दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की DTP Full Form In Hindi | DTP ka
Full Form kya hai? इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए।
कंप्यूटर के आने से लगभग हर वर्ग को काफी फायदा हुआ हैं आज के समय में प्रचार प्रसार करना
बेहद आसान हो चुका हैं।
किसी चीज पर कोई छापना या प्रिंट करना यह इंसान काफी पहले से करता आ रहा हैं और अब
यह पूरी तरह से आधुनिक हो चुका हैं।
बाजारों में, गलियों में, अखबारों में, पत्रिकाओं तथा अन्य आयोजनों में अक्सर आप सुंदर सुंदर प्रिंट
देखते होंगे। होर्डिंग्स, बैनर, पर्चे, सूचना कार्ड, आवेदन फॉर्म, विजिटिंग कार्ड आदि मॉडर्न युग के प्रिंटिंग के उदाहरण हैं।
इसलिए आज आपको DTP Full Form In Hindi | DTP kya hai? इसके बारे में पूरी
जानकारी अवश्य लेना चाहिए, आइए इस पोस्ट में DTP के बारे में समझते हैं।
Page Contents
DTP Full Form In Hindi
दोस्तों DTP का फुल फॉर्म “DeskTop Publishing” होता हैं जिसका अर्थ होता हैं की कंप्यूटर में मौजूद टूल्स की सहायता से प्रिंटिंग का काम करना।
DTP का हिंदी में अर्थ “हमारी मेज़ पर मौजूद उपकरणों की सहायता से छपाई तथा प्रकाशन का कार्य करना” होता हैं जो आज के समय में सच हो चुका हैं।
DTP क्या हैं?
दोस्तों DTP “DeskTop Publishing” को कहते हैं जिसका अर्थ होता हैं की कंप्यूटर में बहुत सारे टूल्स होते हैं उन मॉडर्न टूल्स की मदद से प्रकाशन या प्रिंट का कार्य करना।
DTP आज बहुत बड़े पैमाने पर और लगभग हर तरह के प्रिंट में इस्तेमाल किया जाता हैं, आज के समय में फोटोशॉप जैसे सॉफ्टवेयर हैं जिसकी मदद से प्रिंटिंग बेहद आसान हो गईं हैं।
इसमें कंप्यूटरकृत टाइपिंग के द्वारा कंपोजिंग का कार्य पूरा किया जाता हैं जिसके लेज़र प्रिंटर के
माध्यम से छापा जाता हैं, आज कल किताबे और मॉडर्न ग्रीटिंग इसी के मदद से बड़े पैमाने पर बनाए जाते हैं।
DTP में प्रूफ रीडिंग का काम भी स्पेल चेकर से किया जाता हैं DTP से अब कोई भी व्यक्ति अपने
पर्सनल कंप्यूटर से घर बैठकर प्रिंटिंग आसानी से कर सकता हैं।
इससे समय और पैसे दोनो की बचत होती हैं तथा यह लघु और बड़े पैमाने पर भी किया जाता हैं।
DTP का इतिहास?
दोस्तों DTP Full Form In Hindi | DTP kya hai? यह जानने के बाद अब आपको बताते हैं DTP का इतिहास।
डेस्कटॉप पब्लिशिंग को सबसे पहली बार सन 1970 में Xerox PARC द्वारा शुरू किया गया था लेकिन कई लोगों का यह दावा हैं की इसे सन 1983 में फिलाडेल्फिया के एक सामुदायिक समाचार पत्र में जेम्स डेविस द्वारा विकसित एक कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ था।
इसके बाद जेम्स डेविस को ही इसका निर्माता कहा जाने लगा और इसमें टाइपिंग तथा अन्य कार्यों में भी इसका उपयोग बढ़ने लगा।
डेस्कटॉप पब्लिशिंग में दो तरह के पेजों का इस्तेमाल किया जाता हैं पहला डिजिटल पेज और दूसरा वर्चुअल पेपर इन
दोनो तरह के पेजों का इस्तेमाल फिजिकल पेपर में प्रिंट के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।
कंप्यूटर पेपर टेक्निकल तौर पर डिजिटल होते हैं जो साइज में लिमिटेड होते हैं जिनमें हम किसी भी
प्रकार का प्रिंट या मीडिया को प्रिंट कर सकते हैं।
DTP का इस्तेमाल कैसे होता हैं?
