दोस्तों आज के मॉडर्न युग में डाटा का ट्रांसफर भी दोगुनी स्पीड से बढ़ा है और इसी डाटा को स्टोर
करने के लिए अलग अलग डिवाइस होते है जैसे पेनड्राइव, एसडी कार्ड तथा हार्ड ड्राइव, और
अगर आपको अपने फोन में कुछ भी फाइल लेना है तो सबसे पहले फोन को यूएसबी की मदद से
कंप्यूटर से जोड़ना पड़ता है।
अगर हमे पेनड्राइव का डाटा अपने फोन में चाहिए तो सबसे पहले उस पेनड्राइव को कंप्यूटर में कनेक्ट
करना होता है फिर डाटा कंप्यूटर में डालो फिर इसके बाद फोन में ट्रांसफर करो तो इसमें काफी
झंजट होती है। लेकिन क्या आपको पता है ओटीजी केबल क्या है?
जी है, अब ये संभव है कि आप पेनड्राइव का डाटा सीधे अपने फोन में ले सकते हो वो भी
बिना कंप्यूटर में कनेक्ट किए, इस विधि को हम ओटीजी यूएसबी केबल कहते है; इसलिए आज
आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए क्यूंकि यह पोस्ट आपको बताएगी की ओटीजी यूएसबी केबल क्या होती है तथा कैसे इस्तेमाल करना है।
• ई सिम क्या है? ई सिम को सेट कैसे करें?
• फास्ट चार्जिंग क्या है ? फास्ट चार्जिंग कैसे काम करती है ?
Page Contents
यूएसबी ओटीजी केबल क्या है?
सबसे पहले आपको बताते है कि यूएसबी ओटीजी केबल क्या है तथा ओटीजी का फूल फॉर्म क्या होता
है। दोस्तो ओटीजी का फूल फॉर्म “ओन दा गो” होता है। जैसा इसके नाम से ही समझ सकते है कि
इसे कहीं भी और कभी भी किसी भी फोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
ज्यादातर हमे सिर्फ इतना पता है कि फोन सिर्फ कंप्यूटर से ही कनेक्ट हो सकते है, लेकिन ओटीजी केबल से आप यूएसबी हार्ड ड्राइव तथा पेनड्राइव को अपने फोन से कनेक्ट करके डाटा का आदान प्रदान बड़े आसानी से कर सकते हो।
बस आपको यह पता लगाना है कि आपके फोन में ओटीजी का सपोर्ट है या नहीं तथा यह करना भी काफी आसान है आगे पोस्ट में हम आपको बताएंगे।
• रिफर्बिश्ड फोन क्या होते है? और इन्हे खरीदना चाहिए या नहीं ?
यूएसबी ओटीजी से क्या कनेक्ट कर सकते है?
यह प्रश्न ज्यादातर लोग पूछते है आप भी समझ गए होंगे कि ओटीजी केबल क्या है, तो चलिए अब आपको बताते है यूएसबी ओटीजी से क्या कनेक्ट कर सकते है।
सबसे पहले तो आप अपने कंप्यूटर का माउस तथा
कीबोर्ड यूएसबी ओटीजी केबल की मदद से फोन में कनेक्ट कर सकते हो, इसके बाद आप एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव तथा इंटरनल स्टोरेज को भी यूएसबी ओटीजी की मदद से कनेक्ट कर पाएंगे।
बहुत बार ऐसा होता है कि हमारे पास पेनड्राइव तथा अन्य स्टोरेज कार्ड होता है लेकिन उस वक्त
हमारे पास कंप्यूटर नहीं होता और वहां पर यूएसबी ओटीजी केबल बहुत काम आती है क्यूंकि इन्हे
लगाना आसान है, कोई भी फाइल ट्रांसफर करना आसान है।
इसकी मदद से एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को कनेक्ट करके गाने तथा वीडियो भी चला सकते है, आप
अपने फोन को एक मियुसिक कंट्रोलर में बदल सकते हो बस आपको एमआईडीआई कंट्रोलर को अपने फोन से कनेक्ट करने कि देरी है,
लेकिन इसका इस्तेमाल ज्यादातर फाइल को ट्रांसफर करने में किया जाता है।
ओटीजी केबल कैसे इस्तेमाल करते है?
