रिफर्बिश्ड फोन क्या होते है? और इन्हे खरीदना चाहिए या नहीं ?

दोस्तों आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ज़माना है और अब वह समय चला गया कि हम खुद मार्केट
जाकर शॉपिंग किया करते थे, ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त हमे उसमे रिफर्बिश्ड फ़ोन या लैपटप भी दिखाए जाते है जो काफी सस्ते होते है,
कुछ लोग सोचते है कि इतने सस्ते फोन का मतलब है कि वह खराब होंगे इसलिए इतने कम दाम में
मिल रहे है। इसलिए आज आपको यह पोस्ट रिफर्बिश्ड क्या होता है और रिफर्बिश्ड
फोन क्या होते है? जरूर जानना चाहिए।

आज के समय में सभी लोग चाहते है कि वह कम कीमत में अच्छी चीज लें, और ऐसे में अगर कोई चीज़
काफी कम दाम में मिल रही है तो मन में सवाल आता ही है कि रिफर्बिश्ड क्या
होता है क्या हमे इन्हे खरीदना चाहिए।

अगर आपको पता होगा कि रिफर्बिश्ड फोन क्या होते है ? तो आप सही कीमत में अच्छी चीज ले पाएंगे और यह धारणा मन से निकाल जाएगी की यह फोन खराब होते है इसलिए आज आपको यह पोस्ट अंत तक पढ़ना चाहिए इससे आपको जरूर लाभ होगा।

ओटीजी केबल क्या है और ओटीजी कितने प्रकार कि होती है?

रिफर्बिश्ड क्या होता है ?

रिफर्बिश्ड का यह मतलब होता है कि एक बार इस्तेमाल होने के बाद उसे फिर से इस्तेमाल करने के लिए बनाया जाता है उन्हे रिफर्बिश्ड फ़ोन कहा जाता है। चलिए अब इसे एक उदाहरण से समझते है,

मान लो आपने एक नया फोन लिया है और 1-2 महीने इस्तेमाल करने के बाद उसमे कुछ दिक्कत
आ गई या फोन खराब हो गया या फिर छोटी मोटी दिक्कत हो गई तो आप उस फोन को कंपनी को
रिटर्न कर दोगे और इसके बाद वह फोन कंपनी उस फोन को फिर से रिपेयर करके ऑनलाइन स्टोर पर
बेच देती है जिसे हम रिफर्बिश्ड फ़ोन कहते है इसलिए आपको यह कम दाम में मिल जाते है।

ऐसा जरूरी नहीं कि रिफर्बिश्ड फ़ोन खराब ही होंगे कई बार कस्टमर प्रोडक्ट इस्तेमाल
करने के बाद पसंद नहीं आने कि वजह से उसे वापस कर देते है जिसे रिफर्बिश्ड कैटेगरी में
रखा जाता है।

2गुड फ्लिपकार्ट का ही पोर्टल है जहांरिफर्बिश्ड फ़ोन बेचे जाते है, और यह फोन सैकंड हैंड फोन से काफी अच्छे होते है इन्हे तीन स्टेज से गुजारा जाता है

1. रिपेयर और रिस्टोर
2. क्वालिटी चैक
3. ग्रेड और रिपैक्ड

यह सब करने के बाद आपके सामने यह फोन खरीदने के लिए उपलब्ध होते है।

रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट ग्रेड क्या होती है?

जैसा कि आपको पता है इन फोन को पहले इस्तेमाल करके पसंद न आने पर वापस कर दिया जाता है और ऑनलाइन मार्केट में फिर से लाने से पहले देखा जाता है कि फोन किस स्थिति में है और इसके लिए फोन को अलग अलग ग्रेड दिए जाते है जिससे आप उसकी क्वालिटी देख सकते हो।

1. अनबॉक्स

रिफर्बिश्ड फ़ोन में सबसे अच्छा ग्रेड अनबॉक्स होता है, यह नए प्रॉडक्ट कि तरह होता है जो बिना इस्तेमाल वाला प्रोडक्ट होता है और इसमें कोई स्क्रैच भी नहीं होते तथा इनमें आपको 12 महीने कि वारंटी भी मिलती है।

