिए कौन सी RAM अच्छी रहेगी।
कंप्यूटर और लैपटॉप में कौन सी Storage
सही होती है, HDD और SSD क्या होता है ?

RAM क्या होती है?
HDD VS SSD ?
DDR2, DDR3, DDR4 RAM क्या होती है ?

 

चाहिए आज के टॉपिक को स्टार्ट करते है, मैं आपको ज्यादा Technical में न जाकर Simple Language
में समझने कि कोशिश करूंगा ताकि आपको कोई प्रॉब्लम न हो।

 

Processor क्या होता है ? :-

एक प्रकार की चिप होती है जो मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर में लगे होते है, Processor
का मुख्य काम हार्ड वेअर और Software की गतिविधि को समझना होता है। Processor
हमारी दी हुई सारी कमांड को समझता है इसलिए वह आपको आपकी कमांड के हिसाब से रिजल्ट दिखा पता है।
इसलिए Processor को CPU का दिमाग भी कहा जाता है।
बस अभी इतना ही समझिए कि Processor
क्या होता है वर्ना फिर आप Confuse हो जाओगे।

Intel Vs AMD Or 32Bit Vs 64Bit. Processor Kya hota hai?

कितने प्रकार के Processor होते है?

वैसे तो बहुत से प्रकार के Processor
होते है लेकिन जो सबसे ज्यादा Use होते है वह कुछ ये है।

1. Intel
2. AMD
3. Qualcomm
4. Motorola
5. Samsung
6. IBM etc.

वैसे इनके आलावा और भी बहुत सी Processor
बनानी वाली कंपनी है लेकिन ज्यादातर intel
और AMD ही Use किए जाते है।

 

Intel Vs AMD ?

सबसे पहले बात करते है Price की तो आप सबको पता होगा कि Intel के Processor ज्यादा महंगे होते है AMD
से। अगर आप बजट कंप्यूटर या लैपटॉप ले रहे है तो आपके लिए AMD का Processor सबसे बेस्ट रहेगा।
क्युकी अगर आप intel में कम Range में Processor ढूंढेंगे तो आपको उतना अच्छा नहीं मिलेगा और उसी Range में आपको AMD का ठीक ठाक Processor
मिल जाएगा।

Intel Vs AMD Or 32Bit Vs 64Bit. Processor Kya hota hai?

Power Consumption ?

अगर आपका बजट 20-25 हज़ार का है तो आपको AMD
का Processor लेना चाहिए, ये तो बात हो गई दोनों के Price की। अब बात करते है कि पॉवर consumption
(बैटरी की खपत) किसका ज्यादा है।

अगर अब Power Consumption
की बात करे तो बात पूरी उल्टी हो जाती है AMD
के Processor की Cheap बहुत ज्यादा Power Consume करती है।
क्यूंकि ये सस्ते होते है इसलिए इसके कुछ नुकसान भी है अगर आप अपना बजट थोड़ा बढ़ा पाए 30 हज़ार तक तो
आपको Intel का अच्छा लेपटॉप मिल जाएगा। वहीं अगर हम बात करे intel
की तो इसका जो Wattez हैं वह बहुत बहुत कम Power
लेता है इसलिए आपको ये थोड़े मंहगे देखने को मिलते है।

आपको अगर लंबी बैटरी लाइफ वाला लैपटॉप चाहिए तो कोशिश करें कि Intel Based ही Processor लें।

AMD के Processor चलने पर गर्म हो जाते है और Intel के नहीं होते तो
इस बात का आप ज़रूर ध्यान रखे कोई भी कंप्यूटर या लैपटॉप लेने से पहले।

दोस्तों अगर आपका बजट 50, 80, या 1 लाख या 2 लाख है तो आपको Intel Based ही Processor
लेना चाहिए और इसी में समझदारी है।

AMD based Processor ज्यादा Heavy काम नहीं कर पाते अगर आप Audio Editing, Video Production करते है तो फिर आपको INTEL
का ही Processor लेना चाहिए।

और अगर आप सिर्फ और सिर्फ Gaming
करना चाहते है और आपका बजट भी कम है तो AMD
Processor बहुत सही रहेगा।
मैं आपको और ज्यादा Confuse नहीं करूंगा।
देखिए सीधी बात है अगर आपका बजट कम है तो आपको AMD लेना चाहिए और अगर आपको ज्यादा Heavy
काम करना है तो फिर आपको बिना किसी हिचक के Intel
लेना चाहिए।

Intel Vs AMD Or 32Bit Vs 64Bit. Processor Kya hota hai?

