Design Thinking Kya hai | Design Thinking कैसे इस्तेमाल करते है?

दोस्तों जैसे जैसे समय बदल रहा है टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही और टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ ही ऐसे ऐसे तरीके सामने आ रहे है जिसकी मदद से हम अपने मन में चल रहे विचारों को हकीकत में बदल सकते है इसलिए आज आपको जरूर जानना चाहिए कि Design Thinking Kya hai।

अगर आपने गौर किया होगा तो यह पाएंगे की बीते कुछ सालों में टेक्नोलॉजी ग्रोथ कई गुना बढ़ी है यह भी उसी का बहुत अच्छा जिससे बन चुका है, क्यूंकि ज्यादातर कई केस में यह होता है की हम किसी काम कि बहुत अच्छी प्लानिंग कर लेते है या फिर इसका पूरा रोडमेप तैयार कर लेते है,

लेकिन कुछ दिनों या हफ्तों तक उसको नहीं करते तो उसे हम भूल जाते है और फिर याद नहीं आता तो क्यूं न ऐसा हो की जो भी आपने सोचा करने का उसको किसी फोटो या पेपर में डिजाइन करके रख लें ताकि इससे जब भी हम आगे का काम करना चाहे तो जल्दी से स्टार्ट कर सके।

ज्यादातर लोग किसी भी काम को करने से पहले उसकी पूरी प्लानिंग करते है अपने टीम के साथ उसको डिस्कस करते है और कहा जाए तो यही सबसे अच्छा तरीका होता है किसी भी काम को करने का क्यूंकि इसमें फैल होने का खतरा कम हो जाता हैं तो चलिए अब आपको बताते है Design Thinking Kya hai।

पोस्ट स्टार्ट करने से पहले मैं आपको बताना चाहता हूं की 2021 में वेब डेवलपमेंट, एसईओ, डिज़ाइन थिंकिंग, यूएक्स टेस्टिंग और डेटा विजुअलाइजेशन बहुत ज्यादा ग्रो होने वाले है तथा अगर आपको सही और अच्छा पैकेज चाहिए तो आपको यह स्किल्स पर वर्क करना चाहिए।

Design Thinking Kya hai?

किसी भी इल डिफाइंड और अननोन प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए डिज़ाइन थिंकिंग का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कभी कभी हम कुछ सोचते है लेकिन समझ नहीं आता यह कैसे बनेगा तो आप उसका डिजाइन बना सकते है

इससे होगा यह की अब आपकी सोच सिर्फ दिमाग तक सीमित नहीं रहेगी अब उसका डिज़ाइन बन चुका बन चुका है जिससे आपको चीजें और बेहतर ढंग से स्पष्ट हो जाएगी और आगे की दिशा में सोचना शुरू हो जाएगा।

डिजाइन थिंकिंग एक ऐसी टेक्नीक है जिससे किसी भी यूजर के इश्यू और उसकी प्रॉबलम को रेडिफाइन कर सकते है यह किसी भी प्रॉबलम को सुलझाने या समझने में एक अल्टरनेटिव होने के साथ कारगर भी होता है इसलिए आने वाली टेक्नोलॉजी में यह टॉपिक बहुत काम आने वाला है।

चलिए अब बात करते है कुछ फैमस कंपनियां जो डिजाइन थिंकिंग को इस्तेमाल करती है,

  1. पेप्सिको
  2. ब्राउन
  3. जीई हेल्थकेयर
  4. स्टैनफोर्ड हैल्थ केयर

डिज़ाइन थिंकिंग इन पेप्सिको

जैसे की हम सब जानते है पेप्सिको एक अमेरिकन मल्टी नेशनल कंपनी है जो फूड और बेवरेजेस सप्लाई करती है,
अब आप लोग सोच रहें होंगे कि एक फूड सप्लाई करने वाली कंपनी कैसे इस डिजाइन थिंकिंग को इस्तेमाल करती है; चलिए इसके बारे में बात करते है।

