FUP क्या होता है? What is Full Form of FUP

दोस्तों आज के समय ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो इंटरनेट का उपयोग नहीं करता, इंटरनेट का इस्तेमाल तो
बहुत लोग करते है लेकिन उससे जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें है जिन पर कोई भी लोग ध्यान नहीं देता – जैसे,
क्या आपको पता है FUP क्या होता है? What is Full Form of FUP. अगर आपको यह नहीं पता तो
यह पोस्ट आपके बड़े काम सा सकती है।

# इंटरनेट क्या होता है? इसका मालिक कौन है? और कैसे काम करता है ? आज आपको यह भी जान लेना चाहिए क्यूंकि यह बाते आपको पता होना बहुत ज़रूरी है।
 Internet को किसने बनाया ? इन्टरनेट कब बना
• Internet कैसे काम करता है ? इन्टरनेट का मालिक कौन है ?

शायद आपने कभी देखा होगा की टेलीकॉम कंपनी आपको बार बार FUP से जुड़े कुछ मेसेज भेजती है लेकिन हम उसे हमेशा इग्नोर कर देते है। अगर आप एक इंटरनेट यूआपको पता होगा कि टेलिकॉम कंपनियां आपको हर वक्त trace करती रहती है आपने किस टाइम क्या किए उन्हे सब पता होता है इसलिए आज आपको FUP को समझना बेहद जरूरी है।जर है तो यह 

सबसे पहले जानते है कि इसका FUP Full Form क्या होता है?

What is Full Form of FUP

FUP का full form “Fair Use Policy” होता है। अगर मैं इसका हिंदी में बताऊं तो इसका यह मतलब हुआ, Telecom Companies आपके डाटा और कॉल पर कंट्रोल करती है।

FUP क्या होता है ?

जैसा मैंने आपको बताया कि टेलीकॉम कंपनी हमारे डाटा और कॉल को कंट्रोल करती है कहने का मतलब ये है कि, जैसे अगर आपने कभी recharge किया होगा तो उसमे लिखा रहता है “Jio to Jio unlimited And Jio to Others FUP 2000 minutes” तो यहां कंपनी कंट्रोल करती है कि किसी भी प्लान में कितने FUP या कितने GB इंटरनेट देना है।

कुछ समय पहले सभी telecom companies ने अपने प्लान को change किया था जिसमें unlimited calls or Data देने का वादा किया गया था लेकिन यह ज्यादा दिन तक नहीं हुआ फिर उन्हे अपने प्लान को कंट्रोल करना पड़ा तथा फिर introduce करवाया कि आपको अब से हर महीने कुछ लिमिटेड डाटा और कॉल के FUP minutes दिए जाएंगे।

ऐसा इसलिए हुआ ताकि उनके server पर ज्यादा लोड न पड़े और स्पीड सबको बराबर – बराबर मिल सके,
आपको बता दें कि हर दिन डाटा इस्तेमाल करने कि लिमिट होती है अगर आप उसको खत्म कर देते हो
तो आपकी net की स्पीड बहुत ज्यादा कम हो जाती है तो इसमें आप चाहकर भी कुछ ज्यादा surf नहीं
कर सकते।

Server क्या होता है?

• रिफर्बिश्ड फोन क्या होते है? और इन्हे खरीदना चाहिए या नहीं ?

FUP limit के तरीके

मुख्यत इसकी स्पीड लिमिट को 2 तरीके में बांटा गया है पहला Pre FUP limit और दूसरा Post FUP Limit।
आइए अब इन्हें भी जान लेते है।

1. Pre FUP limit

जब आप रिचार्ज करवाते है तो वहा per day की कुछ लिमिटेड स्पीड मिलती है जैसे 1GB, 2GB इसे Pre FUP limit कहते है क्युकी कितने GB मिलेगा और कितनी स्पीड मिलेगी यह सब pre decided रहता है।

2. Post FUP Limit

जैसे अगर आपको daily 1.5GB internet मिलता है और वह आपने पूरा खत्म कर दिया तो उसके बाद जो डाटा आप इस्तेमाल करेंगे उसे Post FUP Limit कहेंगे। पहले जब daily की इंटरनेट लिमिट खत्म होती थी तब उसके बाद आपको अगले दिन का wait करना पड़ता था लेकिन जब से Jio आया यह खत्म है गया।

अब आपको data खत्म होने के बाद भी इस्तेमाल कर सकते जो लेकिन एक लिमिट स्पीड में, आप चाहे कुछ भी कर लो लेकिन स्पीड बहुत कम मिलेगी वह इसलिए क्यूंकि आपका सिर्फ अगले दिन तक काम चल जाए।

FUP के फायदे ?

FUP के फायदे कि बात करे तो इसमें हमारे जैसे customer का फायदा नहीं होता लेकिन इससे सिर्फ उन कंपनियों का फायदा होता है जिससे आपने कोई प्लान लिया है। लेकिन उनका किसी भी प्लान पर यह limit लगाना बेहद जरूरी है अगर ऐसा नहीं करेंगे तो किसी को भी अच्छी स्पीड नहीं आएगी।

1. सभी Mobile internet और Broadband कंपनी अपने यूजर के डाटा को कंट्रोल कर सकती है।
2. डाटा के आवश्यक पर रोक लगता है।
3. ISPs पर लोड कर पड़ता है जिससे सभी को सही स्पीड मिलती है।
4. अलग – अलग प्लान में अलग अलग limit का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे costomers को पूरी सहूलियत मिलती है।

निष्कर्ष

दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह पोस्ट जिसका शीर्षक था FUP क्या होता है? What is Full Form of
FUP? जरूर पसंद आई होगी और आपको इससे कुछ सीखने को मिला होगा। हालांकि यह जानकारी बहुत आम है लेकिन ज्यादातर लोग इन बातो पर कभी ध्यान नहीं देते।

दोस्तों FUP को आप हिंदी में फूप फुल फॉर्म या इंग्लिश में full form of fup तथा fup ka full form के नाम से सर्च कर सकते यह मैं इसलिए बता रहा हु क्यूंकि इससे आपको एक दम सटीक जानकारी मिल सकती है.

अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला तो अपने दोस्तों को भी भेज सकते है या फिर इससे जुड़े आपके कुछ सवाल या सुझाव है तो हमें नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताए। पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

" target="_blank" rel="nofollow">