DDR2, DDR3, DDR4 RAM क्या होती है ?

(DDR2 DDR3 DDR4 RAM)

आज हम आपके लिए बहुत ही अच्छे Topic को लाए है,
ये आपको बहुत मदद करेगा कि आपको कोन सी RAM लेना है।
दोस्तों अगर आप नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेने का सोच रहे हो या आपके पास कंप्यूटर पहले से है और आप उसको Upgrade करने का सोच रहे हो, तो दुकानदार आपके पूछता है कि आपको कौन सी RAM
लगवानी है DDR2, DDR3, या DDR4
और अगर आप Online।
भी कंप्यूटर या लैपटॉप लेते हो तो वहां भी RAM
कोन सी बेस्ट है ये आपको पता होना चाहिए,

अगर आपको नहीं पता कि DDR2, DDR3, या DDR4
ये क्या होता है और कौन सी RAM अच्छी होती है तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कौन सी RAM अच्छी होती है।

दोस्तों मैने इससे पहले आपको बताया था कि RAM क्या होती है,

कितनी GB RAM फोन या कंप्यूटर में होना चाहिए और कौन सी RAM Best है, अगर आपने वह Article नहीं पढ़ा तो यहां क्लिक करके पढ़ लेना।

How to Download Copyright Free Images
Best Phone Under 8000 and 10,000

DDR का Full Form क्या होता है ?

DDR का Full Form (Double Data Rate) होता है, जिसका मतलब है कि RAM
में कितने MH कि स्पीड है, आप अभी केवल यह समझ लीजिए कि DDR RAM कि स्पीड को बताता है।

DDR2, DDR3, DDR4 RAM क्या होती है ?

DDR2, DDR3, DDR4 RAM क्या होती है

अगर मैं आप लोगो को Technical में घुस कर समझाऊं तो आपको समझ नहीं आएगा और आप बोर हो जाएंगे,
इसलिए मैं आपको Simple तरीक़े से समझने की कोशिश करता हूं।
सबसे पहले आप ये जान लीजिए कि
अगर DDR4 है तो ये DDR3 से अच्छी होगी, अगर DDR3
है तो ये DDR2 से अच्छी होगी, और DDR2
जो है वह DDR1 से अच्छी होगी।
आज के टाइम पर अगर आप नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेते हो तो उसमे कम से कम DDR3 RAM
तो मिलेगी ही मिलेगी, DDR2
वाले कंप्यूटर या लैपटॉप तो आज कल आते ही नहीं है।

आजकल ज्यादा लोग DDR3 RAM ही Use
करते है क्युकी ये थोड़ी सस्ती पड़ जाती है और इससे आपका सारा काम भी हो जाता है, लेकिन अगर आप कोई Heavy काम करते है

तो आप DDR4 को use कर सकते है, उसी तरह जो आज हम फोन Use
करते है उसमे ज्यादातर DDR3 RAM ही Use होती है।
हमारे मोबाइल फोन में जो RAM Use होती है उसे हम LDDR RAM(Low Double Data Rate) कहते है,

क्युकी हमारा फोन जो है वह बैटरी से चलता है इसलिए उसमे Low DDR Use होती है।
ऐसा नहीं है कि मोबाइल फोन में DDR4 RAM नहीं आती बिल्कुल आती है, अगर आप मंहगे फोन लेने के शौकीन है तो उसमे आपको DDR4 RAM ही देखने को मिलती है।

एक दिन में Confirm train Ticket कैसे बुक करें।

Difference ?

देखिए इनमें Difference
क्या होता है, जो अलग अलग Generation होती है i3, i5, i7, i9
उनमें हर एक टाइम में कुछ न कुछ development
होता है जिससे जो Physical Size होता है Transistor {(ट्रांजिस्टर), जिनकी मदद से कोई भी Electronic Card
बनते है वह छोटा होता जाता है जिससे उनकी Clock Speed ज्यादा हो जाती है और सिस्टम फास्ट चलने लगता है जिससे उसकी Power Consumption भी कम हो जाती है।

तो यही फंडा DDR RAM में भी लगता है, जो DDR3 है
वह DDR2 के मुकाबले में कम पॉवर लेती है और उसकी स्पीड भी उससे ज्यादा है, और वैसे ही जो DDR4 है
वह DDR3 के मुक़ाबले में और ज्यादा कम पॉवर लेती है और इसकी स्पीड भी ज्यादा है तो इसमें आपका ही फायदा है।

