Barcode क्या है ? और कैसे काम करता है ?

दोस्तों आपने Shopping Mall या market से शॉपिंग तो जरुर की होगी, और पेमेंट काउंटर पर पेमेंट करते वक़्त
आपने देखा होगा की सेल्समेन आपके ख़रीदे गये सामान के barcode से कुछ स्कैन करता हैं और आपको बताता है
की कितना पेमेंट करना है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा की आख़िरकार ये Barcode क्या है और कैसे
काम करता है ?

Also read – Wifi Calling क्या है ? किसी को कॉल कैसे करें ?

Internet Explorer बंद क्यों हो रहा हैं ? जानिये सच

Barcode का मतलब क्या है ?

Barcode क्या है

अलग – अलग कंपनी अपने Barcode को उनके प्रोडक्ट के लिए बनती है. Barcode में लिखे हर नंबर का अपना एक मीनिंग होता है, अगर Barcode नंबर जीरो से स्टार्ट होता है इसका मतलब वो UPC प्रोडक्ट है(Universal Product code – ये सिर्फ ब्रांडेड प्रोडक्ट पर लगाया जाता है), अगर Barcode 1 से शुरू हो रहा है तो वो प्रोडक्ट का वजन show करता है, क्यूंकि प्रोडक्ट की प्राइस उसके वजन से होती है. ये ज्यादातर मीट, फ्रूट या सब्जियों पर लगाया जाता है.

अगर Barcode 3 से स्टार्ट हो रहा है तो वो Pharmaceutical(मेडिकल) का प्रोडक्ट होता है. इसमें और भी बहुत से नंबर होते है जो उसकी कंपनी और प्रोडक्ट कब बना जैसे जानकारी को बताते है.

Barcode क्या होता है ?

आपके प्रोडक्ट या किसी भी सामान में लगे स्टीकर या लेबल को Barcode कहा जाता हैं. आम तौर पर ये
Barcode सफेद और काली लाइन के रूप में होते है जो आपके प्रोडक्ट में लगे होते है, ये Barcode का
काम उस डिटेल्स को एनकोड करना होता है जो उसमे सेव होती है. जिसे Barcode स्कैन करने वाली मशीन समझ सकती है.

Barcode क्या है

इस Barcode में बहुत सी जानकारी होती है जैसे प्रोडक्ट
कब बना, प्रोडक्ट की गुणवत्ता क्या है, किनते प्रोडक्ट अभी तक बिक गये, लेकिन सबसे बड़ी बात की इससे सेल्समेन
को बहुत आसानी होती है.

Barcode बहुत से प्रकार के होते है, और आपने अब एक नया नाम सुना होगा QR Code ये भी एक प्रकार का बार कोड ही होता है जिसमे बहुत सा डाटा होता है.

Barcode कितने प्रकार के होते है ?

वैसे तो Barcode बहुत से प्रकार के होते है लेकिन हम
इन्हें मुख्यत दो प्रकार में बाँट सकते है. पहला होता है 1D और दूसरा होता है 2D.

1D Barcode

Barcode क्या है

Image Source – Automation.com

सामान्यता, Barcode में बहुत सा डाटा स्टोर होता है जो Parallel white और black लाइन से बने होते है
जिन्हें हम 1D Barcode या फिर Linear Barcode
भी कहते है ये भी बहुत प्रकार के होते है जैसे UPC, Databar, IMB, Code 128, Code 39. Linear या 1D Barcode में सिर्फ Text Information ही स्टोर
की जा सकती है. और इसे आप फ़ोन या टेबलेट से आसानी से स्कैन नहीं कर सकते. इसलिए आज कल बहुत सी मॉडर्न
Barcode का इस्तेमाल होता है, जिसे हम 2D Barcode कहते है.

2D Barcode

Barcode क्या है

Image source – Automation.com

2D Barcode में 1D Barcode के मुकाबले बहुत ज्यादा जानकारी स्टोर की जा सकती है जैसे price,
quantity, web address या image. इसके भी कई प्रकार होते है जैसे Data Matrix, Aztec, QR Code, PDF417, MaxiCode आजकल आमतौर पर यही
ज्यादा इस्तेमाल होता है इसकी सबसे खास बात है की इसे आप अपने फ़ोन या टेबलेट से भी स्कैन कर सकते है.

