BSNL ने यह प्लान उनके लिए लॉन्च किया हैं जिन्हे महीने का बार बार रिचार्ज करवाना अच्छा नहीं लगता और महीने का प्लान लेने से एक साल में आपके पैसे ज्यादा लगते हैं।
इसलिए BSNL उनके लिए यह प्लान लाया हैं जो सालभर का रिचार्ज करवाते हैं उनको अब बहुत अच्छे प्लान मिलने वाले हैं। सालभर का रिचार्ज एक बार में करने से पैसा की बचत होती हैं।
वही अगर आप हर महीने का प्लान लेने तो 199 से शुरू होगा लेकिन सालभर का प्लान लेने से आपको अच्छा फायदा होता हैं।
BSNL के इस प्लान की वैधता 365 दिन की हैं साथ ही इसमें रोजाना 2GB इंटरनेट और एक दिन का डेटा पैक खतम होने के बाद 40Kb की स्पीड मिलती हैं।
इस प्लान में यूजर्स को कुल 600GB डेटा मिलेगा, रोजाना के 100 SMS और साथ ही अनलिमिटेड कॉल और PRBT+LOKDHUN+EROS का सब्सक्रिप्शन भी मिलता हैं।