पुष्पा फिल्म की अभिनेत्री रश्मिका का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ हैं जिसमे वो बच्चों के साथ हरकत करते हुए देखी गई।
रश्मिका मांडना फिल्म पुष्पा को लेकर चर्चा में हैं, उन्होंने फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ काम किया हैं। फैंस को रश्मिका और अल्लू अर्जुन का रोमांटिक अंदाज बेहद पसंद आया हैं।
फिल्म पुष्पा के बाद से ही रश्मिका पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और लोग उनकी एक्टिंग के लिए जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सोमवार को रश्मिका मुंबई में स्पॉट हुईं, जहां से उनका एक वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा हैं।
वीडियो में रश्मिका ने गरीब बच्चों के साथ कुछ ऐसा किया हैं जिसकी वजह से लोग अब उन्हे जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता हैं की रश्मिका एक रेस्ट्रोंट से बाहर निकलती हैं तो कुछ गरीब बच्चे उन्हे घेर लेते हैं और रश्मिका से पैसे मांगने लगते हैं।
इसपर रश्मिका बिना ध्यान दिए ही वहां से निकल जाती और जाते जाते मीडिया के सामने पोज देकर अपनी कार में बैठ जाती हैं।
इसके बाद गरीब बच्ची रश्मिका की कार के पास आकर बोलती हैं "दीदी आपकी पिक्चर हैं न पुष्पा"
एक और बच्ची रश्मिका के पास आकर बोलती हैं "दीदी कुछ पैसे दे दो खाना खाना हैं" लेकिन रश्मिका उन्हे पैसे नहीं देते हैं और वहां से निकल जाती हैं।
वहां पर खड़े लोगों को भी रश्मिका का यह बर्ताव पसंद नहीं आया और लोगों का कहना हैं की रश्मिका को उन गरीब बच्चों की मदद करनी चाहिए थी।
एक यूजर ने लिखा "कुछ पैसे ही दे देती तो क्या उनका कुछ चला जाता, दूसरे ने लिखा "बच्चे को खाने के लिए कुछ दे देती तो क्या हो जाता"
रश्मिका का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया वह आग की तरह इंटरनेट पर वायरल हो गया।
रश्मिका की इस हरकत को लेकर इंटरनेट पर उनके फैंस बेहद नाराज हैं और उन्हें बच्चो की मदद करने की सलाह दे रहे हैं।