Hard Drive क्या है ? हार्ड ड्राइव कितने प्रकार कि होती है ?

आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Hard Drive क्या है ? हार्ड ड्राइव कितने प्रकार कि
होती है ? दोस्तों कंप्यूटर में कोई भी software या हमे कोई भी फाइल स्टोर करने के लिए space की
जरूरत होती है। जैसे बुक रखने के लिए अलग से Library होती है ठीक उसी तरह कंप्यूटर में डाटा रखने
के लिए Hard डिस्क का प्रयोग किया जाता है।

hard Drive या फिर Hard disk drive दोनों एक ही होते है, वैसे तो Hard drive के आलावा एक और Memory होती है जो Hard drive से कहीं ज्यादा अच्छा होती है जिसका नाम SSD होता है यह भी Hard drive की तरह ही डाटा स्टोर करने के काम आती है।

• SSD क्या होती है ? HDD VS SSD ?
• RAM क्या होती है ?

Computer में लगी RAM को भी हम एक प्रकार की Hard drive बोल सकते है बस इसमें फर्क इतना है कि इसमें डाटा बहुत कम समय के लिए स्टोर होता और कंप्यूटर खुद save करता है। आज हम आपको hard Drive के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है मुझे उम्मीद है हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगी।

Hard Drive क्या है?

Hard Drive एक Non-Volatile Storage Device
हैं। जिसे कोई भी software या किसी भी प्रकार का डाटा रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह आम
तौर पर कंप्यूटर के internal Part में होता है जो सीधे Motherboard से Connect रहता है। इसमें कोई भी
डाटा इसमें लगे Magnetic head और platters की मदद से write किया जाता है।

Internal Hard drive/Hard Disk Drive एक drive bay में रहता है जो ATA, SCSI और SATA
Cable की मदद से सीधे motherboard से जुड़ा होता है। जिसे PSU (Power Supply Unit) की मदद से
Power मिलती है।

किसी भी software से जुड़ी files और पूरा operating system और user का personal data
सब Hard Drive में ही store रहता है।

Hard Drive का इतिहास ?

सन 1950 या कुछ साल पहले storage unit के तौर पर magnetic drums इस्तेमाल किए जाते थे जिन्हें हम Drum-memory Computer भी कहते है। सबसे पहले इस drum machine को एक Engineering Research Associate Of Minneapolis ने डिज़ाइन किया था जो एक organisation थी। फिर इसे US Navy ने सबसे पहले use किया था।

दुनिया की सबसे पहली Hard Drive को 13 सितंबर 1956 को IBM के द्वारा लाया गया था, IBM एक Tabulating Machine Company हैं जिसे 1896 में Herman Hollerigh के द्वारा स्टार्ट किया गया था।
इस Hard Drive को सबसे पहले एक RAMAC 305 सिस्टम में use किया था जिसकी Storage Capacity 5MB थी उस समय इस हार्ड ड्राइव कि कीमत $50,000 डॉलर थी।

बता दें कि यह हार्ड ड्राइव कंप्यूटर में ही built-in होकर आती थी जो non – removable थी। इसके बाद
सन 1980 में IBM ने हार्ड ड्राइव बनाई जिसकी maximum capacity 1GB थी और इसकी कीमत
$40,000 थी। इसके बाद सन 1983 में पहली 3.5 inch Hard drive को introduce किया गया जिसे
Rodime ने बनाया था जिसकी Storage Capacity 10MB थी।

इसके बाद सन 1992 को 7200 RPM(Revolution per minute) और 1996 में 10,000 RPM और सन
2000 में 15,000 RPM वाली हार्ड ड्राइव बनाई गई।

Hard Drive के Component कौन से होते है?

जैसा कि आप इस फोटो में देख सकते है desktop hard Drive के यह मुख्य component होते है। Head actuator, read/write actuator arm, read/write head, spindle और platter. इस hard Drive का पिछे वाला हिस्सा circuit board होता है जिसे disk controller या interface board भी कहते है। यह circuit board की मदद से ही hard Drive और कंप्यूटर में communication हो पता है।

Hard Drive में डाटा read और store कैसे होता है ?

Hard Drive में कोई भी डाटा read और write “disk controller” से ही होता है जिसे हम circuit board भी कहते है। यह device ही हार्ड ड्राइव को message देता है कि components को कैसे मूव करना है। अगर operating system को कोई भी फाइल read और write करने की जरूरत पड़ती है तो वह हार्ड ड्राइव के FAT (File Allocation Table) को examine करता है ताकि एक particular फाइल location और उसमें available area को देखा जा सके।

Available area पता चलने के बाद disk controller “actuator” को आदेश देता है कि वह read/write arm और read/write head को मूव करें ताकि सिस्टम इसकी मदद से फाइल को read और write कर पाए।

इस फोटो में आप देख सकते हो सिस्टम Binary (0 और 1) के रूप में हार्ड ड्राइव से डाटा collect करता है। फोटो में दिख रहे block एक magnetic polarities है। इस magnetic polarities का एक side 0 है और दूसरा साइड 1 है। इसी 0 और 1 की मदद से कंप्यूटर को पता चलता है कि platter पर कौन सा डाटा है।

