नितिभा कौल सोशल मीडिाया पर खूब एक्टिव रहती हैं और दिन अपनी तस्वीरों और,
वीडियो के जरिए लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
इसी कड़ी में अब उन्होंने फिर से अपनी नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर ड्रॉप की हैं।
सामने आई इन लेटेस्ट तस्वीरों में नितिभा कौल मोनोकिनी पहने बेहद सिजलिंग अंदाज में दिखाई दे रही हैं।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस इस दौरान अपनी टोन्ड लॉन्ग लेग्स फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं।
बता दें कि नितिभा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं,
नितिभा का इंस्टा टूर किया जाए तो साफ है कि उन्हें खाने और वेकेशन मनाने का बेहद शौक हैं।
हर तस्वीर में नितिभा एक नए ही शानदार डेस्टिनेशन पर दिखाई देती हैं।
बिग बॉस के बाद नितिभा ने एक्टिंग में भले ही हाथ ना आजमाया हो लेकिन
वो फैशन के मामले में काफी एक्सपेरिमेंटल हैं।
बिग बॉस में नितिभा ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था
लेकिन वो गूगल गर्ल के नाम से देश भर में पॉप्युलर हो गई थीं,
दरअसल, नितिभा गूगल में नौकरी कर चुकी हैं।