टीवी का सबसे चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सभी का पसंदीदा शो हैं - आगे पढ़िए
शो को बुलंदियों तक इसके कलाकार लेकर गए थे और अब TRP गिराने के पीछे भी वही हैं क्योंकि एक एक करके सभी लोग शो छोड़ रहे हैं।
शो में पहले "सोनू" का किरदार झील मेहता ने निभाया था, और अब इनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
लोगों का कहना हैं की सोनू उर्फ झील मेहता ने शादी कर ली हैं, आइए आपको इसकी सच्चाई बताते हैं।
झील मेहता सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और आए दिन फोटो या वीडियो फैंस के सामने लाती रहती हैं।
झील ने यह फोटो खुद अपने अकाउंट पर शेयर की हैं जिसमे वो लाल रंग के सुर्ख जोड़े में दिख रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
उनकी फोटो पर फैंस ने कमेंट किए की क्या आपकी शादी हो गई हैं?
आपको बता दे की झील मेहता ने शादी नहीं की हैं वल्कि वो एक मेकअप आर्टिस्ट हैं।
ऐसे में उन्होंने ब्राइडल मेकअप के साथ जोड़े में दुल्हन वाले लुक के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड किए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
झील मेहता के काम के बारे में बात करे तो उन्हें 2 सीरियल में काम किया हैं पहला तारक मेहता का उल्टा चश्मा।
दूसरा "चलदी दा नाम गद्दी" और इसके आलावा वो किसी अन्य सीरियल में नहीं दिखाई दी हैं।
TechySeizer.in
TechySeizer.in