यह करना बेहद आसान काम है, आपके फोन में चार्जिंग पोर्ट तो होता ही है जिसे माइक्रो यूएसबी
पोर्ट भी कहते है। उसी पोर्ट में आपको यूएसबी ओटीजी केबल को लगाना होता है अगर आपका
फोन यूएसबी ओटीजी को सपोर्ट करता है तो आपको बढ़िया वाली ओटीजी लेना लेना चाहिए इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता लेकिन स्पीड में जरूर
फर्क पड़ता है।
कुछ फोन में ओटीजी लगाते ही अपने आप कनेक्ट है जाती है लेकिन कुछ फोन में उसकी सैटिंग को ओन करना पड़ता है इसलिए ओटीजी लगते वक्त फोन कि सैटिंग में जरूर चैक करें।
• इन्फॉग्रफिक्स क्या होता है? इन्फॉग्रफिस को क्यों इस्तेमाल किया जाता है।
• एचडीआर मोड क्या होता है? इसे अपने फोन में कैसे इस्तेमाल करें ?
क्या मेरे फोन में ओटीजी सपोर्ट करती है ?
हमने आपसे इस पोस्ट के शुरुवात में कहा था कि आपके फोन में ओटीजी सपोर्ट है या नहीं ये आपको
बताएंगे, तो आप कैसे देख सकते हो।
सबसे पहली स्टेप तो यह है कि आप अपने फोन में चेक करें कि उसमे ओटीजी का कोई ऑप्शन दिया
है या नहीं, ज्यादातर फोन में अब ओटीजी का सपोर्ट आता है; यह आपको एडिश्चनल सैटिंग के अंदर मिल जाएगा।
इसके लिए बहुत सारे ऐप आते है आप उनका भी इस्तेमाल करके पता लगा सकते है तथा सबसे आसान तरीका ये है कि फोन के बॉक्स में चैक करे या फिर फ्लिपकार्ट, अमेज़न पर आपका फोन सर्च करें तथा उसकी सारी डिटेल चैक करें।
अगर आपका फोन ओटीजी सपोर्ट करता होगा तो उसमे मैंशन होगा।
सबसे अच्छी यूएसबी ओटीजी केबल कौन सी है।
मार्केट में लो से लेकर हाई रेंज तक काफी सारी केबल आती है लेकिन आपको यह जानना चाहिए कि इनमें से सबसे अच्छी और बढ़िया ओटीजी
केबल कौन सी है। इसलिए आज हम आपको ऐसे 5 ओटीजी के नाम बताने वाले है।
1. सेंडिस्क अल्ट्रा 64 जीबी यूएसबी 3.0 ओटीजी फ़्लैश ड्राइव
2. सीवाई 90 डिग्री लेफ्ट अंगल्ड माइक्रो यूएसबी 2.0 ओटीजी
3. हित्तिम 3 इन वन यूएसबी ओटीजी केबल अदाप्टर
4. एल डिजाइन 4 इन वन माइक्रो यूएसबी ओटीजी अदाप्टर
5. किंग्सटन डिजिटल 32 जीबी डाटा ट्रैवलर माइक्रो यूएसबी ओटीजी
वैसे तो उनके आलावा भी बहुत सारी केबल अच्छी है और जिन्हे आप खरीद सकते है लेकिन को सबसे बढ़िया है उनके नाम मैंने आपको बता दिए।
निष्कर्ष
दोस्तो मुझे उम्मीद है आप जान गए होंगे कि ओटीजी केबल क्या है और ओटीजी कितने प्रकार कि होती है? देखिए अब ज़माना मॉडर्न हो चुका है अब आपके पास इतना समय नहीं है कि छोटी सी चीज के लिए कंप्यूटर ओन करे या किसी दूसरे को काम करने के लिए बोलें।
अब ज्यादातर लोग व्यस्त रहते है इसलिए फोन से डाटा ट्रांसफर करना या कुछ और काम ओटीजी सबसे अच्छा विकल्प बन गया है। अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला या फिर आपके कोई सवाल है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताए।
अगर आप यहां तक पोस्ट पढ़ रहे है तो आपका बहुत बहुत धन्यवाद।