2. रिफर्बिश्ड सुपर्ब ग्रेड – A

इस ग्रेड के फोन थोड़े इस्तेमाल किए गए होते है तथा मामूली स्क्रैच के साथ मिलते है।

3. रिफर्बिश्ड वेरी गुड ग्रेड – B

यह प्रोडक्ट थोड़े ज्यादा इस्तेमाल किया गया होता है और पिछले के मुकाबले थोड़े ज्यादा स्क्रैच होते है।

4. रिफर्बिश्ड गुड ग्रेड – C

इस कैटेगरी के प्रोडक्ट थोड़े ज्यादा इस्तेमाल किए गए होते है तथा स्क्रैच भी होते है।

5. रिफर्बिश्ड ओके ग्रेड – D

इस कैटेगरी के फोन सैकंड हैंड फोन जैसे होते है मतलब काफी ज्यादा इस्तेमाल किए गए होते है तथा स्क्रैच भी पाए जाते है लेकिन फोन कंपनी रिपेयर करके मार्केट में बेचती है। चलिए अब जान लेते है इन फोन को खरीदने के फायदे और नुकसान

रिफर्बिश्ड फ़ोन खरीदने के फायदे और नुकसान

फायदे

1. सबसे बड़ी बात की यह बहुत कम दाम में मिल जाते है
2. इन प्रोडक्ट में आपको वारंटी भी मिल जाती है अगर कुछ दिक्कत होती है तो आप चेंज करवा सकते हो।
3. रिफर्बिश्ड फोन में रिटर्न करने कि सुविधा भी होती है अगर आपको फोन पसंद नहीं आया तो वापस भी कर सकते हो।
4. यह प्रोडक्ट सैकंड हैंड से काफी अच्छे होते है।
5. अगर आपका बजट कम है तो आप इन्हे जरूर खरीद सकते है फोन और लैपटॉप दोनों आसानी से मिल जाते है।

नुकसान

1. सबसे पहली बात तो रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट में चार्जर, इयरफोन हो यह जरूरी नहीं है, कुछ केस में
सिर्फ फोन देखने को मिलता है।
2. इसे काफी सिम्पल पैकिंग करके दिया जाता है मतलब जैसे नया फोन होता है टाइट पैकिंग के साथ
इसमें वह नहीं होता इसमें काफी सिम्पल पैकिंग कि जाती है।
3. यह वह समान होता है जो पहले किसी के द्वारा खरीद कर इस्तेमाल कर लिया होता है इसका
मतलब यह नया नहीं होता है सिर्फ नए जैसा होता है।
4. अगर इन फोन को आप ऑनलाइन खरीदते है तो आपको वारंटी मिल जाती है लेकिन कहीं और से
खरीदने पर वारंटी मुश्किल से मिलती है और अगर वारंटी नहीं होगी तो फोन खराब होने पर कंपनी
कुछ नहीं करेगी।

रिफर्बिश्ड सामान खरीदें या नहीं ?

रिफर्बिष्ड प्रोडक्ट खरीदने के बहुत सारे कारण हो
सकते है जैसे बजट कम होना या सिर्फ काम चलाऊ फोन लेना आदि। रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट आप
कभी भी खरीद सकते ही लेकिन सिर्फ तभी खरीदें जब इसपर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है और
प्रोडक्ट कि कंडीशन अच्छी हो।

अगर नया फोन 10,000 में मिल रहा है और रिफर्बिश्ड फोन 9,000 में तो नया फोन लेने में ही फायदा है। अगर बहुत कम डिस्काउंट हो तो आपको नया प्रोडक्ट ही खरीदना चाहिए लेकिन आपका बजट थोड़ा कम है और अच्छा प्रोडक्ट चाहिए तो आपको रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट ही लेना चाहिए।

लेकिन यह प्रोडक्ट लेने से पहले उसको अच्छे से जांच लें तथा उसकी सारी टर्म और कंडीशन को पढ़ ले क्यूंकि उस फोन का ग्रेड क्या है यह जानना बहुत जरूरी है।