DDR3 को कैसे Upgrade करें।

DDR RAM जो होती है वह उनके Channels
और Clock Speed पर Depend करती है, जितने ज्यादा उसमे Channels होंगे उस RAM की Speed
उतनी ज्यादा होगी, यहीं होता है DDR2, DDR3, DDR4 RAM में क्युकी उसमे Channels ज्यादा होते है
और उनकी Clock Speed भी ज्यादा होती हैं इसलिए DDR4 – DDR3 से अच्छी होती है और DDR3 – DDR2 से अच्छी होती है।

DDR2, DDR3, DDR4 RAM क्या होती है

अब बात करते है कि अगर आपके पास DDR3 RAM
है तो आप उसको और ज्यादा कैसे Upgrade कर सकते है
क्युकी DDR3 RAM है तो आप उसमे DDR4 नहीं लगा सकते क्युकी उसका स्लॉट अलग होता है, आप एक काम कर सकते है, DDR3

में ही ज्यादा MH
वाली RAM लगा सकते है, वह रहेगी तो अब भी DDR3
ही लेकिन अब उसकी स्पीड बढ़ जाएगी।

JioMart क्या है And Online Order कैसे करें।

सबसे अच्छी DDR RAM कौन सी है?

ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है आपका बजट कितना है और आपको उसमे क्या काम करना है,
आपका काम तो DDR3 से भी चल जाएगा लेकिन अगर आप सोचते हो कि और ज्यादा फास्ट होना चाहिए तो आप DDR4 लगा सकते हो।

लेकिन DDR4 अगर आप लगवा रहे है तो कोशिश करना कि
उसमे सबसे ज्यादा MH वाली ही लगवाए क्युकी इसकी स्पीड नॉर्मल DDR4 से कहीं ज्यादा होती है।

अच्छा अब आपने ये सब समझ लिया की DDR2, DDR3, DDR4 RAM क्या होती है, कौन सी बेहतर है ।
अब मैं आपको बताता हूं कि RAM कैसे लगवाए।

सबसे अच्छे से RAM लगाने का तरीका ।

मैंने अभी तक आपको जो भी बताया है वह सब समझने के बाद अब आपको ये पता होना चाहिए कि RAM
कैसे लगवाए कहने का मतलब है कि जैसे आप 8GB RAM लगवाने का सोच रहे है
तो Single 8GB लगाए या फिर 4-4 GB की 2 RAM लगवाए।
अगर आपको नहीं पता तो मैं आपको बता दूं कि सिंगल 8जीबी की RAM से ज्यादा फास्ट 4-4 GB
कि 2 RAM होती है। इस Point
को बोनस के तौर पर आपको बता रहा हूं 😅
चलिए इसे हम एक Example से समझने कि कोशिश करते है।
मान लीजिए आपके पास कोई 5 लीटर की टंकी है और उसमे सिंगल टौटी है, और दूसरी तरफ आपके पास 2 टौटी
वाली 5 लीटर की टंकी है
जो अगर आप दोनों में से पानी निकालते हो तो सबसे पहले पानी किसका खत्म होगा, 2 टौटी वाली टंकी का Right।

DDR2, DDR3, DDR4 RAM क्या होती है

तो वैसे ही RAM काम करती है CPU में,
अगर 8GB RAM
को अलग अलग लगाएंगे 4-4 GB करके तो उसकी स्पीड ज्यादा होगी क्युकी यहां एक साथ 2 RAM
काम कर रही है इसलिए CPU
से Information जल्दी जल्दी जायेगी और आएगी जिससे आपको ज्यादा स्पीड देखने को मिलेगी।

और आपके सिस्टम की Speed बहुत हद तक आपके SSD पर भी Depend करती है।

conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आपको समझ आ गया होगा की DDR RAM क्या होती है,
कितनी DDR RAM अच्छी होती है। और आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए कौन सी अच्छी RAM है,
अब अगर आप कोई लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने जाते है तो आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी।

अगर आपका कोई दोस्त या आपकी Family
में कोई नया कंप्यूटर लेने का सोच रहा है और उसे DDR RAM क्या होता है नहीं पता तो आपका फ़र्ज़ बनता है उसको ये Article Share करने का।

ये पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙏

" target="_blank" rel="nofollow">