आजकल लोगों को फिल्मों से ज्यादा रुचि वेब सीरीज में आती हैं, इसका कारण यह है की वेब सीरीज में कहानी और सीन दिखाए जाते हैं।
पिछले 3 सालों में कई वेब सीरीज लॉन्च हुई लेकिन उनमें से कई वेब सीरीज लोगों के दिलों में घर कर गई।
हम आपको ऐसी वेब सीरीज के 5 बोल्ड सीन्स बताने वाले हैं जिसकी वजह से कई एक्ट्रेस पॉपुलर हो गईं।
कियारा आडवाणी ने Netflix पर लॉन्च हुई फिल्म "Lust Stories" में मास्टरबेशन सीन देकर सभी को चौंका दिया था।
इस सीन की खूब चर्चा हुई और इसी फिल्म के बार कियारा आडवाणी को एक नई पहचान मिली।
मशहूर वेब सीरीज "आश्रम" की कहानी लोगों को जमकर पसंद आई और साथ ही इसमें कुछ ऐसी सीन थे जिसकी वजह से ये वेब सीरीज चर्चा में आईं।
त्रिधा चौधरी ने आश्रम सीरीज में कई बोल्ड सीन्स दिए हैं, जिसकी वजह से उन्हें पहचान मिली साथ ही वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
आदिति पोहनकर को पहचान "आश्रम" सीरीज से मिली थी, इस सीरीज में उन्हें पम्मी पहलवान का रोल दिया गया था।
आदिति पोहनकर ने "she" वेब सीरीज में कई इंटीमेंट सीन दिए हैं जिसके बाद वो लोगों के बीच पॉपुलर हो गई थी।
"मिर्जापुर" वेब सीरीज लोगों को खूब पसंद आई थी क्योंकि उसकी कहानी बहुत जबरदस्त थी, लेकिन इस सीरीज में कई बोल्ड सीन्स भी हैं।
रसिका दुग्गल ने "मिर्जापुर" में पंकज त्रिपाठी और कुलभूषण खरबंदा के साथ कई बोल्ड सीन्स दिए थे जिसकी वजह से उन्हें कई वेब सीरीज और फिल्मों से भी ऑफर आने लगे।
कुब्रा सैत ने सबसे बड़ी सीरीज "सैक्रेड गेम्स" में ट्रांस महिला का किरदार निभाया था।
उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कई इंटीमेट सीन दिए थे, जिसकी वजह से वो खून चर्चा में रही।
अगर आपने इनमे से कोई सीरीज अब तक नहीं देखी तो आज ही देखिए।