Internet Explorer बंद क्यों हो रहा हैं ? जानिये सच

आज शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र है यहां इन्टनेट का उपयोग नहीं हो रहा है, हर जगह इसका इस्तेमाल
बहुत ज्याद मात्रा में हो रहा है और पिछले कुछ सालो में इन्टरनेट इस्तेमाल करने वाले की संख्या
बहुत तेज़ी से बड़ी है. हम सभी लोग जिसे कुछ सर्च करना है वो ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है, लेकिन
क्या आपको पता है की Internet Explorer बंद क्यों हो रहा हैं.

जो लोग भी इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है उन्हें Internet Explorer के बारे में जरुर पता होगा, लेकिन अब इसे साल 2021 के शुरवात से ही इसको बंद कर दिया जायेगा. इसे एक संयोग ही कहां जाए क्यूंकि इसी साल ही भारत में इन्टरनेट सुविधा शुरू होने के 25 साल हुए है और इसकी अवसर पर Internet Explorer को बंद करने का ऐलान किया गया है.

Internet Explorer क्या है ?

Internet Explorer एक वेब ब्राउज़र है जहां हम कुछ भी सर्च करके परिणाम देख सकते है और कुछ
भी डाउनलोड कर सकते है. ये ब्राउज़र भी आज के मॉडर्न ब्राउज़र की तरह सारे काम करता है.
Internet Explorer साल 16 अगस्त 1995 को बनाया गया था, उस समय पूरे इन्टरनेट पर ये एक
मात्र ब्राउज़र था, उस समय जो भी इन्टरनेट इस्तेमाल करता था उसकी पहली पसंद Internet Explorer ही था. लेकिन ऐसा क्या हुआ की अब इसे बंद करना पढ़ रहा है.

Internet Explorer की पूरी खबर

Microsoft दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पूरी टेक्नोलॉजी कंपनी है, और इसका सबसे पुराना वेब बब्राउज़र है Internet Explorer. शुरुवाती समय से अब तक सभी विंडोज के कंप्यूटर/लैपटॉप में Internet Explorer पहले ही इनस्टॉल आता है.

हालांकि पिछले कुछ सालों में माइक्रोसॉफ्ट ने इन्टरनेट के बेहतर एक्सेस के लिए अपने विंडोज में
नय नय फीचर और सुरक्षा को बेहतर रखते हुए ब्राउज़र लांच किये हैं. सबसे ज्यादा लोग आज
विंडोज का ही इस्तेमाल करते है और इसमें पहले से Internet Explorer आता है लेकिन सिर्फ पांच
फीसदी लोग ही इसका इस्तेमाल करते है ये इसके लिए सबसे दुःख की बात है.

Internet Explorer बंद क्यों हो रहा हैं Internet Explorer बंद क्यों हो रहा हैं

लोग अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में क्रोम या firefox को इनस्टॉल करते है और इसके बाद Internet Explorer को सब भूल जाते है, क्यूंकि क्रोम और firefox में कोई भी पेज बहुत जल्दी लोड हो जाते है और इनको इस्तेमाल करना सबसे आसान है.

Internet Explorer बंद क्यों हो रहा है ?

इस वेब ब्राउज़र का बंद होने का सबसे बड़ा कारण यह है की ये काफी स्लो काम करता है, लोग इसका मजाक उड़ाते है, धीरे धीरे इसकी market शेयर भी कम होती जा रही है, साल 2001 में 90% लोग Internet Explorer को इस्तेमाल करते थे लेकिन आज 2020 में सिर्फ 1.3% लोग ही इन्स्तेमल करते है.
इसलिए माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें बहुत सारे बदलाव करने की कोशिश की जिससे उनका ब्राउज़र लोग इस्तेमाल करे.

लेकिन जब तक ये बात माइक्रोसॉफ्ट को समझ आई तब बहुत देर हो गई थी, क्यूंकि अब अधिकतर
लोग क्रोम और firefox की तरफ जा चुके है. अब माइक्रोसॉफ्ट जितनी भी कोशिश करले लेकिन अब
लोग Internet Explorer इस्तेमाल नही करेंगे क्यूंकि उनके मन में यही है की ये तो बहुत ख़राब
और बहुत स्लो ब्राउज़र है. इसलिए बहुत कोशिश करने की बाद भी उन्हें परिणाम नही मिले इसलिए अब Internet Explorer
को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है.

Internet Explorer से गलती कहां हुई

पहले वो टाइम था जहा कोई और वेब ब्राउज़र नही था सिर्फ Internet Explorer था और लोग इसको काफी पसंद करते थे, लेकिन साल 2002 में firefox और साल 2008 में गूगल क्रोम आने के बाद लोगो को इन ब्राउज़र को इस्तेमाल करना ज्यादा सही लगा, क्यूंकि इसमें बहुत देर तक इन्तेजार नही करना पड़ता था इसलिए सब लोग धीरे धीर इनकी तरफ जाने लगे और ये समझने में माइक्रोसॉफ्ट को बहुत साल लगे.

Internet Explorer बंद क्यों हो रहा हैं

अब गूगल का क्रोम का market शेयर 66% है, इसके आलावा Apple का सफारी की market शेयर 16.65% है और firefox की 4.26 है, इसके आलावा ओपेरा की 2.05% और Vivaldi की market शेयर 0.04 है, आज Internet Explorer का इस्तेमाल महज़ गूगल क्रोम डाउनलोड करने के लिए किया जाता है.

Internet Explorer कहां सबसे उपयोग होता हैं ?

भले ही कहीं भी Internet Explorer अब ज्यादा देखने को नही मिलता लेकिन आज भी सरकारी
संस्था और बैंक में Internet Explorer का ही इस्तेमाल किया जाता है ऐसा इसलिए क्यूंकि बैंक
की बहुत सारी ऐसी साईट है जो सिर्फ Internet Explorer पर ही खुलती है इसलिए उन्हें इसका इस्तेमाल करना पड़ता है,
और सरकारी संस्थाओ में भी ऐसा होता है.

लेकिन Internet Explorer बंद होने के बाद ये साईट कैसे खुलेंगी इसका समाधान माइक्रोसॉफ्ट ने
पहले ही कर दिया है, इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट क्रोमियम आधारित माइक्रोसॉफ्ट एज (वेब ब्राउज़र) को रिलीज़ करेगा जिसमे ऐसा मोड होगा की आप
Internet Explorer को भी इस्तेमाल कर पाएंगे.

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की Internet Explorer क्या है और ये अब बंद क्यों हो रहा है
आपको अच्छे से पता चल गया होगा और इसके साथ साथ कहा ज्यदा इस्तेमाल होता है.

यहां आपको बता दें की इसी साल जनवरी में माइक्रोसॉफ्ट क्रोमियम वेब ब्राउज़र का प्रीव्यू लेकर आया था, मई 2021 में माइक्रोसॉफ्ट अपना क्रोमियम आधारित वेब ब्राउज़र लांच करेगा जिसकी मदद से आप Internet Explorer का भी उपयोग कर पाओगे.

दोस्तों अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट कर सकते है और अपने दोस्तों को भी ये
पोस्ट शेयर करें उन्हें भी पता चलना चाहिए Internet Explorer बंद क्यों हो रहा हैं ?

पूरी पोस्ट और इतना प्यार देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद…

" target="_blank" rel="nofollow">