दोस्तों DTP आने के बाद टाइपिंग तथा अन्य कार्यों में भी काफी वृद्धि आई हैं डिजिटल टेक्नोलॉजी आने के बाद प्रिंटिंग क्षेत्र में एक क्रांति सी आ गई हैं।
आइए हम इसके कुछ एप्लीकेशन के बारे में चर्चा करते हैं जो आपको पता होना बेहद जरूरी हैं।
1. करियर मार्गदर्शक
इसे कैरियर मार्कदर्शक इसलिए नाम दिया क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और माइक्रोसॉफ्ट जैसे टूल्स से Resume, Cover Later और Portfolio बनाने में बेहद मदद मिलती हैं इसी वजह से हमने इसे कैरियर मार्गदर्शक का नाम दिया।
2. इलेक्ट्रोनिक मीडिया?
इसे एलक्ट्रोनिक मीडिया इसलिए कहा जाता हैं क्योंकि इसमें वेब डिजाइनिंग, वेब टाइपोग्राफी आदि जैसे काम हो जाते हैं जो आज कोई भी व्यक्ति अपने घर रहकर ही आसानी से कर सकता हैं।
फॉन्टोग्राफर, इंक्सकेप, GeoPublish जैसे सॉफ्टवेयर डेस्कटॉप पब्लिशिंग के लिए बेहद मददगार साबित होते हैं।
3. ग्राफिक्स डिजाइनिंग
यह डेस्कटॉप पब्लिशिंग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं तथा इसका उपयोग छोटे से लेकर बड़े पैमाने पर किया जाता हैं।
प्रोफाइल ग्राफिक्स डिजाइनर DTP के सॉफ्टवेयर जैसे एडोब फोटोशॉप, एडोब पेज मेकर इस तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल न्यूज पेपर
के फ्रंट पेज की फोटो और वेब पेज बनाने के काम आता हैं।
फोटोशॉप आने से डेस्कटॉप पब्लिशिंग में एक नई उछाल सी देखने को मिली जिससे पैसों के साथ
साथ समय की भी बचत होती हैं।
4. क्राफ्ट और पर्सनल प्रोजेक्ट
दोस्तों डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऐसे उपयोगकर्ता के लिए बेहद कारगार साबित हुआ हैं जैसे जो व्यक्ति पर्सनल काम करते हैं या घर बैठकर ही काम करते हैं।
ऐसे में कई सारे सॉफ्टवेयर निकल कर आते हैं जिसका इस्तेमाल करके ग्रीटिंग कार्ड, विजिटिंग कार्ड, आमंत्रण पत्र, पोस्ट कार्ड आदि बना सकते हैं।
आज के समय में एक टूल बहुत चर्चित हो रहा हैं जिसका नाम Canva हैं यह लोगों को खासा पसंद
आ रहा हैं क्योंकि इसका सिंपल इंटरफेस से समय बचता हैं और काम भी आसानी से हो जाता हैं।
DTP कोर्स
डेस्कटॉप पब्लिशिंग से जुड़े कई सारे सॉफ्टवेयर और कोर्स आज कल आसानी से उपलब्ध हैं जिसे आप सीख कर खुद का काम शुरू कर सकते हैं।
Associate Of Applied Science In Desktop Publishing
Associate डिग्री कोर्स में स्टूडेंट्स के द्वारा पढ़े जाने वाले कुछ मुख्य विषय इस प्रकार है:
Web Design
Multimedia Design
Computer Illustration and Design
Technical and Business Writing
Desktop Publishing Fundamentals
Digital Imaging
Bachelor Of Science In Desktop And Web Publishing
Bachelor डिग्री कोर्स में विद्यार्थियों के द्वारा पढ़े जाने वाले विषय एसोसिएट डिग्री कोर्स से पूर्णतः भिन्न होते है ये विषय है:
Graphic Design
Typography
Computer Illustration and Page Layout
Design Communication
Visual Art Fundamentals
Digital Publishing
DTP Course के लिए डिग्री के अलावा ऑनलाइन या रेगुलर सर्टिफिकेशन कोर्स/डिप्लोमा भी किया जा सकता है।
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे उम्मीद हैं की आज का आर्टिकल जिसका नाम DTP Full Form In Hindi | DTP kya hai? आपको जरूर पसंद आया होगा।
अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला हैं तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर शेयर करें, आधुनिक युग में कई सारी ऐसी टेक्नोलॉजी हैं जिनके बारे में लोगों को जरूर जानना चाहिए।
इसी सोच को लेकर हमने आज का यह आर्टिकल लिखा उम्मीद हैं DTP Full Form In Hindi | DTP kya hai? यह लेख आपको पसंद आया होगा। हम मिलेंगे अगली पोस्ट में जब तक के लिए जय हिन्द।