रतन टाटा के साथ यह को लड़का दिख रहा हैं इसका नाम शांतनु नायडू हैं आखिर इसका रतन टाटा के साथ क्या रिश्ता हैं।
रतन टाटा वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है लोग सवाल कर रहे हैं की आखिर ये लड़का कौन हैं जो रतन टाटा के साथ केक काट रहा हैं।
28 दिसंबर को बिजनेस टायकून रतन टाटा ने अपना जन्मदिन मनाया।
रतन टाटा के 84 वें जन्मदिन पर उनके फैंस ने अलग अलग तरह से उन्हें बधाई दी, कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर टैग किया तो किसी ने उनके साथ वाली फोटो अपलोड की।
सोशल मीडिया पर रतन टाटा का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं, वीडियो में रतन टाटा एक कप केक काटते हुए दिख रहे हैं।
रतन टाटा के जन्मदिन सेलिब्रेशन में सिर्फ एक ही शख्स नजर आया, जिसे देखने के बाद लोग सवाल कर रहे हैं की ये लड़का कौन हैं?
रतन टाटा के साथ दिखाई देने वाले इस शख्स का नाम शांतनु नायडू हैं, बता दें की शांतनु नायडू रतन टाटा के पर्सनल सेक्रेटरी हैं।
रतन टाटा शांतनु नायडू से एक बार इंप्रेस हुए थे और फिर रतन टाटा ने खुद उन्हे फोन करके कहां की "आप जो करते हैं मैं उससे बहुत प्रभावित हूं, क्या मेरे असिस्टेंट बनोगे।"
शांतनु नायडू ने अपनी कामयाबी की कहानी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के एक पेज "ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे" पर लिखी थी, जिसके बाद वो चर्चा में आए थे।
शांतनु बताते हैं की 2014 में उनकी जिंदगी बदली, करीब 5 साल पहले उन्होंने एक कुत्ते को सड़क पर एक्सीडेंट में मरते देखा था, तो कुत्तों मरने से बचाने के लिए उन्होंने कुछ कदम उठाए।
शांतनु ने कुत्तों के लिए एक चमकदार कॉलर बनाया जिसे वाहन दूर से ही देख पाए और किसी भी कुत्ते का एक्सीडेंट न हो।
शांतनु नायडू की यह कहानी रतन टाटा तक पहुंची जिससे वो काफी प्रभावित हुए और उन्होंने खुद उन्हे फोन किया और कहा की मेरे असिस्टेंट बनोगे?