Wifi Calling क्या है ? किसी को कॉल कैसे करें ?

दोस्तों क्या आप जानते है की Wifi Calling क्या है ? अगर आप शहर से दूर किसी ऐसी जगह जाते
है जहां आस पास मोबाइल टावर न हो तो हमें बहुत परेशानी होती है क्यूंकि नेटवर्क नही आते जिससे
हम किसी को भी कॉल नही कर पाते. बहुत से परेशानी होती है जैसे किसी को कॉल नही कर पाते न किसी को मेसेज कर कर पाते है.

ये सारी प्रॉब्लम Wifi Calling से दूर हो सकती है, तो ये Wifi Calling क्या होती है और आप कैसे
इसका फायदा उठा सकते हो आज हमें इसी टॉपिक पर बात करने वाले है.

शेयर मार्केट क्या है ? शेयर market क्यों जरुरी है?

Mutual Funds क्या है. और इसमें invest कैसे करें.

Wifi Calling क्या है ?

Wifi Calling क्या है

Wifi Calling का मतलब सिर्फ इतना है की Wifi का इस्तेमाल करके किसी को कॉल लगाना, जैसे हम
अपने नेटवर्क से कॉल लगाते है बस यहाँ नेटवर्क का यूज़ नही होता कॉल करके के लिए, कहने का
मतलब ये है की अगर आपके फ़ोन में ज्यादा अच्छे नेटवर्क नही आ रहे है तब भी आप wifi की मदद से
कॉल कर सकते हो. आइये समझते है कैसे

Wifi Calling एक HD Voice Calling सर्विस है जिसे करने के लिए आपको इन्टरनेट की जरूरत
पड़ती है, Wifi Calling खासतौर पर ऐसे इलाको के लिए बनाया गया है जहां ज्यादा अच्छे नेटवर्क नही आते. अगर आपके फ़ोन में नेटवर्क
नही भी है तो आप Wifi Connect करके किसी को भी कॉल कर सकते है लेकिन पहले आपको
अपने फ़ोन में चेक करना होगा की ये सुविधा आपके फ़ोन में है या नहीं.

Wifi Calling करने के लिए क्या जरूरत है ?

दोस्तों आज हम टेक्नोलॉजी में बहुत आगे पहुच गये है लेकिन एक चीज अभी भी लोगो को परेशान करती है वह है कालिंग के दौरान ठीक से आवाज न आना या फिर ख़राब नेटवर्क होने की वजह से कॉल कट जाना. लेकिन इसका सलूशन भी अब निकल चूका है Telecom कम्पनीज ने VoWiFi नाम से अपनी सर्विस Launch की है.

1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन को Wifi से कनेक्ट करना है , अगर आपके आस पास WiFi
नही है तो आप अपने फ्रेंड्स के फ़ोन से HotSpot से भी कनेक्ट कर सकते है.
2. आपका फ़ोन VoWiFi को सपोर्ट करना चाहिए ये चेक करने के लिए आप अपने फ़ोन की सेटिंग में
जाइये, Setting > Sim Card & Mobile network/ sim card setting यहाँ आकर आपको देखना है की आपके फ़ोन में VoWiFi
आप्शन दिख रहा है या नहीं.
3. और सबसे जरुरी की आप जिस भी कंपनी की सिम इस्तेमाल करते है वो कंपनी इसको सपोर्ट
करती है या नहीं, भारत में अभी सिर्फ Jio और Airtel ही VoWiFi को सपोर्ट करते है.

VoWiFi से कॉल कैसे करें ?

Wifi Calling क्या हैWifi Calling क्या है

जैसा मैंने आपको पहले ही कहा है इसके लिए आपका फ़ोन WiFi से कनेक्टेड होना चाहिए, और
इसके बाद आपको सेटिंग में जाकर VoWiFi इनेबल करना है बस, फिर जैसे आप नार्मल कॉल
करते हो वैसे किसी को भी कॉल करना है. कालिंग के दौरान अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क कम हुए तो आपका फ़ोन अपने आप VoWiFi में स्विच
हो जायेगा जिससे आपका फ़ोन नही कटेगा.

और अगर आपके WiFi का इन्टरनेट कम हुआ तो आपका फ़ोन अपने आप नेटवर्क में स्विच हो जायेगा जिससे कॉल ड्राप बिलकुल न के बराबर हो जायेगा.
जिसे हम कॉल कर रहे है क्या उसके फ़ोन में भी VoWiFi होना चाहिए, इसका जबाब है की सामने वाले के फ़ोन में VoWiFi हो या नही इससे कोई फर्क नही पड़ता अगर उसके पास अच्छा मोबाइल नेटवर्क है तो आपका कॉल लग जायेगा.

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है Wifi Calling क्या है ? और आप अपने फ़ोन से कैसे किसी को फ़ोन लगा सकते हो अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा.

यह Wifi Calling आज के समय में सबसे ज्यादा प्रचलित हो रहा है क्यूंकि आपको इसके लिए सिर्फ इन्टरनेट की जरूरत होती है कॉल करने के लिए इससे कॉल करके आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नही है बस शर्त इतनी है की इन्टरने होना चाहिए. कॉल करने के लिए बहुत कम इन्टरने लगता है 1MB और विडियो कॉल करने के लिए 6-7MB हर मिनट.

दोस्तों अगर इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट कर सकते हो, और अगर
आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो अपने फ्रेंड्स को भी भेजिए, और पूरी पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

2 thoughts on “Wifi Calling क्या है ? किसी को कॉल कैसे करें ?”

Comments are closed.

" target="_blank" rel="nofollow">