आज के समय में लगभग सभी लोग इंटरनेट को इस्तेमाल करते है इसलिए आज आपको जरूर
जानना चाहिए कि लोकल एरिया नेटवर्क क्या है और यह कैसे काम करता है।
आपको बता दें कि नेटवर्क के कई सारे टाइप होते है उसी टाइप में से आज आपको लेन के बारे
में बताने वाले है जिसका फुल फॉर्म लोकल एरिया नेटवर्क होता है। यदि आपके पास कई सारे कंप्यूटर
है तथा आप उनको एक साथ कनेक्ट करना चाहते हो तो यह लोकल एरिया नेटवर्क आपकी बहुत मदद करेगा।
आपने साइबर कैफे में देखा होगा कि एक ही कंप्यूटर से बहुत सारे कंप्यूटर जुड़े हुए होते है वहा
पर यह लोकल एरिया नेटवर्क ही काम में लिया जाता है ताकि एक सर्वर बना कर सबको सेवा दी जा सके।
आप मॉडम और राउटर लगाकर भी एक नेटवर्क बना सकते है लेकिन इस पोस्ट में लोकल एरिया
नेटवर्क क्या है और लेन क्या होता है इसके बारे के बात करेंगे।
1. कैलकुलेटर क्या होता है? कैलकुलेटर कैसे काम करता है?
2. इन गलतियों से मदरबोर्ड खराब हो सकता है। 3 कॉमन गलतियां
Page Contents
लोकल एरिया नेटवर्क
असल में लेन का फुल फॉर्म ही “लोकल एरिया नेटवर्क” होता है जैस की इसके नाम से ही स्पष्ट होता है कि यह एक लोकल नेटवर्क बनाता है जिसमे हम अपने कंप्यूटर कनेक्ट करके इंटरनेट तथा किसी भी प्रकार कि इंफॉर्मेशन शेयर कर सकते है।
इसमें एक मुख्य कंप्यूटर होता है और एक कंप्यूटर का ग्रुप होता है, यह लोकल एरिया नेटवर्क उस मुख्य कंप्यूटर को सर्वर बना देता है ताकि कंप्यूटर का ग्रुप उस सर्वर से जुड़ सके तथा सूचना का आदान प्रदान आसानी से कर सके।
एक मुख्य कंप्यूटर को लेन केबल कि मदद से जोड़ दिया जाता है और बाकी के कंप्यूटर को इथरनेट केबल कि मदद से मुख्य कंप्यूटर से कनेक्ट कर दिया जाता है ऐसा करके एक लोकल नेटवर्क बन जाता है,
इसका यह फायदा है कि मुख्य कंप्यूटर इंटरनेट को मैनेज करने के साथ सूचना को किसी भी कंप्यूटर में भेज सकता है और यह भी देख सकता है कि दूसरे कंप्यूटर में क्या हो रहा है, इसमें मुख्य कंप्यूटर के पास पूरी पॉवर होती है।
उस मुख्य कंप्यूटर के पास ही बैकअप तथा रिकवरी का सिस्टम भी मौजूद रहता है ताकि किसी भी तरह
कि समस्या होने पर उसको फिर से ठीक किया जा सके।
लोकल एरिया नेटवर्क कैसे काम करता है?
इसका काम करता है तरीका बेहद आसान होता है किसी भी एक कंप्यूटर को सर्वर बना दो और बाकी
के कंप्यूटर को इथरनेट की मदद से इसमें जोड़ दो, इससे बहुत स्पीड में तथा सेक्योरली डाटा ट्रांसफर
होता है इसमें किसी दूसरे कंप्यूटर का हस्तकषेप नहीं होता।
लोकल एरिया नेटवर्क आने से पहले कोएक्सियल केबल का इस्तेमाल किया जाता था, यह एक
इलेक्ट्रिक केबल थी लेकिन इनका ज्यादा इस्तेमाल रेडियो सिग्नल को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के लिए किया जाता था।
लेन केबल को बस इसलिए बनाया गया की एक से ज्यादा कंप्यूटर आपस में कनेक्ट होकर फाइल शेयर
कर सके तथा इससे इंस्टरनेट भी शेयर किया जा सके।
लोकल एरिया नेटवर्क के कुछ उदाहरण
इस लोकल एरिया नेटवर्क का ज्यादातर इस्तेमाल किसी साइबर कैफे या किसी ऑर्गनाइजेशन में तथा स्कूल, कॉलेज में होता है क्यूंकि वहां हर कंप्यूटर के लिए अलग अलग इंटरनेट नहीं दे सकते इसलिए एक नेटवर्क बना कर सारे कंप्यूटर को उसमें जोड़ दिया जाता है।
1. नेटवर्क का इस्तेमाल किसी कोचिंग सेंटर, या फिर किसी ऑफिस में भी हो सकता है।
2. स्कूल, कॉलेज में होता है।
3. किसी भी दो कंप्यूटर के बीच में किसी भी तरह कि फाइल शेयर बड़ी आसानी से कि जा सकती है।
4. वायरलेस नेटवर्क भी बना सकते है जैसे वाईफाई और अगर आपके पास मॉडम या राउटर उपलब्ध है तो।
इथरनेट केबल और लोकल एरिया नेटवर्क से जुड़े कुछ सवाल और जवाब
1. इथरनेट केबल का मुख्य उपयोग क्या है?
किसी भी दो कंप्यूटर को आपस में जोड़ने तथा फाइल ट्रांसफर करना हो तो इथरनेट केबल का इस्तेमाल किया जाता है, कंप्यूटर के साथ अगर राउटर, टीवी, गेम कंसोल को जोड़ना हो तब भी इसका इस्तेमाल होता है।
2. सबसे ज्यादा कौन सी इथरनेट केबल का इस्तेमाल किया जाता है?
वैसे तो इथरनेट केबल कई प्रकार कि होती है लेकिन दो स्टैंडर्ड कैटेगरी होते है जिनका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है, पहला कैटेगरी 5e और दूसरा कैटेगरी 6e इन दोनों टाइप कि केबल का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है।
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे उम्मीद है इस पोस्ट लोकल एरिया नेटवर्क क्या है इससे आपको आज कुछ नया
सीखने को जरूर मिला होगा, अगर आपके पास एक कंप्यूटर है और इंटरनेट चलाना चाहते है तो मॉडम लगवा सकते है इसमें महीने के
प्लान होते है लेकिन स्पीड अच्छी आती है।
लेकिन अगर आपके पास 3-4 कंप्यूटर है तो एक मॉडम से काम नहीं होने वाला बता दें कि एक
मॉडम सिर्फ एक कंप्यूटर के लिए होता है एक से ज्यादा कंप्यूटर को कनैक्ट करना है तो राउटर की
मदद लेनी पड़ती है।
लोकल एरिया नेटवर्क क्या है इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ पता चला होगा मैंने इस पोस्ट के पूरी
कोशिश कि है कि आपके सभी सवालों के जवाब दे सकूं, उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी,
अगली बार मिलेंगे ऐसे ही किसी अच्छी पोस्ट में, बाकी अंत तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।