प्रतीक सहजपाल भले ही ‘बिग बॉस 15’ की ट्रॉफी ना जीत पाएं हों लेकिन उन्होंने लाखों लोगों का दिल जरूर जीत लिया है।
इनमें गौहर खान, काव्या पंजाबी और बिपाशा बसु सहित अन्य हैं। लोगों से जितना प्यार प्रतीक को मिल रहा है उससे वह बेहद खुश हैं।
अब सलमान खान की ओर से उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट मिला है जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, उन्होंने सलमान का शुक्रिया भी किया है।
प्रतीक ने सलमान खान के साथ एक फोटो पोस्ट की, सलमान ने ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक जींस पहनी हुई है।
जबकि प्रतीक व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक पैंट मैचिंग किए हैं, यह बिग बॉस के बाद हुए पार्टी की फोटो है। प्रतीक ने बताया कि सलमान ने उन्हें टी-शर्ट गिफ्ट की।
उन्होंने लिखा- ‘आपका शुक्रिया इतना प्यार और सपोर्ट के लिए और टीशर्ट के लिए भाई। मुझे उम्मीद है आपको मुझ पर गर्व होगा, आपका भरोसा पाना सपने के सच होने जैसा है।‘
प्रतीक ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि बॉडी बनाना तो ठीक है लेकिन दूसरी चीजों पर फोकस करना जरूरी है, भाई ने एक बहुत जरूरी चीज का जिक्र किया।