पेप्सिको की पहुंच लोगो तक पहले से ही है लेकिन वह लोग ये चाहते है कि हमारी कंपनी सभी लोगो तक और आसानी से तथा फास्ट पहुंच सके इसलिए उन्होंने सोचा कि सबसे पहले हमे यूज़र की प्रॉबलम को और बारीकी से समझना होगा जिससे यूजर तक पहुंचने में आसानी होगी तथा इसकी प्रॉबलम दूर होगी और अंत में उनकी सेल्स भी कई गुना बढ़ जाएगी।

1. सबसे पहले इस कंपनी ने कुछ कंज्यूमर्स को चुना और उसके साथ बात की तथा उन्होंने अपनी टीम के साथ मीटिंग की जिससे उस प्रॉबलम का हल निकाला जा सकें, टीम मेंबर्स ने आधुनिक काल को देखते हुए इन्नोवेटिव थिंकिंग को चुना।
2. इसके बाद जो टीम ने डिज़ाइन तथा प्रोसेस बनाया किसी भी प्रोडक्ट को सेल करने के लिए उसको आम यूजर को भी दिखाया जिससे और ज्यादा स्पष्टता आए।
3. इसका परिणाम यह हुआ की यूजर्स को प्रोबेल्स सॉल्व होने के साथ साथ इस कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ने लगा।

डिजाइन थिंकिंग के कंपोनेंट

जैसा की मैंने आपको बताया कैसे एक फूड सप्लाई करने वाली कंपनी ने यूजर्स के प्रॉबलम को डिफाइन करके सॉल्व किया जिससे उनका प्रॉफिट भी बढ़ा और उनकी रीच लोगो तक ज्यादा हो गई, डिजाइन थिंकिंग बहुत ही इफेक्टिव तरीका है किसी भी बिजनेस प्रॉबलम को सुलझाने का, चलिए अब इसके कुछ मुख्य कंपोनेंट के बारे में बात करते है।

  1. टेक्नोलॉजिकल पॉसिबिलिटी
  2. बिजनेस सक्सेस
  3. यूजर्स नीडस

यह सब जानने के बाद भी सवाल यह आता है की यह सब तो हम बिना किसी डिजाइन के कर सकते तो आखिर यह डिजाइन थिंकिंग इतना महत्वपर्ण क्यों हो जाता है।

डिजाइन थिंकिंग इतना महत्वपर्ण क्यों है?

इस सवाल का जवाब समझने के लिए आपको कुछ बेसिक
प्वाइंट पता होने चाहिए जिससे आप खुद समझ सकते है वल्कि दूसरे लोगो को भी आसानी से समझा सकते है।

  1. हियुमन सेंट्रिक टेक्नीक
  2. आइटेरेटिव प्रोसेस
  3. रिडिफाइन प्रॉबलम
  4. प्रोमोट सॉल्यूशन बेस्ड अप्रोच
  5. डेवलप एंपैथी विथ टारगेट यूजर

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है मेरी इस पोस्ट Design Thinking Kya hai और इसे कैसे इस्तेमाल करते है अब यह आपको बहुत अच्छे से समझ आ गया होगा की Design Thinking Kya hai तथा कैसे यह आपके किसी भी काम में मदद करती है।

आपको यह टॉपिक कि जानकारी इसलिए भी होनी चाहिए क्यूंकि समय बहुत तेज़ी से बदल रहा है तथा खुद को अपग्रेड करते रहना बहुत जरूरी हो गया है, इसलिए यह स्किल पर जरूर काम करना चाहिए इसके साथ बड़ी बड़ी कंपनियां टीम मैनेजमेंट करने वालों को भी आगे रखते है।

अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें ताकि आपके है जैसे दूसरे लोगो को भी जानकारी मिल सके, तथा इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

" target="_blank" rel="nofollow">