दरअसल भूमि पेडनेकर ने रेड ब्रलेट में तस्वीरें शेयर की हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
तस्वीर में भूमि ने रेड ब्रलेट पहनी हुई है जिसके ऊपर उन्होंने एक शर्ट डाली हुई है.
इन तस्वीरों को एक्ट्रेस ने कंपाइल कर के डाली है. उन्होंने कैप्शन डाला है 'बर्थडे मंथ'.
आपको बता दें भूमि पेडनेकर का जन्मदिन इसी महीने की 18 तारीख को है.
आपको बता दें भूमि 18 जुलाई 1989 में पैदा हुईं थीं. एक्टप की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
भूमि की इन तस्वीरों को लोग खूब सराह रहे हैं. कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है तो उनकी फीगर की.
एक यूजर कमेंट करता हुए लिखता है आप धर्ती की सबसे खूबरत परी हैं. आप बेहद क्यूट लग रही हैं.
वहीं दूसरा शख्स कमेंट करता है- आप बेहद ऑवसम हैं और खूबसूरत हैं.
आपको बता दें भूमि ने 'दम लगा के हाईशा' से अपने बॉलिवुड करियर की शुरूआत की थी.
इस फिल्म में उन्होंने एक मोटी दुल्हन का रोल किया था. उनके इस रोल को काफी सराहना मिली थी.
जिसके बाद उन्हें बेस्ट डेब्यू के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया था.
इस फिल्म के बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की जैसे टॉयलेट एक प्रेम कथा,
शुभ मंगल सावधान, बाला और पति पत्नि और वोह.