FAU-G गेम क्या है ? और कब लांच हो रहा है ?

FAU-G गेम क्या है, दोस्तों अगर हमारे देश का कोई भी सैनिक शहीद होता है तो
उसके परिवार को क्या मुश्किल होती है शायद इसकी हम कल्पना भी नही कर सकते, और इसमें बहुत से परिवार
तो बहुत गरीब होते है इसलिए सरकार कुछ आर्थिक मदद करती है. यही हाल हो रहा है पिछले कुछ महीनों
से भारत और चीन के बोर्डर पर लेकिन हम भारत वाशी चीन का बहिष्कार भी अच्छे से नही कर पाते है.

अगर मैं आपसे पुछु की आपके लिए हमारा देश या चाइना
का गेम इसमें से सबसे सर्वोपरि क्या है तो आप क्या जबाब दोगे, इसलिए सरकार ने हाल ही में PUBG गेम को भारत
में पूरी तरह से बंद कर दिया है अगर आप इस गेम को
खेलते थे और चाहते है की ऐसे ही किसी भारतीय गेम को खेलें.

आपके लिए एक भारतीय गेम निकल कर आया है जिसका
नाम है FAU-G. आखिर ये FAU-G गेम क्या है और कब
लांच हो रहा है आपको इस पोस्ट में सब जानने को मिलेगा.

FAU-G क्या है ?

2 दिन पहले ही 118 चीन app बंद होने के बाद अक्षय कुमार ने अपनी एक पोस्ट में इस गेम के बारे में जानकारी दी और लिखा कि, PM मोदी के आत्मनिर्भर मुहीम को सपोर्ट करते हुए FAU-G(Fearless and United-Guards) गेम को लांच करने में गर्व महसूस हो रहा है. देश के वीर जवानो ने जो वलिदान दिया है वह सबको जानने का मौका मिलेगा.

FAU-G गेम क्या है

image source :- Twitter

आगे उन्होंने लिखा की इस गेम से जो भी कमाई होगी उसका 20% @BharatkeVeer ट्रस्ट में डोनेट किया
जायेगा, जिससे उसके फॅमिली वालों को काफी अच्छा सपोर्ट मिल सकता है.

FAU-G किसने बनाया ?

इस रॉयल बैटल गेम को बैंगलोर की एक गेम निर्माता कंपनी nCore बना रही है. इस कंपनी के चेयरमैन Vishal Gondal है जिन्होंने कहा है की, ये गेम सिर्फ virtual fight को नही दिखायेगा वल्कि इसके साथ हमारे सैनिकों के अंदर एक पॉजिटिव विचारधारा को भी बढ़ाएगा. जो कहीं न कहीं हमारे देश के लिए अच्छा ही होगा.

FAU-G गेम कब लांच होगा ?

हालाकिं अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट को इस गेम की लांच Date का खुलासा नही क्या है लेकिन एक रिपोर्ट
के मुताबिक यह गेम अक्टूबर के अंत में लांच हो सकता है.

इस गेम की theme indian security forces से प्रभावित होकर लिया गया है, इस गेम को लेकर gamers में काफ़ी उत्सुकता देखी जा रही है क्यूंकि इसकी first लेवल की location “Galwan Valley” होगी. जहां भारतीय और चीन के सैनिकों की टक्कर हुई थी जून के महीने में.

FAU-G की कुछ खास बातें ?

पूरी उम्मीद है इस गेम से हमें कुछ सिखने को मिलेगा क्यूंकि
हमें पता भी नही है की हमारे सैनिक रोज किस दर्द को
झेलते है तो यह हमारे लिए बहुत अच्छी बात है की हमें यह
सब जानने मौका मिल रहा है.

अक्षय कुमार ने ये भी कहा है की, दुनिया को एक world class गेम देते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है यह गेम हमारे देश के वीर जवानों के वलिदान को दिखायेगा.

Vishal Gondal कौन है ?

FAU-G गेम क्या है

image source – wikipedia

Vishal Gondal का जन्म 14 जुलाई सन 1976 को हुआ था. वह फाउंडर और CEO है GOQii(Go-Key) कंपनी के और अभी हाल ही में उनकी Game Development और Publishing कंपनी Indiagames FAU-G गेम को लेकर आई है. जिसका ऐलान 4 सितम्बर को अक्षय कुमार ने कर दिया है.

Indiagames का इतिहास ?

Vishal Gondal ने सन 1999 में Game development and publishing कंपनी Indiagames को बनाया था. सन 2009 के आते आते
इस कंपनी में 300 employees और ऑफिस हो चुके थे जैसे की Mumbai, Beijing, London, and Los Angels आदि.

इसके बाद Vishal Gondal ने कंपनी के 76.29% Share ”TOM online games” कंपनी को बेच दिए लेकिन उन्होंने CEO के पद को बरक़रार रखा. सन 2011 में Indiagames को Disney ने करीब 100 मिलियन डॉलर में खरीद लिया, अब ऐसा नहीं है की Indiagames को नुकसान हो रहा था इसलिए Disney ने उसको ख़रीदा.

जब Disney ने Indiagames को ख़रीदा था तब Indiagames करीब 400,000$ खुद अपने दम पर
कमा रहा था लेकिन कंपनी ज्यादा बड़ी बने इसलिए Disney को बेच दिया.

निष्कर्ष

मुझे लगता है आपको समझ आ गया होगा की FAU-G क्या है ? और कब लांच हो रहा है ? मैं तो इस गेम के लिए बहुत उत्सुक हूँ अगर आप भी उत्सुक है तो हमें निचे कमेंट बॉक्स में बताइए और आप इस गेम से क्या उम्मीद कर रहे है हमें सब कुछ बता सकते है.

दोस्तों मुझे लगता है आज आपको ये पोस्ट बिना मेरे बोले अपने सभी दोस्तों को भेजना चाहिए क्यूंकि पहली बार ऐसा हो रहा है की कोई indian कंपनी इतने बड़े गेम को लेकर आ रही है और सबसे खास बात है की हमारे वीर सैनिकों के लिए. अगर कुछ भी सवाल है तो आप पूछ सकते है.

पूरी पोस्ट पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद…

1 thought on “FAU-G गेम क्या है ? और कब लांच हो रहा है ?”

  1. That’s a great News for every citizen of INDIA ; That’s India will launch His battel royal games I.e. FAU-G. This game is tributes and also give respect and confidence in our indian brave soldiers . This is not a game , this is a sources of humanity and respect to our brave soldiers and those income generated through this game, 15% amount of income is use to helps soldier’s family. This is great contribution and I pay lot of thanks to Akshay sir, who always show humanity and respect toward our nation; this is also another step once.

Comments are closed.

" target="_blank" rel="nofollow">