फास्ट चार्जिंग क्या है ? फास्ट चार्जिंग कैसे काम करती है ?

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है कि फास्ट चार्जिंग क्या होती है और फास्ट चार्जिंग कैसे
काम करती है। आजकल नया फोन लेते वक्त हम बहुत सी चीजें देखते है जैसे, उसकी स्क्रीन, कैमरा,
प्रोसेसर आदि लेकिन अब फास्ट चार्जिंग लोगो मे ज्यादा प्रचलित हो रही है।

लगभग सभी लोग चाहते है कि उनका फोन घंटो कि बजाय महज कुछ मिनटों में फुल चार्ज हो जाए
इसलिए स्मार्टफोन ब्रैंड भी अब फास्ट चार्जर मार्केट में लेकर आ गए है, इसलिए फास्ट चार्जिंग क्या है
इसे समझना बेहद जरूरी हो जाता है।

**  इन्फॉग्रफिक्स क्या होता है? इन्फॉग्रफिस को क्यों इस्तेमाल किया जाता है।

फास्ट चार्जिंग क्या है?

फास्ट चार्जिंग एक नई तरह कि टेक्नोलॉजी है जो स्मार्टफोन के चार्जर में देखने को मिलती है जो सुपीरियर चार्जिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करती है। यह फास्ट चार्जिंग मोबाइल चार्जिंग को एक अलग लेवल में ले जाने में मदद करती है जिससे फोन 1-2 घंटे कि बजाय महज कुछ मिनटों में पूरा चार्ज हो जाता है।

बहुत सारे ब्रैंड ये दावा करते है कि सिर्फ 30 मिनट में 80% फोन चार्ज कर देता है, इसका मतलब है कि आपको सिर्फ एक बार फोन चार्ज करना है और पूरे दिन उसको इस्तेमाल कर पाएंगे। आपको बता दें कि कोई भी लोकल फास्ट चार्जर आपकी बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है।

इसलिए कोशिश करे कि सिर्फ कंपनी का चार्जर इस्तेमाल करे, नॉर्मल यूएसबी पोर्ट चार्जर 2.5 वॉट
पॉवर देते है जबकि फास्ट चार्जर 5 वॉट से लेकर 100 वॉट तक कि पॉवर देने में सक्षम होते है।
इसलिए यूएसबी पोर्ट वाले चार्जर थोड़े स्लो होते है। यह थी फास्ट चार्जिंग क्या है इसके बारे में जानकारी।

फास्ट चार्जिंग के मानक

1. यूएसबी टाइप चार्जर

जैसा कि आपको पता है, एक स्टैंडर्ड यूएसबी केबल ज्यादा से ज्यादा 2.5वॉट चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है जो किसी भी फोन को महज कुछ मिनटों में चार्ज नहीं कर सकती। इसलिए यूएसबी पीडी ऑप्शन मार्केट में आया तथा यह केवल 100 वॉट तक कि पॉवर दे सकती है लेकिन सारे फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करते है।

इसलिए बेहतर विकल्प यही है आप फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाला फोन तथा उसमे आने वाला फास्ट चार्जिंग को ही इस्तेमाल करे जो आपकी बैटरी को डेमेज नहीं करेगा तथा कुछ मिनटों में आपका फोन भी चार्ज कर देगा।

2. सैमसंग एडपटिव फास्ट चार्जिंग

सैमसंग के जितने भी फोन गैलेक्सी सीरीज वाले आते है उनमें इन बिल्ट ही फास्ट चार्जिंग देखने को
मिलती है। और इसका मैक्सिमम आउटपुट 18वॉट हो सकता है तथा इस चार्जर की पॉवर फोन कि
बैटरी कितनी बड़ी है उस पर भी निर्भर करता है।

3. वन प्लस व्राप चार्जिंग

जितने भी वन प्लस के फोन आते ही उनमें सबसे अच्छा फीचर व्राप चार्जिंग का ही होता है, इनके फास्ट चार्जिंग में मैक्सिमम 30 वॉट तक का आउटपुट होता है जो दूसरी मोबाइल ब्रैंड के अनुसार काफी अच्छा है।