रिफर्बिश्ड सामान लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

1. रेफरबिश्ड प्रोडक्ट सिर्फ ट्रस्टेड वेबसाइट से खरीदें
2. इस टाइप के प्रोडक्ट लेने से पहले यह जरूर देख ले कि उसमे रिटर्न करने कि सुविधा उपलब्ध है
या नहीं।
3. जिनमे कम से कम 6 महीने कि वारंटी हो वही खरीदें,
4. प्रोडक्ट पर वारंटी कंपनी या सेलर द्वारा दी जा रही है यह अच्छे से जांच लेवे।
5. यह आइटम कब लॉन्च किया गया है कहने का मतलब है कि नया प्रोडक्ट ही खरीदे ज्यादा पुराना
खरीदने से इस पर वारंटी कम मिलेगी।
6. यह जरूरी चैक करे कि उसके क्या चार्जर, इयरफोन आदि मिल रहे है या नहीं।
7. रेफरबिश्ड प्रोडक्ट में कौनसा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल है यह भी चैक करे कि कोई थर्ड पार्टी ऐप या
सॉफ्टवेयर तो नहीं है।
8. कोई भी सामान लेने से पहले उसकी टर्म और कंडीशन और पॉलिसी बहुत अच्छे से पढ़े जिससे
आपको बाद में दिक्कत नहीं होगी।

रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट कहा से लेना चाहिए।

सैकंड हैंड प्रोडक्ट या रेफरबिश्ड सामान आपको ऑफलाइन मार्केट में भी आसानी से मिल जाते है लेकिन उनमें वारंटी नहीं होती इसलिए वहां से नहीं खरीदना चाहिए। अब लगभग सभी ऑनलाइन स्टोर पर रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट मिल जाते है।

1. अमेज़न

मुझे नहीं लगता इस वेबसाइट के बारे में बताना चाहिए क्यूंकि इसके बारे में लगभग सभी जानते है यह दुनिया कि सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है जहा लाखो लोग रोज शॉपिंग करते है। बता दे की अमज़ोन में भी आप रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट मिलते है, लेकिन उनको लेते समय बहुत सारी सावधानी बरतनी चाहिए,

2. फ्लिपकार्ट

वैसे यह एक भारतीय कंपनी है और इससे भी लाखो लोग रोज शॉपिंग करते है इसमें अलग अलग वेराइटी मिलती है
तथा फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर का बहुत ध्यान रखता है।
अगर बात करें रेफरबिश्ड प्रोडक्ट कि तो पहले इसी वेबसाइट में रेफरबिश्ड प्रोडक्ट मिल जाते थे लेकिन अब देखने को नहीं मिलते,

इसलिए फ्लिपकार्ट ने एक अलग वेबसाइट बनाई है जहां सिर्फ रेफरबिश्ड प्रोडक्ट ही मिलते है।

3. 2गुड

यह फ्लिपकार्ट का ही पोर्टल है जहां आपको अलग अलग प्रकार के सामान आसानी से मिल जाते है। यहां आपको स्पीकर, वॉच, पॉवर बैंक, फोन, लैपटॉप बहुत आसानी से मिल जाते है लेकिन यहां पर आपको बहुत सारी बातो का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह मैंने आपको पहले ही बता दिया है।

निष्कर्ष

दोस्तो मुझे उम्मीद है आपको मेरी यह पोस्ट रिफर्बिश्ड फोन क्या होते है? और इन्हे खरीदना चाहिए या नहीं जरूर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यहीं कोशिश रहती है कि एक ही पोस्ट में आपको सारे सवालों से जवाब मिल सके।

अब इसके बाद आप आसानी से कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते है, यह पोस्ट अपने दोस्तो को भी भेजो जो नया प्रोडक्ट लेने कि सोच रहे है जिससे जरूर उन्हे कुछ लाभ होगा। अगर इस पोस्ट से जुड़े आपके सवाल है तो हमसे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, बाकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।