Barcode कैसे काम करते है ?

Barcode symbology और Scanner के Combination से काम करता है. किसी भी Barcode
को पढने के लिए स्कैनर का इस्तेमाल किया जाता है जो उस Barcode के Symbols को समझकर जानकारी कंप्यूटर तक देता है.

Barcode में मुख्यत प्रोडक्ट के Origin, Price, Type और लोकेशन के बारे में इन्फॉर्मेशन होती है. स्कैनर से
इन्फॉर्मेशन Read होने के बाद आपको कंप्यूटर में लिखने लगती है और इसके साथ ही बचे हुए प्रोडक्ट की इन्फोर्मेशन
सिस्टम में अपने आप सेव हो जाती है, जिससे कंपनी को पता चलता रहता है की कब और कितने प्रोडक्ट बीके इससे कम्पनीज को बहुत फायदा होता है.

Uses of Barcode

1. Consumer Retail Goods में इसका इस्तमाल होता है.
2. Manufacturing Process Tracking (MPT) में जहाँ की हलकी और भारी equipments और vehicle को assemble
किया जाता है.
3. Movement of Products supply chain में.
4. Access Control सभी चीज़ों की जैसे Building, events, concerts, train, ships, planes etc जहाँ की आने जाने में Barcode का भरपूर इस्तमाल होता है.
5. Coupons, Gift Cards, Driving Licence, Package Tracking में इनका भरपूर इस्तमाल होता है .
6. Postal ऑफिस में Speed Post को ट्रैक करने में.
7. Medicine Manufacturing में anti-counterfeiting और expiring system को रोकने के लिए.
8. Asset Tracking System में जैसे की किसी school, colleges, hospitals में जहाँ Check in/Check out की व्यवस्था हो.
इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड storage और retrieval में.
9. Lifecycle identification में किसी assembly lines में जहाँ की critical parts को assemble किया जाता हो.

Barcode क्यूँ बनाये गये ?

जैसा की आपको पता है की शौपिंग मॉल या फिर market में कितनी ज्यादा भीड़ होती है और बहुत सारे लोग सामान लेने आते है लेकिन अगर किसी भी प्रोडक्ट में Barcode नही होगा तो उसे उसकी प्राइस देखने में प्रॉब्लम होगी अब क्यूंकि उसमे Barcode नही है तो केशियर को पता नही चलेगा इसमें कोई ऑफर चल रहा है या नहीं.

जिससे केशियर को बिलिंग करने में ज्यादा टाइम लगेगा और market में भीड़ बढती जायेगा, और इसकी सबसे बड़ी वजह ये है की सामान में हो रहे फेर बदल को रोका जा सके. अगर उसमे Barcode नही होगा तो किसी को पता नही चलेगा की स्टॉक में कितने आइटम्स बचे है कितनी और चाहिए जिससे कोई भी व्यक्ति कुछ भी सामान ले जायेगा और कंपनी को नुकसान होगा. इसी वजह से Barcode बनाये गए.

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की Barcode क्या होता है ? Barcode कितने प्रकार के होते है और ये कैसे काम करते है ? अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा. आप लोग अक्सर market जाते है और वह ये देखते है लेकिन समझ नही आता है इसलिए मैंने सोचा क्यों न आप सबको इसके बारे में बताया जाए.

दोस्तों मैंने बहुत सी सरल तरीके से समझाने की कोशिश की है लेकिन इसके बावजूद भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो बिना झिझक के हमें बता सकते है हम पूरी कोशिश करेंगे की आपकी मदद कर पाए. अपने सभी दोस्तों ये पोस्ट सेंड कीजिये ताकि उन्हें भी पता चले की Barcode क्या होता है?

पूरी पोस्ट पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद…

" target="_blank" rel="nofollow">