ओप्पो सुपर वूक चार्जिंग

यह फास्ट चार्जिंग ओप्पो के जितने भी लेटेस्ट डिवाइस आते है उनमें देखने में मिलता है, इसमें मैक्सिमम आउटपुट 50वॉट तक का होता है; जो बेहद अच्छा माना जाता है।

मार्केट में बहुत सी ऐसी कंपनी भी है जिनके खुद के फास्ट चार्जर नहीं होते बल्कि वह दूसरी मोबाइल ब्रैंड कंपनी से परमिशन लेकर उनको बेचते है।

चाहिए अब आप जान गए होंगे कि फास्ट चार्जिंग क्या है? और इसके कितने स्टैंडर्ड होते है, अब बात कर लेते है फास्ट चार्जिंग काम कैसे करती है

फास्ट चार्जिंग कैसे काम करती है ?

आपको बता दें कि फास्ट चार्जिंग फिजिक्स और कैमिस्ट्री दोनों सॉल्यूशन के बेसिस पर काम करती
है, फास्ट चार्जिंग को अंपरेज*वोल्टेज = वॉट्स से दर्शाया जाता है। चाहिए इसे आसान तरीके से समझते है।

सभी फोन में बैटरी होती है और बैटरी पॉवर को आपके फोन में भेजती है अब वह पॉवर ज्यादा भी
ही सकती है और काम भी क्यूंकि ये सब चार्जर पर निर्भर करता है। इसलिए चार्जिंग में जरूरी हिस्सा
अंपरेज होता है। अंपरेज एक करंट फ्लो को दर्शाता है जो एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रैवल करता
है। जैसे बैटरी आपके फोन तक ट्रैवल करती है तभी वह अच्छे से चार्ज हो पाती है।

वोल्टेज करंट कि स्पीड को दर्शाता है तथा करंट कि यूनिट वॉट होती है। इन्हीं सब चीजों को जोड़कर बनता है फास्ट चार्जर जो स्मार्टफोन बनाने वाले कंपनी अपने फोन में देती है जिसके बाद हम घंटो कि बजाय महज कुछ मिनटों में लगभग बैटरी को चार्ज कर पाते है।

फास्ट चार्जिंग सिर्फ इतना है कि फास्ट चार्जर ज्यादा पॉवर के साथ फोन को चार्ज करते है जो नॉर्मल चार्जर नहीं कर पाते यही कारण है कि फोन जल्दी चार्ज हो जाता है। याद रखे की किसी भी लोकल ब्रैंड का चार्जर इस्तेमाल न करें इससे बैटरी कि उम्र कम हो सकती है।

निष्कर्ष

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि अब आपको बहुत अच्छे से समझ आ गया होगा की फास्ट चार्जिंग क्या है ? फास्ट चार्जिंग कैसे काम करती है ? मैने पूरी कोशिश कि है की आपको बहुत आसान तरीके से समझा पाऊ, लेकिन इसके बाद भी अगर आपको कुछ पूछना है तो हमे जरूर बताए।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई और कुछ नया सीखने को मिला तो अपने दोस्तो को भी भेजिए
क्यूंकि फोन तो हम सभी चलाना पसंद करते है लेकिन उसके फंक्शन क्या होते है तथा वह कैसे
काम करते है यह नहीं जानते।

फोन में चार्जिंग भी नय फोन के साथ सुधरती जा रही है, पहले के मुकाबले अब कहीं ज्यादा अच्छे फोन आने लगे है। तो बस आज के पोस्ट में इतना ही बाकी अगर आपने यहां तक पोस्ट पढ़ली है तो बहुत बहुत धन्यवाद।

Hello friends, I am "Rahul" Author & Founder of TechySeizer.in. If I Talking about my education I am in BSC 3rd year. I love knowing things related to technology and teaching others. Just keep supporting our content, we will keep giving you new information :)

Sharing Is Love: