हम बात कर रहे हैं फेमस सिंगर माइली सायरस की पर्फार्मेंस वाली वीडियो की।
जिन्हें नए साल पर लोगों की तरफ से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। वायरल वीडियो में माइली वार्डरोब मालफंक्शन की शिकार हो जाती हैं।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर माइली का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
माइली NBC के नयू ईयर स्पेशल प्रोग्राम में परफॉर्म कर रही थी।
शो का नाम माइली के ही नाम पर था। शो का नाम ‘माइली न्यू ईयर ईव पार्टी’ था।
जिसमें माइली सायरस अपना गाना परफॉर्म कर रही थी। इसी बीच वो वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो जाती हैं।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि माइली पहले सिल्वर कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहतरीन लुक देती हुई नज़र आती हैं।
अपने इस लुक में माइली काफी हॉट और सुंदर लग रही होती हैं। वहीं फैन्स भी उनका गाना सुन कर काफी ज्यदा खुश नज़र आ रहे होते हैं।
वहीं पर्फार्मेंस के बीच में माइली सायरस वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो जाती हैं।
वो एक हाथ से अपनी ड्रेस को संभालती हैं और बैक स्टेज की ओर बढ़ जाती हैं,
वहीं उनके सपोर्टिव सिंगर्स गाने को पूरा कर रहे होते हैं।
कुछ ही सेकेंड्स में माइली फ्रंट स्टेज पर वापस लौट आती हैं और फिर से परफॉर्मेंस देने लगती हैं।
वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने के बावजूद माइली ने सिचुएशन को इस तरह संभाला कि लोग उनके दीवाने हो गए।
वहीं शो में आए उनके फैन्स उनके गाने को काफी ज्यादा इंज्वाय कर रहे थे।
आपको बता दें कि वार्डरोब मालफंक्शन के बाद माइली सायरल बैक स्टेज पर जाती हैं
और वहां से रेड ब्लेज़र पहन कर वापस आ जाती हैं। लोगों का मानना है कि माइली प्रॉमिसिंग परफॉर्मर हैं, जो अपने प्रॉमिस से पीछे नहीं हटती।