Chingari App क्या है ? What is Chingari App ?

दोस्तों आप सभी को पता होगा कि कुछ महीने पहले भारत
सरकार ने Tik Tok को बंद कर दिया है जो इस app का
इस्तेमाल करते थे उन्हे अब देसी app की तलाश है जहां वो पहले कि तरह short video बना सके। इसलिए
आज हम आपको बताने वाले है Chingari App क्या है

हालांकि tik tok बंद होने के बाद बहुत सी भारतीय कंपनी short video platform app लेकर आई है उसी तरह यह chingari app भी है। इसमें आप अपने वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है जिससे आप अच्छे influencer बन सकते है। आज के समय में सभी लोग व्यस्त है सब अपने काम को ज्यादा अहमियत देते है।

Also Read :- 👉 शेयर मार्केट क्या है ? शेयर market क्यों जरुरी है?

लेकिन लाइफ में काम के साथ – साथ थोड़ा मनोरंजन भी जरूरी है इसलिए आप हमारे इस पोस्ट के साथ
बने रहिए, शायद आपने इस app के बारे में नहीं सुना होगा लेकिन यह युवाओं में काफी चर्चित हो रहा है
इसलिए आज आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए।

Chingari App क्या है ?

Chingari App एक Short Video Platform हैं जिसमे आप 15 सैकंड और 60 सैकंड वाले वीडियो बना
सकते हो इसमें Lip Sync video record करके अपलोड कर सकते है। इस app को सिद्धार्थ नायक और
विश्वात्मा नायक ने मिलकर बनाया था।

इस chingari App को सन 2018 में भारत में बनाया गया था और आज यह सभी platform जैसे Android,
IOS, windows के लिए आसानी से उपलब्ध है। 2018 में सिर्फ tik tok ही ज्यादा चलता था इसलिए इस app के
बारे में उस समय ज्यादा किसी को पता नहीं था। लेकिन tik tok बंद होने के बाद इसकी install लगभग
दोगुनी हो गई है।

इस app की यह भी खासियत है कि इसमें आप games
और न्यूज़ भी देख सकते हो इसमें बहुत सारे desi filters है जिससे आप कोई भी वीडियो बना सकते हो।

Chingari App की जानकारी

1. Create और share करना

आपको बस इस app को अपने फोन में install करना है और आप इसे इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है।
इसमें homepage पर आपको short video दिखते है जिन्हे आप किसी को भी शेयर कर सकते है। और वीडियो को अपने फोन में installभी कर सकते हो।

अगर आप creater हो तो आपको वीडियो बनाने का भी option देखने को मिल जाता है। जिसमे अच्छे अच्छे transition मिल जाते है जो वीडियो में अलग effect डालते है।

2. Language और भाषा

यह तो आपको भी पता है कि हमारे भारत में बहुत सी भाषाएं बोली जाती है जिसमे हिंदी, मराठी, तेलगु, तमिल, पंजाबी, बंगाली, गुजरती, और इंग्लिश मुख्य मानी जाती है।

और यहां पर अच्छी बात ये है कि इस app के डेवलपर ने इसे अलग अलग 11 भाषाओं में release किया है ताकि सब अपनी भाषा में इसे इस्तेमाल कर पाए।

News या समाचार देखना

यह तो आपको भी पता है कि अभी समय थोड़ा कठिन है और गलत खबर ज्यादा फैल रही है इसलिए
लोग सही खबर की तलाश करते है लेकिन वो इस app की मदद से news भी देख सकते है। इसमें
आपको न्यूज़ से related video देखने को मिल जाते है जिससे आप आसानी से समझ सकते हो।

Chingari App कैसे Install करें

आज के समय में सभी चाहते है कि हम social media
पर famous हो जाए अब वह समय नहीं है कि आप कुछ बड़ा काम करोगे सिर्फ तभी आप famous हो
सकते हो आज समय बदल चुका है, अब घर बैठे बैठे बहुत से काम हो सकते है।

इसमें हम आपको बताएंगे कि आप कैसे Chingari App को install करेंगे और अपने talent को दिखा सकते है।

1. सबसे पहले अपने फोन में “Google Play Store” open करें
2. अब उसमे search करें “Chingari”
3. अब इस chingari app को अपने फोन में install करें,
4. install होने के बाद आप इस app को इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है अगर आपको वीडियो अपलोड करना है तो Create बटन पर क्लिक करके वीडियो बना सकते है।

क्या Chingari App भारतीय है ?

इस app को बैंगलोर में रहने वाले 2 लोगो ने बनाया था जिनका नाम siddharth Nayak और Viswatma Nayak ने 29 जून 2018 को बनाया था। इस app को बनाने का उद्देश्य tik tok को पिछे करना था लेकिन यह उतना अच्छा नहीं कर पाया। लेकिन 2020 में tik tok बंद होने के बाद इस app को अच्छा response मिला।

अब इस app के play store पर 10 million से भी ज्यादा install मिल चुके है, और लगातार installing बढ़ती जा रही है।

निष्कर्ष

मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों अब आपको Chingari App क्या है ? और कैसे इस्तेमाल करना है अच्छे से समझ
आ गया होगा। अगर आपके सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

दोस्तो हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम एक ही पोस्ट में आपके सारे सवालों के जवाब मिल सके ताकि
आपको ज्यादा भटकना न पड़े। अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला है तो आप इसे अपने family
और दोस्तो को भी भेज सकते है। पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

" target="_blank" rel="nofollow">