MBR और GPT Partition क्या होता है? कौनसा Partition सही है ?

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि MBR और GPT Partition क्या होता है? कौनसा Partition
सही है ? अगर आप computer चलाते हो तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए क्यूंकि बहुत से लोग
computer में नई windows या उसको फार्मेट करते समय GPT और MBR को select करने में बहुत सी
गलतियां करते है जिससे कभी कभी हार्ड ड्राइव पर बुरा असर पड़ता है।

बहुत लोगो को यह नहीं पता कि MBR और GPT कौन सा सही है, क्यूंकि इसके बारे में windows ने खुद कभी पूरी information नहीं दी है इसलिए जो नए लोग है उन्हे पता नहीं होता, इसलिए आप आज इस पोस्ट को पूरा पढ़िए MBR और GPT Partition क्या होता है? कौनसा Partition सही है ? सब बहुत सी सवाल तरीके से बताने वाले है।

👉 Disk Partition क्या होता है ? Windows में डिस्क पार्टीशन कैसे चेक करते है ?

इस पोस्ट के माध्यम से MBR को GPT में कैसे convert करें मैं यह भी बताने वाला हूं, तो यह पोस्ट काफी interesting होने वाली है इसलिए अंत तक बने रहिए।

MBR Disk Partition क्या होता है ?

दोस्तों किसी भी हार्ड डिस्क को computer में लगाते
वक्त या फिर Windows को इंस्टॉल करते समय हार्ड ड्राइव का format select करना पड़ता है, कहने का मतलब है कि सिस्टम में पूछा जाता है कि इस हार्ड डिस्क के partition को या फिर पूरी डिस्क को कौन से partition में बदलना चाहते है।

MBR का full form “Master Boot Record” होता है। इसे सबसे पहले सन 1983 में PC DOS 2.0 में
introduce किया गया था, यह एक special type का boot record था जिसे शुरुवाती कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव,
external hard Drive, removable Drive आदि
में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था, हालंकि MBR partition को अब भी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन
बस कुछ हद तक।

आपको हार्ड ड्राइव तो पता होगा जिसमे हम कुछ भी save कर सकते है, देखिए हार्ड ड्राइव के दो formate
होते है पहला MBR और दूसरा GPT, लेकिन काम दोनों का बराबर होता है कुछ भी स्टोर करने का, चलिए
इसे एक उदाहरण से समझने कि कोशिश करते है।

उदाहरण:-

मान लो computer एक घर है अब इसके दो दरवाजे है हार्ड डिस्क/ड्राइव को अंदर घुसने के लिए, पहला दरवाजा MBR partition style और दूसरा दरवाजा GPT Partition style। अब आपकी स्टोरेज ड्राइव को computer में show होने के किए किसी एक दरवाजे से अंदर घुसना जरूरी है क्यूंकि इसके बाद ही आप hard Drive में डाटा save कर पाओगे।

अब यहां दरवाजा number 1 यानी के MBR partition काफी छोटा दरवाजा है तो इसमें ज्यादा बड़ी partition वाली हार्ड ड्राइव घुस नहीं पाती थी और ज्यादा स्टोरेज अंदर नहीं जाती थी इसके बावजूद MBR partition में बहुत सी कमियां भी थी, जैसे MBR Format वाली हार्ड ड्राइव सिर्फ 2TB तक हो सकती है अगर किसी को ज्यादा डाटा स्टोर करना है तो MBR में नहीं होता है, इन्हीं कमियों को दूर करने के लिए बनाया गया GPT Partition.

GPT Disk Partition क्या होता है ?

GPT का full form “GUID Partition Table” होता है। अब computer में मुख्यत यही format वाली हार्ड ड्राइव इस्तेमाल कि जा रही है। बहुत सारे लोगो को यह पता ही नहीं होता की उनकी हार्ड ड्राइव कौन से partition की है तो ये भी मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूं। GPT को अच्छे से समझने के लिए एक उदाहरण कि मदद लेते है।

उदाहरण:-

जैसा कि मैंने आपको बताया 2 दरवाजे होते है, MBR में बहुत खामियां है इसलिए GPT को लाया गया। दूसरी दरवाजा मतलब GPT Partition Style को अंदर घुसने के लिए बहुत बड़ा दरवाजा होता है और इसकी क्षमता MBR से कई गुना ज्यादा होती है। GPT में आप 10 Zettabyte की स्टोरेज ड्राइव लगा सकते है।

10 Zettabyte बराबर 1 हजार करोड़ TB होता है और 1TB बराबर 1 हजार GB होता है। ज्यादातर लोगों का
काम 2TB हार्ड ड्राइव से हो जाता है लेकिन जिसको ज्यादा स्टोरेज चाहिए इसलिए उनको फिर GPT partition
style में जाना पड़ता है।

MBR और GPT में अंतर ?

