हालंकि BSNL को अब ज्यादा लोग इस्तेमाल नहीं करते लेकिन अब BSNL भी मैदान में उतर गया हैं और 84 दिनों वाला बहुत सी सस्ता प्लान लॉन्च किया हैं - आगे पढ़िए
BSNL का यह प्लान 399 रुपए में आता हैं जो 80 दिनों की वैधता के साथ आता हैं, इसके साथ 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल।
BSNL 84 Days plan
BSNL के इस प्लान में रोजाना 100 SMS और 80 Kbps का इंटरनेट मिलता हैं इसके साथ फ्लैगशिप ट्यून्स आदि का सपोर्ट भी इसी प्लान में दिया जाता हैं।
Jio प्लान की कीमतें बढ़ने के बाद अब 200 से 600Rs में 84 दिन के लिए कोई प्लान नहीं हैं, 84 दिन का प्लान सीधे 666 रुपए में पड़ता हैं।
Jio 84 days Plan
666 रुपए के रिचार्ज में रोजाना 1.5 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलता हैं इसी में 719 रुपए वाले प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता हैं और OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलता हैं।
Airtel के 84 दिन वाला प्लान 455 रुपए का हैं जिसमे कुल 6GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 900 SMS मिलते हैं।
Airtel 84 days Plan
इसके आलावा प्लान में अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन और Airtel थैंक्स ऐप का हुई फायदा मिलता हैं, एयरटेल के पास 84 दिनों में कुछ और प्लान भी हैं आइए समझते हैं।
84 दिन के लिए 719Rs में 1.5GB/day और 839 रुपए में 2GB/day मिलता हैं जो 84 दिनों तक वैध रहता हैं।
VI में 84 दिन वाला प्लान 459Rs में आता हैं जिसमे कुल 6GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल साथ ही 1000 SMS मिलते हैं।
VI 84 Days Plan
719 Rs का भी प्लान हैं जो 84 दिन के लिए आता हैं जिसमे 1.5GB/day और 839 रुपए में रोजाना 2GB डेटा मिलता हैं।
अगर आपको ऐसी ही शानदार जानकारी पढ़ना हैं तो आप नीचे लिंक पर क्लिक कीजिए।