External और Internal hard Drive

ज्यादातर hard Drive computer के अंदर लगे होते है जिन्हे internal Hard Drive कहते है, लेकिन ऐसे बहुत सी device हैं जिनमें बाहर लगी होती है जिसे हम External hard Drive और portable hard drive भी कहते है। यह External HDD ज्यादातर storage को बढ़ाने या फिर पूरी फाइल का बैकअप लेने के काम आते है। यह USB से आसाम से connect हो जाते है।

Hard Drive क्या है

External hard Drive बहुत साइज में आते है, कुछ बुक जितने बड़े होते है तो कुछ smartphone जैसे होते
है। External hard Drive आजकल बहुत ज्यादा common हो गए है क्यूंकि इससे कंप्यूटर कि स्पेस को
बढ़ाया जा सकता है। इस फोटो में आपको एक हार्ड ड्राइव दिख रही है जो Adaptec कंपनी की है और यह
एक external hard drive है जो USB से computer में connect हो जाती है।

Computer को Hard Drive की ज़रूरत क्यों होती है

किसी भी कंप्यूटर में एक operating system की जरूरत होती है जिसकी मदद से कोई भी user उसमे
अपना काम कर पता है। उस OS में Keyboard, Mouse जैसे device connect रहते है जिसकी मदद
से हम software install या download कर पाते है।

Computer में Software install या download करने के लिए Hard Drive (स्टोरेज device) की
जरूरत होती है हार्ड ड्राइव computer में स्टोरेज देने का काम करता है जहां कोई भी फाइल install or download हो पाती है।

Downloading करते वक़्त वह फाइल हार्ड ड्राइव में तब तक रहती है जब तक आप उसे uninstall या फिर
डिलीट नहीं कर देते, इसलिए हार्ड ड्राइव कि जरूरत होती है।

Modern computer में Hard Drive

आज कल मॉडर्न कंप्यूटर में ज्यादातर SSD (Solid state drive) इस्तेमाल की जाती है। क्यूंकि SSD की स्पीड HDD की तुलना में ज्यादा अच्छी है। हालंकि HDD की price कम है लेकिन इस कीमत में इसमें काफी अच्छी स्टोरेज मिल जाती है। SSD क्या है ? और HDD VS SSD में क्या अंतर है मैं इस विषय पर पोस्ट लिख चुका हूं आप चाहे तो उसे पढ़ सकते है आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

•SSD क्या होती है ? HDD VS SSD ?

Computer Without Hard Drive ?

बिना हार्ड ड्राइव के कंप्यूटर चालू हो सकता है लेकिन यह पूरा डिपेंड करता है कि कैसे BIOS को configured किया गया है। चालू होने के बाद कंप्यूटर देखेगा कि सारे Device proper work कर रहे है या नहीं। अगर कंप्यूटर के BIOS में USB device लगा है तो बिना हार्ड ड्राइव के आप उसको bootable USB Flash Drive में बदल सकते हैं।

यह कुछ bootable flash drive के उदाहरण है –
Microsoft Windows Installation disk, GParted Live, Ubuntu Live और UBCD.

Hard Drive का size क्या होता है ?

Hard Drive किसी और स्टोरेज device की तुलना में सबसे ज्यादा फाइल स्टोर करते है, इन हार्ड ड्राइव कि
साइज बहुत चीजों पर निर्भर करती है जैसे हार्ड ड्राइव कौन सी है और उसकी age क्या है?

पुरानी हार्ड ड्राइव में GB तक स्टोरेज होता है, अगर हम नई
हार्ड ड्राइव कि बात करे तो अब 1TB तक हार्ड ड्राइव बहुत ही आसानी से मिल जाती है। हर साल हार्ड ड्राइव कि
स्टोरेज साइज में बदलाव आते है और ज्यादा स्पीड कि हार्ड ड्राइव लॉन्च होती रहती है।

निष्कर्ष ?

Friends आज मैंने आपको इस पोस्ट में बताया Hard Drive क्या है ? हार्ड ड्राइव कितने प्रकार कि होती है ?
मुझे पूरी उम्मीद है आपको इस पोस्ट को पढ़कर आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही आसान भाषा में मिल
गए होंगे।

हमारी हमेशा यहीं कोशिश रहती है कि हम आपको बहुत valuable content प्रदान कर सके ताकि आपको एक
ही पोस्ट में सारे सवालों के जवाब मिल जाए, क्यूंकि बहुत सारे पोस्ट देखने से अच्छा है आप इस पोस्ट को पूरा
पढ़ लो इसमें सारे जवाब मिल जाएंगे।

अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला तो हमे अपने सुझाव कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें इससे हमें
पता चलता है कि आपको पोस्ट पसंद आ रही हैं।
हार्ड ड्राइव क्या है ? इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

" target="_blank" rel="nofollow">