 

32 Bit और 64 Bit क्या होता है ?

दोस्तों आप लोगो ने पिछले 1 या 2 सालों में 32 bit
और 64 Bit वाले फ़ोन और कंप्यूटर के बारे में बहुत सुना होगा,
लेकिन क्या आपको पता है कि ये क्या होते है Basically, ये दोनों Processor के टाइप होते हैं
तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं 32 bit
और 64 bit Processor क्या होते है ?

दोस्तों जहां तक बात है 64 Bit Processor
कि तो सबसे पहले AMD
ने साल 2003 में लॉन्च किया था कंप्यूटर के लिए
और ठीक इसके 10 साल बाद Apple
ने अपने iPhone 5S में अपना A7 Processor लॉन्च किया ।
और उसके बाद से 2014 से लेकर लगातार आपको फोन में या कंप्यूटर में देखने को मिलता है कि
Processor 32 bit का है या 64 bit का।
देखिए मैं आपको 3 Point
बताऊंगा जिससे आप अच्छे से समझ जाओगे कि ये क्या होता है।

*Memory Addressing
*Calculation Speed
*Operating System Support

 

1. Memory Addressing:-

देखिए जो 32 bit का Processor है वह सिर्फ 4GB
तक की RAM को काम में के सकता है अगर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में 4GB से ज्यादा RAM लगी है तो आपको एक 64bit के Processor का Use करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए होता है क्युकी जो 32 bit
का Processor होता है उसमें 32 bits
होती है मतलब की 32 अलग अलग 01 या 10 वाली Values होती है और वह जो 32 Values
होती है वह सिर्फ 4GB मैमोरी का ही Address
अपने पास Save रख सकती है।
और जबकि 64 bit का Processor 16 बिलियन GB
मैमोरी को स्टोर कर सकता है, हालांकि हमें कई सालों तक इतनी ज्यादा मोमरी की जरूरत नहीं पड़ेगी
फिर भी अगर आप 4GB से ज्यादा RAM लगवाना चाहते हो तो 64 bit
आपके लिए बढ़िया है।

 

2. Calculation Speed:-

जो 32 bits का Processor है वो 32 bit के integer
पर Calculation कर सकता है, और जो 64 bit
का Processor होता है वह 64 bit के Integer
पर Calculation कर सकता है। इसका मतलब कि है 32 bit के Processor से 64 bit के Processor
कि स्पीड थोड़ी अच्छी है, लेकिन हमारा तीसरा Point
इसको अच्छे से कवर कर देगा, तो आइए जानते है।

 

3. Operating System Support:-

अगर आपके कंप्यूटर में या मोबाइल में 64 bit
का Processor लगा है लेकिन आपके पास 64 bit
को सपोर्ट करने वाली App नहीं है तो 32 bit और 64 bit
दोनों बराबर हो जाएंगे, कहने का सीधा मतलब ये है कि अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप या फोन में 64 Bit
का Processor लगा है लेकिन आपके फोन या कंप्यूटर की RAM 4GB से कम है तो 64 bit Processor
आपके कोई काम का नहीं है, क्युकी जो Specifications
उसको चाहिए चलने के लिए आप नहीं दोगे तो उसका कोई मतलब नहीं है आपके फोन या कंप्यूटर में होने का।

मैं आपको यहीं Suggest
करूंगा कि अगर आप 4GB
से ज्यादा RAM लगवाने का सोच रहे हो तो 64 Bit
बढ़िया है वरना 4GB RAM है तो 32 Bit भी चलेगा।

 

Conclusion-निष्कर्ष:-

दोस्तों ये कुछ बातें थीं Intel Vs AMD की मुझे उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा कि Processor
क्या है और कौन सा प्रोसेसर बेस्ट है,

32 bit
और 64 Bit Processor क्या होता है ?
आपको कौन सा लगवाना चाहिए।
अब मुझे पूरी उम्मीद है आप सब समझ गए होंगे।
ये पोस्ट उन सभी दोस्तो को शेयर करो जो अपना कंप्यूटर या लैपटॉप लेना का सोच रहे है ताकि उनसे उनसे कोई गलती ना हो।

कॉमेंट करके ज़रूर बताइए की आगे कौन से टॉपिक पर पोस्ट चाहते हो आप, ताकि मैं आपके लिए उसको पब्लिश कर सकू, और आपका पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया।

कुछ बात करनी है तो Instagtam (immrahull) पर follow
कर लो या फिर थोड़ा wait करो मिलेंगे अगली पोस्ट में Bye 🤗

 

**OTHER POST FOR READ – VERY INTERESTING POST

1. कॉपीराइट फ़्री फोटो कहां से ले। How to get Copyright free Images In HD
2. एक दिन में Confirm Train Ticket कैसे बुक करें। IRCTC And PNR full form in Hindi
3. JioMart क्या है and online order कैसे करें | Whatsapp online Booking service in India

" target="_blank" rel="nofollow">