स्पाइडर मैन नो वे होम लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई हैं जिसके तुरंत बाद ही Docter Strange in the multiverse of madness के ट्रेलर को भी रिलीज कर दिया हुआ।
Dr. Strange की इस फिल्म के लिए दर्शक कई गुना excited हैं क्योंकि इस फिल्म से Dr. Strange खुद से लड़ते हुए दिख रहे हैं।
बताया ये जा रहा हैं की Docter Strange in the multiverse of madness में आयरन मैन भी नजर आएंगे - आगे पढ़िए
'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' कई मायनों में फैन्स के लिए खास होने वाली है।
इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में आयरन मैन भी नजर आएगा, लेकिन रॉबर्ट डाउनी जूनियर इस किरदार को नहीं निभाएंगे।
बताया ये जा रहा हैं की इस फिल्म में हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज आयरन मैन यानी टोनी स्टार्क के किरदार में नजर आएंगे।
वही टॉम क्रूज का आयरन मैन शूट भी लाल नहीं वल्कि सफेद होगा, हालांकि आयरन मैन का किरदार सबसे पहले टॉम क्रूज को ही ऑफर हुआ था।
लेकिन किसी वजह से बात नहीं बनी तो फिर रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने इस किरदार को निभाया।
कई लोगों के मन में अब सवाल या रहा हैं की आयरन मैन तो थानोस से लड़ते लड़ते मर गए थे, फिर कैसे आयरन मैन वापसी करेगा।
कई रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा हैं की आयरन मैन दूसरे यूनिवर्स का होगा, स्पाइडर मूवी में multiverse का कॉन्सेप्ट कनेक्ट कर दिया गया था।
इसलिए "Docter Strange in the multiverse of madness" में किसी दूसरी यूनिवर्स से आयरन मैन वापसी कर सकता हैं।
तीन अलग अलग स्पाइडर मैन देखने के बाद पर्दे पर आयरन मैन को देखना फैंस के लिए किसी सौगात से कम नहीं होने वाला।
https://www.techyseizer.in/wp-content/uploads/2021/12/Bitcoin-price-will-increase-by-100000-dollar-with-76-lakhs-rupees-and-ethereum-price-will-continue-increase-1.png