MBR

1. देखिए MBR में आप 4 partition से ज्यादा नहीं बना सकते और इसकी maximum capacity 2TB होती है।
2. MBR style Hard Drive में आपको CRC (Cyclic Redundancy Check) नहीं मिलता है।
3. MBR की स्पीड GPT के मुकाबले slow होती है।
4. अगर security की बात करे तो जो ड्राइव MBR partition से बनी होती है, और इसकी सारी information मतलब ड्राइव कहां से शुरु हो रही है वगेरह- वगेरह तो यह सब एक ही जगह रखी होती है, मतलब कि अगर कुछ भी दिक्कत हुई और अगर वो शुरवात वाला डाटा उड़ गया तो हार्ड ड्राइव के अंदर रखा पूरा डाटा उड़ जायेगा।

GPT

1. इस style की हार्ड ड्राइव में आप 128 Primary Partition बना सकते है अब फर्क आपको साफ दिख
रहा होगा कहां सिर्फ 4 partition और कहा 128 Partition।
2. GPT में आपको CRC मिल जाता है। CRC हार्ड ड्राइव
में बहुत काम कि चीज होती है ये हार्ड ड्राइव के अंदर रखे डाटा को समय – समय पर चैक करती रहती है। क्यूंकि
कभी कभी ऐसा है कि बहुत दिन तक अगर किसी फोटो या वीडियो को ओपन नहीं करते है तो वह खराब हो जाती है
मतलब उसके कॉलर खराब हो जाता है। तो इसकी मदद से फाइल हमेशा नई condition में रहती है।

3 – 4

3. GPT की स्पीड MBR के मुकाबले बहुत fast होती है।
4. अगर GPT Partition style Hard Drive की बात करे तो इसका जो Partition डाटा होता है वह
शुरवात में और End में स्टोर होता है, मतलब कि अगर कुछ भी दिक्कत होती है और अगर शुरवात का डाटा उड़
गया तो End के डाटा से काम हो जायेगा और आपकी फाइल कभी भी Currept नहीं होंगी।

इसलिए अगर आप कभी भी अपना कंप्यूटर Format करें तो Bootable Pendrive बताने समय MBR और GPT का बहुत ध्यान रखे अगर कोई दिक्कत हुई तो फिर विंडोज़ install नही होगी।

मेरी हार्ड ड्राइव MBR है या GPT कैसे चैक करे

किसी भी Computer/Laptop की हार्ड ड्राइव MBR हैं या GPT यह चैक करना बेहद आसान है, आमतौर पर इसके दो तरीके है पहला Built-in Graphical Disk Management tool और दूसरा है DiskPart Command line। हालंकि दोनों ही तरीके बेहद आसान है लेकिन आज हम आपको Built-in Graphical Disk Management tool की मदद से बताएंगे की आपकी हार्ड ड्राइव MBR हैं या GPT

Method:- Built-in Graphical Disk Management tool

1. Windows Disk Management open करने के किए Windows key+R दबाइए और उसमें यह लिखना होगा – (diskmgmt.msc) यह लिखने के बाद Ok पर क्लिक करो।

MBR और GPT Partition क्या होता है
2. अब जिस डिस्क Partition को चैक करना चाहते हो उस पर जाकर Right click करें और Properties पर क्लिक करें।3. अब उपर वाले Section से Volume को click करें

4. क्लिक करने के बाद आपके सामने लिखा सा जाएगा आपकी डिस्क MBR हैं या GPT

MBR और GPT कौन सा partition सही है?

अगर आप अपने computer में बहुत कम काम करते है या फिर ज्यादा फाइल computer में नहीं है तो आप बेझिझक MBR partition को इस्तेमाल कर सकती है।
लेकिन अगर आप सोच रहे है कि इसमें अलग अलग partition बना लेंगे तो यह MBR में नहीं होगा।

आपको बता दें कि समय काफी आगे निकल गया है और अब MBR को इस्तेमाल करना एक बेवकूफी भरा फैसला होगा, GPT की यही खासियत है कि आप इसमें अपने हिसाब से 128 तक। Partition बना सकते है इसकी Capacity भी बहुत ज्यादा होती है।

MBR हर चीज में पिछे है इसलिए मैं यही Recommend करूंगा कि आप GPT Disk Partition ही इस्तेमाल करें
इसमें ज्यादा सेफ्टी मिल जाती है।

निष्कर्ष

दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है कि अब आपको समझ आ गया होगा की MBR और GPT Partition क्या होता है? कौनसा Partition सही है ? उम्मीद है यह पढ़ने के बाद आपको सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे।

दोस्तो मेरी हमेशा से यहीं कोशिश होती है कि आपको सब जानकारी एक ही पोस्ट के और बहुत। सरल तरीके से दे सकूं, मुझे पूरी उम्मीद है आप आज कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपके कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कॉमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताए।

आप हमसे Social Media से भी जुड़ सकते है, Youtube, Instagram
अगर पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तो को भी भेजें ताकि उन्हें कुछ सीखने में मदद मिल सके, बाकी इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।