सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बी प्राक के घर से एक दुखद खबर सामने आई है.
दरअसल सिंगर दूसरी बार पिता बने थे, लेकिन पैदा होते ही उनकी बच्ची ने दम तोड़ दिया. बी प्राक और और उनकी पत्नी मीरा
बच्चे को लेकर काफी उत्सुक थे. इस जानकारी को सिंगर ने अपन सोशल मीडिया पर साझा कर फैंस को इस बात की सूचना दी है.
बी प्राक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "बहुत दुख के साथ हम लोग यह ऐलान कर रहे हैं कि पैदा होने के दौरान हमारी बच्चे गुजर गई है.
एक माता पिता के तौर पर हम बेहद मुशकिल वक्त से गुजर रहे हैं. हम सभी डॉक्टर्स और स्टाफ को उनके
एफोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करते हैं. हम इस हादसे से काफी टूट चुके हैं.
हम आपसे गुजारिश करेंगे कि ऐसे वक्त में हमें प्राइवेसी दें.
बी प्राक की शादी साल 2019 में चंड़ीगढ़ में हुई. मीरा और प्राक 2020 में माता पिता बने.
आपको बता दें बी प्राक के गाने खासा पसंद किए जाते हैं. उनका गाना तेरी मिट्टी काफी फेमस हुआ था.
हालही उन्होंने 'ईश्क नहीं करते' गाना किया है. यह सॉन्ग बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के जन्मदिन पर
लॉन्च किया गया था. गाने को जानी और बी प्राक ने मिलकर कंपोज किया है.