Bit rate क्या होता है ? विडियो Bit rate क्या है ?

दोस्तों क्या आपने कभी सोचा की जब हम मोबाइल से विडियो बनाते है तो 10 मिनट का विडियो भी
700-800MB का बनता है, और वहीं ढाई घंटे की पिक्चर
सिर्फ 1GB में आ जाते है और वो भी एक दम HD में, तो उनके कैमरा में ऐसा क्या होता है जिससे इतनी बड़ी पिक्चर
का साइज़ कम हो जाता है. यहां काम करता है बिट रेट(Bitrate). अगर आपको नही पता की Bit rate क्या
है और क्यों जरुरी है तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये.

जब विडियो कैमरा की बात होती है तो बहुत से लोग 4K quality को देखते है. लेकिन 4K महज़ विडियो
resolution का नाम है. बहुत से factor है जिसपर विडियो quality डिपेंड करती है.

Bit rate क्या होता है ?

Bit rate यह दर्शाता है की दिए गये समय पर कितना डाटा Transmit हुआ है. आमतौर पर bits
पर सेकंड (bps), Kilobits पर सेकंड (Kbps), और Megabits पर सेकंड (Mbps) को दर्शाता है. कहने का
मतलब है कि, विडियो की quality और उसकी साइज़ Bit rate पर निर्भर करती है.

Bit rate क्या होता है

अगर आप ज्यादा Bit rate के साथ विडियो रिकॉर्ड करते है तो आपको बहुत अच्छी quality देखने को मिलेगा लेकिन इससे आपके विडियो की साइज़ बढ़ जाएगी, आइये इसे एक उदहारण से समझते है

आप Video Bit rate को एक कागज़ की तरह देख सकते है जिसपर कुछ लिखा हुआ है. अगर आप high Video Bit rate से लिखते है तो उस कागज़ पर लिखे शब्द एक दम साफ साफ दिखाई देंगे और अच्छे दिखेंगे, लेकिन अगर आपने low Video Bit rate के साथ लिखा तो शब्द थोड़े ख़राब दिखेंगे या फिर उसकी quality अच्छी नही आएगी. यही काम होता है विडियो में जब आप कोई भी विडियो रिकॉर्ड करते हो.

Bit rate कैसे काम करता है ?

एक सेकंड विडियो रिकॉर्ड करने में कितनी Mb लग रही है
इसे हम Bit rate कहते है. हम जो मोबाइल में विडियो रिकॉर्ड करते है उसमे कोई भी Bit rate सेटिंग का आप्शन
देखने को नही मिलता जिससे आप उसकी quality को कम नही कर सकते, लेकिन ऐसा बड़े बड़े कैमरा के साथ
नही होता उसमे अलग से सेटिंग होती है जिससे आप हर सेकंड रिकॉर्ड होने में लगने वाली Mb को कम
या ज्यादा कर सकते है.

जैसे अगर आप विडियो बना रहे है और उसमे प्रति सेकंड 50mb लग रही है तो आप उसको घटाकर 30-40mb कर सकते हो जिससे विडियो की quality पर ज्यादा असर नही पड़ेगा और उसकी साइज़ भी कम रहेगी.

Bit rate क्यों जरुरी है ?

Video Bit rate तब बहुत ज्यादा जरुरी होता है जब आप अपने विडियो को ऑनलाइन किसी प्लेटफार्म पर
अपलोड करने वाले हो(YouTube, Vimeo, Facebook, etc). क्यूंकि इन प्लेटफार्म पर विडियो की साइज़ लिमिटेड होती है इसलिए आपको अपना विडियो
उस साइज़ के अंदर बनाना होता है.

YouTube पर तो आप जिस साइज़ में विडियो अपलोड करते हो वहां से automatically आपका विडियो
compress हो जाता है जिससे उसकी साइज़ कम हो जाती है और वह Viewers तक जल्दी से load हो
पाता है.

video में कौन से Bit rate होने चाहिए ?

ये डिपेंड करता है आप किस resolution में विडियो रिकॉर्ड कर रहे हो.

जैसे, अगर आप 4k विडियो रिकॉर्ड कर रहे हो तो आपका कैमरा 80mbps या फिर 100mbps के Bit rate से विडियो रिकॉर्ड करेगा. यानी एक सेकंड का विडियो है तो वह 100mb का बनेगा.

अगर आप full HD विडियो रिकॉर्ड करते हो तो आपका कैमरा 35mbps या फिर 55mbps के Bit rate से
विडियो रिकॉर्ड करेगा. विडियो रिकॉर्ड करने के बाद जब आप इसे edit भी कर लेते हो तो export करते वक़्त
कितने Bit rate में विडियो export होगा आप इसे अपने हिसाब से सेट कर सकते हो.

video में Bit rate कैसे कम करते है ?

विडियो एक सही साइज़ में ही होना चाहिए वरना इसे कहीं अपलोड भी नही कर पाओगे न किसी को शेयर कर पाओगे, इसलिए बहुत जरुरी है की विडियो सही साइज़ में होना चाहिए.

विडियो compress टूल विडियो के Bit rate कम कर देते है जिससे उनकी साइज़ कम हो जाती है और quality
भी ख़राब नही होती.जैसे अगर आपका विडियो 50mbps के Bit rate से बना है तो उसे 25-30mbps Bit rate
में बदल देते है.

अगर आपने विडियो रिकॉर्ड कर लिया है और उसकी साइज़ कम करना चाहते है तो HandBrake टूल का इस्तेमाल
कर सकते हैfयह टूल आपके विडियो को अलग अलग फॉर्मेट में बदल सकता है और विडियो की साइज़ भी कम कर देता है.

निष्कर्ष

जो भी विडियो रिकॉर्ड या फिर विडियो को edit करते है उनको ये समझना बहुत जरुरी है की Bit rate क्या
होता है ? Bit rate क्यों जरुरी है ? मुझे पूरी उम्मीद है अब आपको ये टॉपिक समझ में आ गया होगा, इसे अपने उन दोस्तों को भेजो जो ये जानना चाहते है.

दोस्तों हम पूरी कोशिश करते है की आपके सारे सवालों के
जबाब एक ही पोस्ट में मिल जाये और अगर आपका कोई सवाल है तो बेझिझक कमेंट कर सकते है. आखिर तक
पोस्ट पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद…

 

1 thought on “Bit rate क्या होता है ? विडियो Bit rate क्या है ?”

  1. काफी मत्त्वपूर्ण जानकारी दी आपने। शायद अब मेरे वीडियो आपकी पोस्ट पढ़ने के बाद कम Mb/ GB में बने।

    Very well explained.
    Keep it up

Comments are closed.

" target="_blank" rel="nofollow">