Amazon Prime ने अपने प्लान में बढ़तोरी की हैं तो वही Netflix ने बहुत बड़ी खुशखबरी दी हैं, अब Netflix के प्लान 149 रुपए प्रति माह से शुरू हैं जो पहले 199Rs थे।
Netflix का बेसिक प्लान जिसकी कीमत 499 रुपए थी वो अब 199 रुपए कर दी गई हैं, इसके बाद Netflix का स्टैंडर्ड प्लान जो पहले 649Rs का था वो अब 499Rs हो गया हैं।
Netflix का प्रीमियम प्लान जो 799Rs का था उसको 649Rs कर दिया हैं, नई कीमत के बाद अब Netflix का बेसिक प्लान 149Rs से शुरू हैं यह प्लान मोबाइल और टैबलेट को सपोर्ट करता हैं।
Netflix का नया स्टैंडर्ड प्लान जो अब 499Rs हैं ये 2 डिवाइस को सपोर्ट करता हैं और इसमें 1080p के साथ मोबाइल, TV, कंप्यूटर, टैबलेट आदि में एक्सेस किया जा सकता हैं।
Netflix का प्रीमियम प्लान जो अब 649Rs का हैं उसमें 4K के साथ मोबाइल, कंप्यूटर, TV, टैबलेट तथा एक साथ चार डिवाइज ने एक्सेस किया जा सकता हैं।