Jio के इस प्लान में रोजाना आपको 1.5 GB डेटा साथ ही अनलिमिटेड कॉल भी देखने को मिल रही हैं, इसमें कई और सुविधाएं भी हैं आइए जानते हैं।
Jio ने इस प्लान की कीमत 2545 रुपए रखी हैं जिसकी वैधता आपको 365 दिनो की मिलेगी, Jio में इससे पहले ऐसा प्लान नहीं था।
2545 रुपए के Jio के इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1.5GB डेटा मिलेगा और साल भर में कुल 547.5 GB डेटा इस प्लान में दिया जाएगा।
इसके आलावा आपको Jio app तथा कई Jio प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन एक दम मुफ्त दिए जायेंगे। फिलहाल इस ऑफर को आप सिर्फ Jio के ऐप पर ही देख पाएंगे वेबसाइट पर भी इस अपडेट कर दिया जाएगा।
देखा जाए तो साल भर के प्लान में हमारे पैसों की बचत होती हैं साथ ही इसमें हमें सुविधाएं भी ज्यादा देखने को मिलती हैं।
Jio कंपनी समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए ऐसे ऑफर लाती रहती हैं, इससे पहले JioPhone ग्राहकों के लिए 2020 हैप्पी न्यू ईयर ऑफर भी आया था।