बिग बॉस 15 के विनर का नाम अनाउंस हो गया हैं तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर बनी हैं।
तेजस्वी को एक शानदार ट्रॉफी के साथ साथ 40 लाख रुपए की प्राइज मनी भी मिली हैं।
तेजस्वी की जीत से उनके फ्रेंड्स और फैमिली बहुत खुश हैं तथा उनके फैंस सोशल मीडिया पर जानकर बधाई दे रहे हैं।
बिग बॉस 15 की विनर रेस से शमिता शेट्टी बाहर हो गई, शमिता ने तीसरी बार बिग बॉस के शो के एंट्री की थी।
लेकिन इस बार भी शमिता शेट्टी ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब आकर भी एलिमिनेट हो गई है।
शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 के विनर और अपने खास दोस्त को खूबसूरत डांस के साथ स्पेशल ट्रिब्यूट दिया।
शहनाज ने सिद्धार्थ को दिया ट्रिब्यूट
शहनाज ने सिद्धार्थ को दिया ट्रिब्यूट
अपनी डांस परफॉर्मेंस के दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ संग अपने सीजन 13 की खूबसूरत सफर को भी याद किया।
सिद्धार्थ के लिए शहनाज की इमोशनल परफॉर्मेस देखकर फैंस की आंखे भी नम हो गईं और लोगों ने सिद्धार्थ को याद किया।
बिग बॉस 15 के फिनाले में एकता कपूर के मोस्ट फेमस और फेवरेट शो "नागिन 6" में लीड एक्ट्रेस का नाम अनाउंस कर दिया है।
"नागिन 6" की लीड एक्ट्रेस के नाम का ऐलान
"नागिन 6" की लीड एक्ट्रेस के नाम का ऐलान
नागिन 6 में तेजस्वी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया गया है।
बिग बॉस 15 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट राखी सावंत, रितेश, रश्मि देसाई और राजीव अंदतिया ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी।
राखी ने पति संग जबरदस्त डांस किया, रश्मि देसाई ने टिप टिप बरसा पानी गाने पर सिजलिंग डांस से पानी में "आग" लगा दी।
शमिता शेट्टी ने फिनाले में अपने ब्वॉयफ्रेंड राकेश बापट संग पुष्पा के सुपरहिट सॉन्ग "सामी सामी" पर डांस परफॉर्मेंस दी।
शमिता और राकेश के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर हर किसी के चहरों पर मुस्कान आ गई।
TechySeizer.in
TechySeizer.in