मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर हाल ही में एक नन्हा मेहमान आया है।
पहली बार मां बनी भारती सिंह अपने बेटे की हर एक अपडेट यूट्यूब पर वी लॉग के ज़रिए दे रही हैं।
अब उन्होंने उस वजह का खुलासा किया है जिसको कारण वो अपने बेटे का चेहरा फैंस को नहीं दिखा पा रही हैं।
भारती सिंह ने हाल ही में जारी किए अपने वीडियों में कहा, "उम्मीद है कि अपने वीलॉग में आप सभी को गोला (भारती और हर्ष के बेटे का निक नेम) दिखा दूं।
क्योंकि मैं भी चाहती हूं कि मैं गोला दिखाऊं आप लोगों को।
लेकिन हमारी मम्मियां कहती हैं कि अभी 40 दिन तक बच्चा नहीं दिखाना, तो कभी कभी बड़ों की बात मान लेनी चाहिए।
मेरा बस चलता तो पैदा होते वक्त ही दिखा देती।
भारती सिंह की इन बातों से साफ है कि फिलहाल फैंस को उनके बेटे की झलक देखने को नहीं मिलेगी।
अभी कुछ दिन और इंतज़ार करना पड़ेगा, बता दें कि 3 अप्रैल को भारती सिंह मां बनी हैं।
ऐसे में अगर उनकी बातों पर गौर करें तो 13 मई के बाद फैंस को 'गोला' की पहली झलक देखने को मिल सकती है।
बेटे के पैदा होने के कुछ दिनों बाद ही भारती काम पर लौट गई थीं।
इसको लेकर भारती की सोशल मीडिया पर आलोचन हुई, जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया था।
दरअसल भारती सिंह को हुनरबाज के सेट पर देखा गया था।
वो पति हर्ष के साथ इस शो को होस्ट करती हैं, इन्हीं तस्वीरों पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
भारती सिंह ने कहा था, "हमे सभी से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिला है।
बहुत से लोग इस बात की तारीफ कर रहे हैं कि वह बहुत स्ट्रॉन्ग हैं और काम पर वापस आ गई हैं."
उन्होंने बताया था कि कई लोग उनकी आलोचना करते हुए कहते हैं कि अरे बच्चा छोड़ कर आ गई, इतनी भी क्या जल्दी थी।
हमेशा कुछ लोग आपको सपोर्ट करते हैं और कुछ आलोचना करते हैं, इसलिए आपको सिर्फ पॉजिटिव कमेंट पर ध्यान देना चाहिए।