Folder में पासवर्ड कैसे लगाए। Step By Step in Hindi

क्या आपको पता है कि कंप्यूटर के किसी folder में पासवर्ड कैसे लगाए, अगर नहीं जानते तो आज इस पोस्ट
को ध्यान से पढ़ते रहिए आज आपको इस आर्टिकल से मदद से Folder में पासवर्ड कैसे लगाते है हम आपको
बहुत सरल तरीके से बताने वाले है।

दोस्तो आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा ऑपरेटिंग सिस्टम्स windows इस्तेमाल किया जाता है क्यूंकि यह आपको
थोड़ा सस्ता मिल जाता है इसके साथ इसको चलाना बेहद आसान है, जैसे कि आपको पता है हर चीज में कुछ न कुछ
खामियां तो रहती ही है कुछ कमिया window में भी है लेकिन अगर आप सिर्फ इंटरनेट पर काम करते हो
तो आपने यह कमियां ज्यादा नहीं देखी होगी।

Also read – Internet कैसे काम करता है ? इन्टरनेट का मालिक कौन है ?
Also read – Hard Drive क्या है ? हार्ड ड्राइव कितने प्रकार कि होती है ?

मार्केट में बहुत प्रकार की windows उपलब्ध है लेकिन अब ज्यादातर लोग windows 10 की तरफ शिफ्ट हो चुके है, हालंकि इसमें भी आपको फोल्डर में पासवर्ड डालने के लिए ऑप्शन नहीं मिलते और खासकर ज्यादातर Windows में देखने को नहीं मिलते इसलिए आपको third party software का इस्तेमाल करना होता है।

NOTE – जिस भी फोल्डर में आप पासवर्ड लगाने वाले है उसके एक backup को कहीं save करके रख ले, अगर
आप उस फोल्डर का पासवर्ड भूल गए तो backup काम आएगा।

Windows में जो Default Option होते है पहले हम उसके बारे में बात करेंगे क्यूंकि उन Option से आप अपने
folder को encrypt कर सकते हो, इसके बाद हम आपको बताएंगे कि Third Party Software से कैसे
folder या किसी फाइल को पासवर्ड से लॉक करते है।

Microsoft Windows Vista, 7, 8, और 10 user के लिए

Windows Vista, windows 7, windows 8, और windows 10 में किसी भी प्रकार का feature उपलब्ध नहीं है जिससे आप अपने folder या फाइल को पासवर्ड कि मदद से लॉक कर पाए, लेकिन आप अपने folder के डाटा को encrypt जरूर कर सकते है। चलिए जान लेते है फोल्डर को Encrypt कैसे करते है।

1. उस फोल्डर या फाइल को select करें जिसे आप Encrypt करना चाहते है।
2. Select करने के बाद अब right click करें और properties पर click करें।
3. आपके सामने dialogue Box खुलेगा इसके बाद advance पर click करें।
4. अब आपको “Encrypt contents to secure data” पर tick करना है और नीचे OK पर click कर देना है।

Folder में पासवर्ड कैसे लगाएFolder में पासवर्ड कैसे लगाए

NOTE :- अगर आपके सामने “Encrypt contents to secure data” यह options show नहीं हो रहा है या फिर यह option select नहीं हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपके पास Windows का Home Edition Version है जिसमे यह options support नहीं करते है।

Microsoft Windows XP Professional users

हालंकि Windows XP Professional अब बहुत कम लोग इस्तेमाल करते है लेकिन आज आपको यह भी जान लेना चाहिए, चलिए शुरू करते है।

1. जिस फोल्डर को Encrypt करना है उसे select करें
2. अब Right click करें और properties पर click करें
3. अब Advance पर click करना होगा।
4. अब आपको “Encrypt contents to secure data” पर click करना है।
5. इसके बाद आपको apply पर click कर देना है।

अकसर Windows XP Professional में फोल्डर को Encrypt करने पर पासवर्ड नहीं पूछा जाता है, अगर आपके computer में किसी और user का Account link हैं तो वह आपके encrypt folder या फाइल को नहीं देख पाएगा।

Microsoft Windows XP Home User

अगर आपके पास Microsoft Windows XP Home Edition है तो भी इसमें आप अपने folder या फाइल को Encrypt कर पाएंगे।

1. उस फोल्डर को select करें जिसे आप Encrypt करना चाहते है।
2. अब right click करें और properties पर click करें।
3. अब sharing tab पर click करें।
4. “Make this folder private” इस option पर click करें।
5. ये करने के बाद apply पर click कर दें इससे फोल्डर private हो जाएगा।

अगर आपके Microsoft Windows XP Home में यह ऑप्शन नहीं आ रहे है तो इसके निम्न कारण हो सकता है।

आपकी Hard Drive NTFS फार्मेट में होना चाहिए, अगर FAT32 हैं तो यह Option show नहीं होंगे।

Also read – Tv TRP क्या है? TRP का फूल फॉर्म क्या होता है ?
Also read – Mutual Funds क्या है. और इसमें invest कैसे करें.

