दुनिया के कई देशों में बेहद ही पॉपुलर शो "शार्क टैंक" अब भारत में भी बुलंदियों की नई सीढ़ी चढ़ रहा हैं।
इस शो में स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने वाले इन्वेस्टमेंट की तलाश में आते हैं और अपना बिजनेस दुनिया तक पहुंचाते हैं।
यह शो के आने के बाद से ही यह चर्चा में बना हुआ हैं और लोगों को यह शो बेहद ज्यादा पसंद आ रहा हैं।
इस शो में 7 जज हैं जो खुद सक्सेफुल एंटरप्रेन्योर हैं जिनकी कंपनी का टर्न ओवर बिलियन डॉलर में हैं।
शो के जज की बात करें तो अशनीर ग्रोवर, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह, गजल अलघ, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल हैं।
ये सभी बेहद ही सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर हैं जिसकी वजह से इनका समय बेहद कीमती हैं और एक एपिसोड करने के लिए काफी मोटा पैसा चार्ज करते हैं।
DNA की खबर के अनुसार, Bharat Pay के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर एक एपिसोड का 10 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
एमक्योर फार्मास्यूटिकल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर एक एपिसोड का 8 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
ब्यूटी ब्रांड सुगर कॉस्मेटिक की फाउंडर विनीता सिंह एक एपिसोड के 5 लाख रुपए लेती हैं।
boAt के को-फाउंडर और CMO अमन गुप्ता एक एपिसोड के लिए 9 लाख रुपए लेते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, People Group के CEO अनुपम मित्तल शार्क टैंक के एक एपिसोड के लिए 7 लाख रुपए लेते हैं।
बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, mama earth की को-फाउंडर गजल अलघ एक एपिसोड के लिए 8 लाख रुपए चार्ज करती हैं।