आप जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो आ गई है।
हम सबकी प्यारी दया भाभी 5 साल बाद शो में वापसी कर चुकी हैं।
सुंदरलाल खुद अपनी बहना को लेकर गोकुलधाम सोसाइटी पहुंच चुके हैं।
इस खबर से सोसाइटी के सभी लोग खुशी से झूम उठते हैं। जेठालाल की तो स्माइल छुपाए नहीं छुप रही है।
यहां तक की बापूजी भी सोसाइटी के बाहर आ गए हैं, अपनी बेटी जैसी बहू को लेने के लिए।
दयाबेन की एंट्री तारक मेहता में हो चुकी है। पूरे 5 साल बाद सुंदरलाल अपनी बहना को अहमदाबाद से लेकर मुंबई पहुंच चुके हैं।
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि दयाबेन की आने की खुशखबरी सुंदरलाल पूरे सोसाइटी को दे रहे हैं।
जेठालाल तो सुंदर से गले मिल रहे हैं, उनसे रहा नहीं जा रहा कि वो बस जाकर किसी तरह दया से मिल लें।
सोसाइटी के बाकी लोग भी दया भाभी के लिए आरती की थाल सजाए बैठे हैं।
पर जरा ठहरिए... जहां सुंदरलाल हों वहां कुछ गड़बड़ ना हो ऐसा कैसे हो सकता है।
तो शो के प्रोमो वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि सुंदरलाल, जेठालाल को उस गाड़ी के पास जाने से रोकते हैं
जिसमें दयाबेन के बैठे होने का दावा किया जा रहा है। जेठालाल बेताब है अपनी दया से मिलने के लिए
और सुंदर हैं कि मान नहीं रहे, वो रोके जा रहे हैं। सुंदर कह रहे हैं कि दया खुद उतरेंगी इस गाड़ी है
और सारे गोकुलधाम वाले नजरें गड़ाए एकटक देख रहे हैं।