NOTE – अगर आप अपने फाइल या फोल्डर को Encrypt या फिर कोई भी पासवर्ड डालना नहीं चाहते तो आप उस फोल्डर को hide भी कर सकते हो, यह बहुत सरल तरीका है इससे फोल्डर सिर्फ आप देख पाओगे, चलिए अब बात करते है Third Party Software से folder को lock कैसे करते है।

Third Party Software से फोल्डर लॉक कैसे करें

अगर आपको फोल्डर encrypt नहीं करना और चाहते है कि उसमे पासवर्ड लगा दिया जाए ताकि सिर्फ आप देख सके, क्यूंकि बहुत बार ऐसा होता है कि हम नहीं चाहते हमारी private file कोई और देखे इसलिए आप उसको लॉक कर देते हो। पासवर्ड लगाने के लिए बहुत ही basic tool इस्तेमाल में लिए जाते है जो आज हम आपको बताने वाले है।

1. 7-Zip

इस software से आप किसी भी zip file या फोल्डर को unzip कर सकते हो और इसके साथ ही इसमें किसी भी फोल्डर को लॉक करने की सुविधा भी दी गई है। अगर आपके पास यह tool नहीं है तो Microsoft Store से Install कर सकते है। बस आपको किसी भी फोल्डर पर जाकर right click करना है और 7-Zip Option को select करना है, यह करना बेहद आसान है आप खुद ही फोल्डर में password आसानी से लगा पाओगे।

2. AxCrypt

यह सबसे अच्छा tool है फोल्डर को encrypt करने का, इसकी मदद से किसी भी फोल्डर को पूरी तरह encrypt किया जा सकते है। और encryption के साथ साथ उसमे password भी लगा सकते हो। जब तक उसमे पासवर्ड नहीं डालोगे आपके फोल्डर को कोई भी नहीं देख सकता। 

3. Folder Guard

यह एक commercial version है किसी भी फाइल, फोल्डर में पासवर्ड लगाने के लिए, इसका interface भी बाकी tool कि तरह सिम्पल है जिसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

4. Protected Folder

इस software की मदद से भी आप किसी भी फोल्डर या फाइल को लॉक या फिर पासवर्ड लगा सकते हो।

फोल्डर में पासवर्ड लगते समय ये बाते ध्यान रखें

1. जितने भी tool अभी मैंने आपको बताए है वह सारे free हैं इसलिए कोई भी free software 100% आपके डाटा को protect नहीं करता है। कहने का मतलब है कि इंटरनेट पर बहुत सी ट्रिक है जिससे कोई भी आसानी से फोल्डर को Unlock या उसका पासवर्ड हटा सकते है और आपकी फाइल को देख सकता है।

हालंकि बताए गए तरीकों से आप फोल्डर को Encrypt और लॉक बड़ी आसानी से कर सकते हो और इसे कोई देख भी नहीं पाएगा, अगर आपका पर्सनल कंप्यूटर है फिर आपको इसके बारे में ज्यादा सोचने की बात नहीं है क्यूंकि maximum लोगो को अनलॉक कैसे करना है यह पता नहीं होता। लेकिन अगर आपका डाटा बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है तो हम यही सलाह देंगे कि आप कोई commercial Software का इस्तेमाल करें इसमें आपको 100% safety मिलती है।

2. किसी भी फोल्डर को Encrypt या password लगाने से पहले हमेशा उसका back-up अपने पास लेकर
रखे क्यूंकि अगर आप कभी उसका पासवर्ड भूल गए तो आपको कोई problem नहीं होगी।

3. अगर आप कभी पासवर्ड भूल जाते हो और आपने बहुत try कर लिया उसको unlock करने का तो किसी
को भी pay न करें कि आप मेरा folder या डिस्क अनलॉक कर दो अगर कोई व्यक्ति आपकी डिस्क या
फोल्डर को Unlock कर देता है लेकिन उसके अंदर की फाइल डैमेज हो जाएगी इसलिए हमेशा उस फोल्डर का
back-up रखना बहुत जरूरी है।

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है आज आपको मेरी इस पोस्ट Folder में पासवर्ड कैसे लगाए। (Step By Step in
Hindi) बहुत अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी, जो मैंने इस पोस्ट में तरीके बताए है उनका इस्तेमाल करके
कोई भी पासवर्ड लगा सकता है। मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट पढ़कर सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे।

हमारी हमेशा उसकी कोशिश रहती है कि आपको Valuable content दे पाए ताकि आपको और कहीं
जाने की जरूरत न पड़े, दोस्तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट से कुछ सीखने को मिला तो आप इसे अपने दोस्तो को भी
भेज सकते है। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई तो हमे social media पर भी follow कर सकते है। अंत
में यही कहना चाहूंगा की पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

" target="_blank" rel="nofollow">